शादी से कुछ घंटे पहले मंगेतर ने दुल्हन के घर जाकर उसे मार डाला, पैसों की वजह से ले ली जान
Gujarat Bhavnagar News: पुलिस अधिकारियों के मुताबिक दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ी कि आरोपी ने अपनी मंगेतर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी मंगेतर की तलाश शुरू कर दी है.

गुजरात के भावनगर में शनिवार, 15 नवंबर को शादी से महज कुछ घंटे पहले दुल्हन की हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप दुल्हन के मंगेतर पर है. आरोपी हत्या के बाद मौके से फरार हो गया. घटना से पहले दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. आखिरकार बहस इतनी बढ़ी कि आरोपी ने अपनी मंगेतर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी मंगेतर की तलाश शुरू कर दी है.
आरोपी ने लगातार किए थे कई वारइंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना भावनगर में प्रभुदास तालाब के पास की है. यहां की रहने वाली सोनी हिम्मत राठौड़ (22) की शनिवार को शादी होनी थी. लेकिन शादी वाले दिन अल सुबह सोनी का मंगेतर साजन खगना बरैया उसके घर आया. दोनों के बीच किसी मुद्दे पर बहस होने लगी. कुछ देर में बहस, हाथापाई में बदल गई. इसी बीच, साजन ने कथित तौर पर एक लोहे के पाइप से सोनी पर लगातार कई वार किए.
पुलिस ने क्या बताया?भावनगर सिटी डिवीजन पुलिस के DSP आर. आर. सिंघल ने बताया कि एकाएक कई वार से सोनी के सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं. इसके चलते मौके पर ही उसकी मौत हो गई. हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. इसी बीच, शोर-शराबा सुनकर परिवार के बाकी लोग जाग गए. जब वे उसके कमरे में पहुंचे तो सोनी को मृत पाया.
इस बात पर हो रही थी बहसDSP ने बताया कि सोनी और साजन पिछले डेढ़ वर्ष से साथ रह रहे थे. परिवार को उनका साथ रहना पसंद नहीं था. लेकिन दोनों की मर्जी की वजह से दोनों परिवार उनकी शादी के लिए तैयार हो गए. शादी के लिए सोनी भी अपने मायके आ गई थी. शादी वाले दिन की सुबह जब साजन उसके घर पहुंचा तो दोनों के बीच पैसे को लेकर झगड़ा हुआ. इसी के चलते साजन ने उस पर हमला कर दिया और उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने बताया कि सोनी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. गंगाजलिया थाने की पुलिस ने साजन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल वह फरार है. लोकल थाना पुलिस और लोकल क्राइम ब्रांच उसकी तलाश में जुटी है. DSP सिंघल ने बताया कि साजन पर हत्या के प्रयास, लूटपाट और मारपीट समेत कई अन्य अपराधों के मामले दर्ज हैं.
वीडियो: दुल्हन के घरवालो ने बैंड के पैसे नहीं दिए तो दूल्हा शादी ही छोड़कर चला गया


