The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Gorakhpur student murder in instagram status vivad friends pledge to revenge

यूपी में हत्या पर 'इंस्टा-इंस्टा' खेल रहे छात्र, दोस्त की मौत के बाद साथी लगा रहे बदले का स्टेटस

सुधीर की मौत से आहत उसके दोस्त सोशल मीडिया पर खुलेआम बदला लेने की बात कर रहे हैं. ‘सोनिया रघुवंशी 367’ नाम के अकाउंट के पोस्ट पर राजू रावण किंग ने लिखा, 'तुम्हारा बदला हर हाल में लिया जाएगा, रोकने वाले रोक लेना.'

Advertisement
sudhir vinay raju ravan king instagram status
गोरखुपुर के कोऑपरेटिव इंटर कॉलेज के छात्र सुधीर की इंस्टा स्टेटस विवाद में हत्या कर दी गई. (इंडिया टुडे)
pic
आनंद कुमार
30 दिसंबर 2025 (Updated: 30 दिसंबर 2025, 11:22 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में इंस्टाग्राम स्टेटस को लेकर हुए विवाद में 11वीं के एक स्टूडेंट की हत्या कर दी गई. हिस्ट्रीशीटर विनय और उसके साथियों ने कथित तौर पर सुधीर नाम के छात्र को गोली मार दी. मृतक कोऑपरेटिव इंटर कॉलेज का छात्र था. उसकी हत्या के बाद उसके दोस्त 'राजू रावण किंग' और दूसरे साथियों ने इंस्टाग्राम पर ‘मौत का बदला लेंगे’ जैसे भड़काऊ स्टेटस लगाने शुरू कर दिए हैं.

इंस्टाग्राम पर बदले की खुली चुनौती

सुधीर की मौत से आहत उसके दोस्त सोशल मीडिया पर खुलेआम बदला लेने की बात कर रहे हैं. ‘सोनिया रघुवंशी 367’ नाम के अकाउंट के पोस्ट पर राजू रावण किंग ने लिखा, 'तुम्हारा बदला हर हाल में लिया जाएगा, रोकने वाले रोक लेना.' इसके बाद उसने गाली का प्रयोग किया है. इस पोस्ट को 'आलोक के के 09xx' नाम के एक अकाउंट से शेयर किया गया है. वहीं ‘मिस्टर अनिकेत जाटव 302’ नाम के एक अकाउंट से लिखा गया है , 'समझौते नहीं होंगे.'

sudhir gorakhpur
सुधीर के दोस्तों ने उसका बदला लेने वाले इंस्टा स्टेटस लगाए हैं. (इंडिया टुडे)

इंडिया टुडे से जुड़े गजेंद्र त्रिपाठी की रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश पुलिस स्टेटस लगाने वालों की मॉनिटरिंग कर रही है और उनके परिवारों से संपर्क साधने में जुटी है, ताकि किसी और हिंसक घटना को रोका जा सके. 

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, SP नॉर्थ ज्ञानेंद्र प्रसाद ने बताया, 

आरोपी के परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. 2 लोग हमारी कस्टडी में है. इसके साथ ही मुख्य आरोपी को हथियार उपलब्ध कराने वाले की भी पहचान हो गई है. कुछ स्टेटस भी पुलिस की जानकारी में आए हैं. उनको मॉनीटर किया जा रहा है. गांव में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति खराब न हो इसके लिए पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है.

क्यों हुई सुधीर की हत्या?

सुधीर भोला जाटव के नाम से अपना इंस्टाग्राम अकाउंट चलाता था. पुलिस की शुरुआती जांच में मोबाइल पर लगाए गए एक इंस्टाग्राम स्टेटस का विवाद सामने आया है. इसको लेकर पुलिस जांच में जुटी है. सुधीर ने स्टेटस लगाया था, 'जीजा के दम पर कूदते हो, घर में घुसकर मारेंगे.' 

दोस्त को बाइक सिखाते वक्त हत्या

घटना के दिन सुधीर स्कूल कैंपस में एक दोस्त को बाइक सिखा रहा था. तभी हिस्ट्रीशीटर विनय, रोशन और ऋषभ के साथ पहुंचा. विनय ने सुधीर पर गोली चलाई, लेकिन निशाना चूक गया. इसके बाद रोशन और ऋषभ ने सुधीर को दबोच लिया और विनय ने उसके सीने में गोली मार दी. हत्या की प्लानिंग विनय ने पहले से ही कर रखी थी. उसने हत्या से पहले अपने परिवार को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया था.

सुधीर की हत्या के बाद लोगों ने सड़क जाम करके तोड़फोड़ की और आरोपी के घर को भी नुकसान पहुंचाया. मृतक सुधीर की मां राजकुमारी देवी ने SDM को पत्र सौंपकर आरोपी की संपत्ति जब्त करने की मांग की है. साथ में अपने परिवार के लिए सरकारी नौकरी, 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद और 1 एकड़ जमीन की मांग की है.

वीडियो: गोरखपुर: 11वीं के स्टूडेंट को गोली मारी, एसएसपी के पैरों में गिरकर मां ने क्या मांग कर दी?

Advertisement

Advertisement

()