The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Goa Night Club Fire CM Pramod Sawant announced investigation committee compensation to deceased injured

'पटाखों से लगी आग,' CM प्रमोद सावंत ने बताई गोवा अग्निकांड की पूरी कहानी

Goa Night Club Fire: गोवा के मुख्यमंत्री Pramod Sawant ने कहा कि क्लब में बाहर निकलने के कम रास्ते होने की वजह से मौतें हुईं. उन्होंने कहा कि क्लब मालिकों के अलावा परमिशन देने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी.

Advertisement
Goa Club Fire CM Pramod Sawant, Goa Club Fire, Goa CM, Pramod Sawant
गोवा की सीएम प्रमोद सांवत ने नाइट क्लब आग हादसे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. (PTI/X)
pic
अनीषा माथुर
font-size
Small
Medium
Large
7 दिसंबर 2025 (Updated: 7 दिसंबर 2025, 08:22 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

'बर्च बाय रोमियो लेन' नाइट क्लब में भीषण आग लगने पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच के अनुसार क्लब में इस्तेमाल होने वाले इलेक्ट्रिकल पटाखों के फटने से आग लगी. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि क्लब से निकलने के रास्ते कम थे, जिनकी वजह से मौतें हुईं. सीएम सांवत ने इस हादसे की जांच के लिए एक फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाने का ऐलान किया है, जो एक हफ्ते में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.

इंडिया टुडे से जुड़ी अनीषा माथुर की रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत ने क्लब अग्निकांड के पीछे सिलेंडर ब्लास्ट के दावे को खारिज कर दिया. विपक्षी पार्टियों के गुस्से का सामने कर रहे प्रमोद सांवत ने रविवार, 7 दिसंबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा,

"शुरुआती जांच के मुताबिक, क्लब के अंदर कुछ इलेक्ट्रिकल पटाखे फोड़ने की वजह से आग लगी. कुछ लोग बाहर आ गए, लेकिन कुछ नहीं आ सके, जिसकी वजह से उनकी जान चली गई. पूरी जांच की जा रही है, और एक हफ्ते में रिपोर्ट मिल जाएगी. आज ही कुछ लोगों को सस्पेंड कर दिया जाएगा... संबंधित अधिकारियों को भी सजा दी जाएगी…”

इस दौरान उन्होंने पीड़ितों के परिवार के लिए मुआवजे का भी ऐलान किया. मुख्यमंत्री ने कहा,

"मृतकों के परिवार वालों को 5 लाख रुपये को मुआवजा दिया जाएगा और SDRF फंड से घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे. सरकार मृतकों (के शवों) को उनके घर तक पहुंचाने के लिए पूरी मदद करेगी. इसके लिए SDM, पुलिस और हेल्थ अथॉरिटीज की एक डेडिकेटेड टीम बनाई गई है. मैंने चीफ सेक्रेटरी और DGP को डिसिप्लिनरी एक्शन लेने का भी निर्देश दिया है..."

सीएम सांवत ने बताया कि कुछ लोगों को आज निलंबित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हादसे के जिम्मेदार अधिकारियों को भी सजा मिलेगी. मुख्यमंत्री ने बताया कि इस मामले में अभी तक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गोवा के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DGP) आलोक कुमार ने आगे जानकारी देते हुए कहा,

"गिरफ्तार किए गए लोगों में चीफ जनरल मैनेजर राजीव मोदक, जनरल मैनेजर विवेक सिंह, बार मैनेजर राजवीर सिंघानिया और गेट मैनेजर प्रियांशु ठाकुर शामिल हैं... मालिकों- सौरव लूथरा और गौरव लूथरा के खिलाफ FIR दर्ज की गई है..."

सीएम प्रमोद सांवत ने कहा कि कि गोवा पुलिस क्लब के मालिक- सौरव लूथरा और गौरव लूथरा की तलाश में जुटी है. दोनों दिल्ली में है और गोवा पुलिस की एक टीम उनका पता लगाने और गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली रवाना हो गई है.

'बर्च बाय रोमियो लेन' नाइट क्लब गोवा के अरपोरा में है. पुलिस ने अरपोरा-नागोवा पंचायत के सरपंच रोशन रेडकर को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि उन्होंने 2013 में इस जगह के लिए ट्रेड लाइसेंस जारी किया था.

शनिवार, 6 दिसंबर की रात को नॉर्थ गोवा के 'बर्च बाय रोमियो लेन' नाइट क्लब में भीषण आग लग गई, जिसमें 25 लोगों की मौत हो गई. इनमें से 14 लोगों की लाशों की पहचान हो गई है. 4 नई दिल्ली से आए टूरिस्ट थे, जबकि बाकी 10 वर्किंग स्टाफ थे, जो झारखंड और छत्तीसगढ़ से थे.

वीडियो: 'मौजूदा संकट की इंडिगो जिम्मेदार, सख्त एक्शन लेंगे,' उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने क्या कहा?

Advertisement

Advertisement

()