The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Gorakhpur I love Muhammad Controversial banner up police

'हम सब्र में है, कब्र में नहीं,' गोरखपुर में लगे 'आई लव मुहम्मद' वाले पोस्टर पर विवाद

जैसे ही यह बैनर नजर में आया, स्थानीय लोगों ने आपत्ति जताई और बैनर फाड़ दिया. पोस्टर के बीच में ‘I Love Muhammad’ लिखा है और उसके ठीक दाहिनी तरफ कुछ लाइनें लिखी हुई हैं.

Advertisement
Controversial banner of 'I love Muhammad
इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर घूम रहा है. (फोटो: X)
pic
अर्पित कटियार
8 अक्तूबर 2025 (Published: 01:31 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश में ‘आई लव मुहम्मद’ पोस्टर पर विवाद जारी है. इस बीच, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर (Gorakhpur) से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां लगेे ‘I Love Muhammad’ पोस्टर के कोने पर कुछ लाइनें लिखी हैं, जिसने विवाद खड़ा कर दिया है. पोस्टर पर लिखा है- "हिसाब में रहो साहब...हम सब्र में है, कब्र में नहीं."

आजतक से जुड़े गजेंद्र त्रिपाठी की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला गोरखपुर के चिलवाताल थाना क्षेत्र के घोसी पूर्व मोहल्ले का है. यह बैनर दुकान के शटर के ठीक ऊपर लगाया गया है. जिसके बीच में ‘I Love Muhammad’ और उसके ठीक दाहिनी तरफ किनारे पर लाइनें लिखी हुई हैं. मंगलवार, 7 अक्टूबर को यह बैनर नजर में आया, जिसे लेकर स्थानीय लोगों ने आपत्ति जताई और बैनर फाड़ दिया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर घूम रहा है.

जब इसकी सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस भी मौके पर पहुंची. बैनर को फिलहाल उतार लिया गया है. पुलिस पोस्टर लगाने वालों की तलाश कर रही है. 

कहां से शुरू हुआ था विवाद?

'I Love Muhammad' को लेकर पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक विवाद हुआ. ये मामला 5 सितंबर के दिन सामने आया था. कानपुर के रावतपुर में बारावफात जुलूस निकाला जा रहा था. जिस रास्ते पर जुलूस निकाला जा रहा था, उसी रास्ते पर एक जगह 'I Love Muhammad' का साइन बोर्ड लगा दिया गया. इसको लेकर हिंदू पक्ष के कुछ लोगों ने विरोध किया और आरोप लगाया कि यहां ‘नई परंपरा’ शुरू की जा रही है. कानपुर में ये बवाल बढ़ता, उससे पहले पुलिस सक्रिय हो गई.

ये भी पढ़ें: 'I Love Muhammad' विवाद की पूरी कहानी, कानपुर की 'नई परंपरा' देशभर में कैसे फैली?

कानपुर से होता हुआ यह विवाद देश के अलग-अलग हिस्सों में पहुंचा. उत्तर प्रदेश के उन्नाव, बरेली, कौशांबी, लखनऊ, महाराजगंज जैसे जिलों में 'I Love Muhammad' के पोस्टर के साथ रैलियां निकाली जाने लगीं. उत्तराखंड के काशीपुर, तेलंगाना के हैदराबाद और महाराष्ट्र के नागपुर समेत देश के कई शहरों में भी 'I Love Muhammad' के समर्थन में मुस्लिम समाज सड़कों पर उतर आया. जगह-जगह जुलूस निकाले गए. इस दौरान कई जगह पुलिस और मुस्लिम समाज का आमना-सामना भी हुआ है.

वीडियो: 'आई लव मुहम्मद' पर हंगामा, किसके इशारे पर बरेली में हुआ बवाल?

Advertisement

Advertisement

()