The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • goa fraudsters held duping tourists online booking non existent villas

ऑनलाइन बुक किया गोवा में विला, पहुंचे तो प्रॉपर्टी का नामोनिशान नहीं, ठगों की करतूत

विला की फर्ज़ी बुकिंग के नाम पर पैसा ऐंठते थे. बुकिंग के बाद जब टूरिस्ट उनके बताए पते पर पहुंचते थे तो विला वहां होता ही नहीं था. यह काम वे 2022 से कर रहे हैं.

Advertisement
goa fraudsters held duping tourists online booking non existent villas
हैदराबाद से देते ठगी को अंजाम. (फोटो-फाइल)
pic
रिदम कुमार
21 जनवरी 2025 (Published: 01:15 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गोवा पुलिस ने टूरिस्टों को ठगने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये लोग विला की फर्ज़ी बुकिंग के नाम पर पैसा ऐंठते थे. बुकिंग के बाद जब टूरिस्ट उनके बताए पते पर पहुंचते थे विला वहां होता ही नहीं था. यह काम वे 2022 से कर रहे हैं. घोटाला करोड़ों रुपये का है. चंडीगढ़ के एक शख्स की शिकायत बाद मामले की कलई खुली. 

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, आरोपी इस काम को हैदराबाद से अंजाम देते थे. यहां वह किराए के मकान में रहते थे. आरोपियों की पहचान सौरभ दुसेजा, सैयद अली मुख्तार, मोहम्मद फिरोज़ और मोहम्मद अज़हरुद्दीन सैफ के तौर पर हुई है.

गोवा पुलिस के एसपी (नॉर्थ) अक्षत कौशल ने मीडिया को बताया कि चंडीगढ़ के रहने वाले एक शख्स ने धोखाधड़ी की शिकायत की थी. ठगों ने विला की बुकिंग के नाम पर उससे 20 हज़ार रुपये ठग लिए थे. जब वह आरोपियों की बताई हुई जगह पर पहुंचा तो विला वहां था ही नहीं. शुरुआती जांच में करीब 500 लोगों के फर्ज़ी विला में बुकिंग के नाम पर धोखाधड़ी की बात सामने आई है. 

कौशल ने कहा,

गैंग ऑनलाइन बुकिंग प्लेटफॉर्म पर कमियों का फायदा उठाकर बेखबर टूरिस्टों को ठगता था. आरोपी हैदराबाद में किराए के एक मकान से ऑपरेट करते थे. टूरिस्टों को उनकी बात पर भरोसा हो इसके लिए महिला टेलिफोन ऑपरेटरों से बात करवाते थे. 

पुलिस के मुताबिक, आरोपी पीड़ितों को उन विला की फोटो भेजते थे जो गोवा में थे ही नहीं. इनमें कुछ फोटो गोवा से बाहर की जगहों की तो कुछ यूट्यूब से लेकर शेयर की गई थीं. इन विला को काफी सस्ते रेट पर ऑफर किया जाता था. आरोपी टूरिस्टों से कहा करते थे कि वे एडवांस पेमेंट नहीं देंगे तो डील हाथ से निकल जाएगी. कुछ लोग 10 से 20 हज़ार रुपये एडवांस दे देते थे. 

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आरोपी पहले कुछ समय के लिए गोवा में रह चुके हैं और उन्हें गोवा में चलने वाले इस बिज़नेस की अच्छी जानकारी थी. गोवा पुलिस को बीते दिनों टूरिस्टों को निशाना बनाने वाले ऑनलाइन धोखाधड़ी के बारे में कई शिकायतें मिली हैं. पीड़ितों ने पुलिस को बताया कि उन्हें ऑनलाइन बुकिंग प्लेटफॉर्म पर फर्ज़ी विला की बुकिंग के नाम पर ठगा गया. ठग बुकिंग के नाम पर एडवांस पेमेंट की डिमांड करते थे. पुुलिस ठगी के शिकार लोगों से बात करके उनके बयान रिकॉर्ड करने की कोशिश कर रही है.

वीडियो: शादी को लेकर नीरज चोपड़ा की सास ने क्या बताया?

Advertisement

Advertisement

()