The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Gujarat Bhavnagar: Bride Murder Hours Before Wedding, Accused Fiance Absconding

शादी से कुछ घंटे पहले मंगेतर ने दुल्हन के घर जाकर उसे मार डाला, पैसों की वजह से ले ली जान

Gujarat Bhavnagar News: पुलिस अधिकारियों के मुताबिक दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ी कि आरोपी ने अपनी मंगेतर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी मंगेतर की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement
Gujarat Bhavnagar: Bride Murder Hours Before Wedding, Accused Fiance Absconding
आरोपी की तलाश में जुटी है पुलिस. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
pic
रिदम कुमार
16 नवंबर 2025 (Updated: 16 नवंबर 2025, 02:25 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गुजरात के भावनगर में शनिवार, 15 नवंबर को शादी से महज कुछ घंटे पहले दुल्हन की हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप दुल्हन के मंगेतर पर है. आरोपी हत्या के बाद मौके से फरार हो गया. घटना से पहले दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. आखिरकार बहस इतनी बढ़ी कि आरोपी ने अपनी मंगेतर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी मंगेतर की तलाश शुरू कर दी है.

आरोपी ने लगातार किए थे कई वार

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना भावनगर में प्रभुदास तालाब के पास की है. यहां की रहने वाली सोनी हिम्मत राठौड़ (22) की शनिवार को शादी होनी थी. लेकिन शादी वाले दिन अल सुबह सोनी का मंगेतर साजन खगना बरैया उसके घर आया. दोनों के बीच किसी मुद्दे पर बहस होने लगी. कुछ देर में बहस, हाथापाई में बदल गई. इसी बीच, साजन ने कथित तौर पर एक लोहे के पाइप से सोनी पर लगातार कई वार किए.

पुलिस ने क्या बताया?

भावनगर सिटी डिवीजन पुलिस के DSP आर. आर. सिंघल ने बताया कि एकाएक कई वार से सोनी के सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं. इसके चलते मौके पर ही उसकी मौत हो गई. हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. इसी बीच, शोर-शराबा सुनकर परिवार के बाकी लोग जाग गए. जब वे उसके कमरे में पहुंचे तो सोनी को मृत पाया.

इस बात पर हो रही थी बहस

DSP ने बताया कि सोनी और साजन पिछले डेढ़ वर्ष से साथ रह रहे थे. परिवार को उनका साथ रहना पसंद नहीं था. लेकिन दोनों की मर्जी की वजह से दोनों परिवार उनकी शादी के लिए तैयार हो गए. शादी के लिए सोनी भी अपने मायके आ गई थी. शादी वाले दिन की सुबह जब साजन उसके घर पहुंचा तो दोनों के बीच पैसे को लेकर झगड़ा हुआ. इसी के चलते साजन ने उस पर हमला कर दिया और उसकी मौत हो गई.

पुलिस ने बताया कि सोनी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. गंगाजलिया थाने की पुलिस ने साजन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल वह फरार है. लोकल थाना पुलिस और लोकल क्राइम ब्रांच उसकी तलाश में जुटी है. DSP सिंघल ने बताया कि साजन पर हत्या के प्रयास, लूटपाट और मारपीट समेत कई अन्य अपराधों के मामले दर्ज हैं.

वीडियो: दुल्हन के घरवालो ने बैंड के पैसे नहीं दिए तो दूल्हा शादी ही छोड़कर चला गया

Advertisement

Advertisement

()