The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Goa Stampede at Sree Lairai Devi temple Pramod Sawant Vishwajit Rane reaction

गोवा: लैराई देवी मंदिर में मची भगदड़, 7 लोगों की मौत, 30 से ज्यादा घायल

Goa temple Stampede: गोवा के शिरगांव में श्री लैराई 'जात्रा' के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया, जहां भगदड़ मचने से 7 लोगों की मौत हो गई. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने स्थिति का जायजा लेने के लिए उत्तरी गोवा ज़िला अस्पताल का दौरा किया. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने कहा कि कम से कम 30 लोग घायल हुए हैं.

Advertisement
Goa temple Stampede
पीड़ितों से मुलाक़ात करने गोवा के मुख्यमंत्री अस्पताल पहुंचे. (फ़ोटो - इंडिया टुडे)
pic
हरीश
3 मई 2025 (Updated: 3 मई 2025, 09:45 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गोवा के श्री लैराई देवी मंदिर में मची भगदड़ में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई. जबकि 30 से ज़्यादा लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए गोवा मेडिकल कॉलेज (GMC) और मापुसा के उत्तरी गोवा ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने PTI को बताया कि घटना शिरगाओ गांव में लैराई देवी मंदिर में 3 मई को तड़के घटी. उन्होंने बताया कि गोवा, महाराष्ट्र और कर्नाटक से हज़ारों श्रद्धालु उत्सव के लिए मंदिर में इकट्ठा हुए थे. उन्होंने कहा कि भगदड़ के वास्तविक कारण का पता जांच के बाद चल पाएगा.

घटना के बाद गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने स्थिति का जायजा लेने के लिए उत्तरी गोवा ज़िला अस्पताल का दौरा किया. उन्होंने इससे पहले बिचोलिम अस्पताल का भी दौरा किया था. मुख्यमंत्री ने X पर एक पोस्ट कर अपनी संवेदना जताई. बताया कि वो व्यक्तिगत रूप से स्थिति पर नज़र रख रहे हैं.

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने कहा कि कम से कम 30 लोग घायल हुए हैं. इनमें से आठ की हालत गंभीर है और दो को बम्बोलिम स्थित गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में रेफर किया गया है. उन्होंने बताया कि मापुसा स्थित उत्तरी गोवा ज़िला अस्पताल में दो महिलाओं समेत चार लोगों को मृत अवस्था में लाया गया.

विश्वजीत राणे ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने स्थिति से निपटने के लिए तत्काल और व्यापक कदम उठाए हैं. उन्होंने कहा,

हमने 108 एम्बुलेंस सेवा के साथ को-ऑर्डिनेशन स्थापित किया. ये सुनिश्चित किया कि घटना के तुरंत बाद पांच एम्बुलेंस घटनास्थल पर भेजी गईं. जबकि तीन और एम्बुलेंस उत्तरी गोवा ज़िला अस्पताल में तैनात हैं. अतिरिक्त डॉक्टरों को शामिल किया गया है. उचित इलाज हो, इसके लिए वेंटिलेटर के साथ एक ICU स्थापित किया गया है.

अधिकारियों ने भगदड़ के कारण या पीड़ितों की पहचान के बारे में अभी तक आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की है.

श्री लैराई जात्रा क्या है?

गोवा के शिरगाओ में श्री लैराई देवी मंदिर में श्री लैराई जात्रा उत्सव मनाया जाता है. ये एक सालाना उत्सव है. राज्य भर से और उसके बाहर से भक्त देवी लैराई की पूजा करने के लिए इकट्ठा होते हैं. जिन्हें देवी पार्वती का एक रूप माना जाता है. इस उत्सव का मुख्य आकर्षण पारंपरिक ढोंडाची जात्रा है. जिसके दौरान हजारों भक्त नंगे पैर जलते अंगारों पर चलते हैं.

इस उत्सव में देवी की भव्य शोभायात्रा निकाली जाती है. जिसमें लयबद्ध ढोल, भक्तिपूर्ण मंत्रोच्चार और औपचारिक प्रसाद शामिल होते हैं. हज़ारों भक्त और आगंतुक अनुष्ठानों को देखने और देवी का आशीर्वाद लेने के लिए इकट्ठा होते हैं.

वीडियो: महाकुंभ भगदड़ में कितने लोगों की मौत हुई, CM Yogi ने खुद बता दिया

Advertisement