The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Goa Minister Vishwajit Rane apologise to doctor amid outrage over viral video

गोवा: CMO से बदसलूकी पड़ी भारी, डॉक्टर्स ने स्वास्थ्य मंत्री से दो बार माफी मंगवा ली

गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने डॉक्टर से बदसलूकी पर फिर से माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि उनका इरादा सही था लेकिन शब्द गलत थे.

Advertisement
Goa Health Minister Vishwajit Rane apologised
विश्वजीत राणे ने डॉक्टर से बदसलूकी पर फिर से माफी मांगी है (फोटोः India Today)
pic
राघवेंद्र शुक्ला
9 जून 2025 (Published: 07:12 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजींत राणे ने डॉक्टर रुद्रेश कुट्टीकर से बदसलूकी पर फिर से माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि वह डॉक्टर से अलग से कॉल करके बात कर सकते थे. उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है, इसके लिए वह डॉक्टर और उनके परिवार से भी फिर माफी मांगना चाहेंगे. राणे ने रविवार 8 जून को एक बुजुर्ग की शिकायत पर अस्पताल पहुंचकर डॉ. रुद्रेश कुट्टीकर को फटकार लगाई थी और उन्हें तत्काल सस्पेंड करने का आदेश दिया था. 

इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया तो कांग्रेस ने उन पर डॉक्टर से दुर्व्यवहार का आरोप लगाकर हमला बोला. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने भी मंत्री की आलोचना की. वहीं, पूरे प्रदेश में डॉक्टरों ने मंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. गोवा एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स (GARD) ने चेतावनी दी कि अगर मंत्री सार्वजनिक तौर पर माफी नहीं मांगते हैं तो पूरे प्रदेश के डॉक्टर हड़ताल करेंगे. डॉक्टरों ने कहा,

हम सरकार से इस बात का पक्का आश्वासन चाहते हैं कि किसी भी हेल्थ सर्विस प्रोफेशनल को फिर कभी इस तरह के अपमानजनक व्यवहार का सामना नहीं करना पड़ेगा.

मामले ने तूल पकड़ा तो राणे ने रविवार 8 जून को माफी मांग ली. सीएम प्रमोद सावंत ने भी इस पर सफाई दी और कहा कि डॉक्टर को निलंबित नहीं किया जाएगा.

सोमवार 9 जून को विश्वजीत राणे ने एक बार फिर से अपने बर्ताव पर अफसोस जताया है. मंत्री ने माना है कि उनका इरादा सही था लेकिन शब्द गलत थे. 

इंडिया टुडे टीवी से बात करते हुए राणे ने कहा, 

मैं मानता हूं कि जिस तरह से मैंने प्रतिक्रिया दी, वह उचित नहीं थी. मैं उन्हें अलग से कॉल करके उनसे बात कर सकता था. अगर मैंने उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाई है तो मैं एक बार फिर डॉक्टर और उनके परिवार से माफी मांगना चाहूंगा. 

मंत्री ने आगे कहा,

मैं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) और मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) से माफी मांगना चाहता हूं. मैं मरीज का दर्द समझता हूं और मैंने सिर्फ उनके लिए आवाज उठाई है. मेरी मां खुद कैंसर की मरीज हैं, इसलिए मैं जानता हूं कि वे किस दौर से गुजर रहे हैं. मैं इस पर राजनीति नहीं करना चाहता. 

क्या बोला था मंत्री ने?

ये विवाद तब शुरू हुआ जब राणे ने शनिवार 7 जून को GMCH में औचक निरीक्षण किया और सबके सामने डॉ. कुट्टीकर पर मरीजों के साथ बुरा बर्ताव करने का आरोप लगाया. मंत्री ने मौके पर ही कुट्टीकर को सस्पेंड करने का आदेश दे दिया. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में राणे को डॉक्टर को डांटते हुए देखा जा सकता है. 

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की गोवा शाखा ने मंत्री के बर्ताव की निंदा की और इसे ‘अपमानजनक’ बताया. एसोसिएशन ने डॉक्टर के निलंबन को तत्काल रद्द करने की मांग की. बढ़ते दबाव के बीच मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने माहौल शांत करने के लिए निलंबन के आदेश को खारिज कर दिया.

वीडियो: Goa के हेल्थ मिनिस्टर Vishvjit Rane ने Doctor को फटकारा, मामला बढ़ा तो क्या बोले CM?

Advertisement