The Lallantop
Advertisement

'दिल्ली के लोगों ने मुझे फंसा दिया...', रान्या राव ने अधिकारियों पर मारपीट का आरोप लगाया

Ranya Rao Gold Smuggling Case: रान्या ने राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) के ADG को लेटर लिखा है. लेटर में रान्या ने DRI के अधिकारियों पर थप्पड़ मारने का आरोप लगाए हैं.

Advertisement
gold smuggling actress ranya rao alleges assault by dri officer
रान्या राव ने DRI के अधिकारियों पर मारपीट कर दबाव डालने का आरोप लगाया है. (तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
15 मार्च 2025 (Updated: 15 मार्च 2025, 08:15 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गोल्ड स्मगलिंग के मामले में गिरफ्तार एक्ट्रेस रान्या राव ने राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) के अधिकारियों पर मारपीट कर दबाव डालने का आरोप लगाया है. एक्ट्रेस रान्या ने DRI के ADG को लेटर लिखते हुए खुद को निर्दोष बताया है. चिट्ठी में उन्होंने आरोप लगाया है कि पूछताछ के दौरान उन्हें थप्पड़ मारे गए. खाना नहीं दिया गया. इसके अलावा उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उन्हें सादे पन्नों पर दस्तखत करने के लिए मजबूर किया गया. वहीं रान्या के पिता DGP रामचंद्र राव को अनिवार्य छुट्टी पर भेज दिया गया है.

इंडिया टुडे से जुड़े सगाय राज की रिपोर्ट के मुताबिक रान्या ने DRI के ADG को लेटर लिखा है. लेटर में रान्या ने DRI के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि हिरासत के दौरान उन्हें 10-15 बार थप्पड़ मारे गए. इसके बाद दबाव बनाकर 50 से 60 टाइप किए गए पन्नों और 40 खाली पन्नों पर जबरन सिग्नेचर कराए गए.

लेटर में रान्या ने कहा कि जब उन्हें हिरासत में लिया गया, तब से लेकर अदालत में पेश किए जाने तक उनके साथ मारपीट की गई. जिन अधिकारियों ने उनसे मारपीट की, वे उन्हें पहचान सकती हैं. उन्होंने दावा किया कि शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर कई दस्तावेजों पर सिग्नेचर कराया गया. हिरासत के दौरान उन्हें जानबूझकर सोने और खाने नहीं दिया गया. इसके अलावा उनके पिता की पहचान उजागर करने की धमकी दी गई. जिनका इस केस से कोई लेना-देना नहीं है.

रान्या ने कहा कि उनके पास से कोई सोना बरामद नहीं हुआ है. उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली के कुछ लोगों ने खुद को अधिकारी बताकर उन्हें झूठे मामले में फंसा दिया. ताकि असली संदिग्धों को बचाया जा सके.

रिपोर्ट के मुताबिक बीती 7 मार्च को DRI के आधिकारिक बयान में रान्या ने तस्करी की बात कबूल की थी. इस दौरान उन्होंने कहा था कि उनके पास से 17 सोने की छड़ें बरामद की गई हैं. वहीं 10 मार्च को कोर्ट में पेशी के दौरान उन्होंने अपना बयान बदलते हुए कहा कि DRI अधिकारी उनके साथ गलत व्यवहार कर रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक 10 मार्च को अदालत में पेशी के दौरान रान्या रो पड़ी थीं. उन्होंने आरोप लगाया कि जब भी वे DRI अधिकारियों के सवालों का जवाब देना बंद कर देतीं. तो वे उनके साथ गाली-गलौज करते थे. हालांकि उस दौरान उन्होंने मारपीट की कोई बात नहीं कही थी.

वहीं गिरफ्तारी के कुछ दिनों बाद रान्या की एक तस्वीर वायरल हुई थी. इसमें वह तनाव में दिख रही थीं. उनकी आंखों के नीचे काले धब्बे नजर आ रहे थे. तीन दिनों की DRI हिरासत के बाद रान्या को 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

वीडियो: रान्या की गिरफ्तारी के बाद सामने आई ये जानकारी, तस्करी में इतने पैसे मिलते थे

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement