जन्म के बाद बीमार बड़ी बच्ची को गलत तरीके से इंजेक्शन लगाया, अब हाथ काटना पड़ेगा
5 अक्टूबर को बच्ची का जन्म हुआ था. बाद में उसकी तबीयत खराब हुई तो 9 अक्टबूर को परिवार उसे दादरी के एक नर्सिंग होम में इलाज कराने के लिए ले गया. आरोप है कि इलाज के दौरान बच्ची को गलत तरीके से हाथ में इंजेक्शन लगाया गया.

ग्रेटर नोएडा में डॉक्टर की लापरवाही की वजह से एक नवजात बच्ची का हाथ काटने की नौबत आ गई. आरोप है कि उसे गलत तरीके से इंजेक्शन लगा दिया गया. इससे बच्ची के हाथ में इंफेक्शन फैल गया. हालत ये हो गई है कि अगर बच्ची का हाथ नहीं काटा गया तो संक्रमण उसके पूरे शरीर में फैलेगा जिससे उसकी मौत भी हो सकती है. यानी बच्ची की जान बचाने के लिए माता-पिता को उसका हाथ कटवाना ही होगा.
इंडिया टुडे से जुड़े अरुण त्यागी की रिपोर्ट के मुताबिक, 5 अक्टूबर को चिटहैरा गांव के निवासी शिवम भाटी की पत्नी ने बेटी को जन्म दिया था. बाद में उसकी तबीयत खराब हुई तो 9 अक्टबूर को परिवार उसे दादरी के एक नर्सिंग होम में इलाज कराने के लिए ले गया. आरोप है कि इलाज के दौरान बच्ची को गलत तरीके से हाथ में इंजेक्शन लगाया गया. इसकी वजह से बच्ची के हाथ में सूजन होने लगी और वो नीला पड़ने लगा.
परिजनों का आरोप है कि जब उन्होंने इसकी शिकायत की, तो डॉक्टरों ने कुछ खास प्रतिक्रिया नहीं दी. उधर बच्ची की हालत गंभीर हो चुकी थी. परिजनों ने आरोप लगाया,
‘बच्ची की हालत खराब होने पर उसके हाथ में पट्टी बांध दी गई. और दूसरे हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया. जिसके बाद वहां से भी नवजात को दूसरे हॉस्पिटल ले जाना पड़ा. बच्ची के हाथ में इंफेक्शन फैल चुका है, जिसकी वजह से हाथ गलने की नौबत पर आ गया है. यहां तक की अब हाथ भी काटना पड़ सकता है.’
पीड़ित परिवार ने नर्सिंग होम के खिलाफ थाना दादरी में FIR दर्ज कराई है. मामले का संज्ञान लेते हुए दादरी के थाना प्रभारी ने गौतमबुद्धनगर के मुख्य चिकित्साधिकारी (CMO) को जांच के लिए निवेदन पत्र भेज दिया है.
यह भी पढ़ें: नोएडा में Uber ड्राइवर की बेहूदगी, यू-टर्न पर महिलाओं से उलझा, गाली दी, मारने को रॉड निकाल ली
थाना प्रभारी ने बताया,
‘ग्राम चिटहैरा के रहने वाले शिवम भाटी पुत्र बालेश्वर भाटी ने अपनी नवजात बच्ची के इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप एक नर्सिंग होम के डॉक्टरों पर लगाया है. साथ ही उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की है.'
थाना प्रभारी के मुताबिक पुलिस ने सीएमओ को एक जांच समिति गठित कर पूरे प्रकरण की जांच करने के लिए निवेदन किया है ताकि पुलिस अपनी कार्रवाई कर सके.
वीडियो: विराट कोहली ने दो जीरो के बाद ऐसा क्या इशारा कर दिया, जो सोशल मीडिया पर हंगामा मचा है?