The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Goa fire incident accused Saurabh and Gaurav Luthra fled to Phuket from Mumbai

गोवा नाइटक्लब अग्निकांड के मुख्य आरोपी देश छोड़कर भाग गए, इंडिगो की फ्लाइट से

दिलचस्प बात ये है कि जिस इंडिगो की फ्लाइट के लिए दो दिन पहले मारामारी मची थी, उसी फ्लाइट से सौरभ लुथरा और गौरव लुथरा थाइलैंड के फुकेट भाग गए.

Advertisement
saurabh luthra gaurav luthra
गोवा अग्निकांड के मुख्य आरोपी सौरभ लूथरा (बायें) और गौरव लूथरा (दायें) देश छोड़कर भागे (Instagram)
pic
राघवेंद्र शुक्ला
8 दिसंबर 2025 (Published: 11:13 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गोवा नाइटक्लब आग हादसे के दोनों आरोपी सौरभ लुथरा और गौरव लुथरा देश छोड़कर फरार हो गए. वो भी घटना के सिर्फ 5 घंटे के भीतर. दिलचस्प बात ये है कि जिस इंडिगो की फ्लाइट के लिए दो दिन पहले मारामारी मची थी, उसी फ्लाइट से सौरभ लुथरा और गौरव लुथरा थाइलैंड के फुकेट भाग गए. दोनों ने 7 दिसंबर, रविवार की सुबह साढ़े 5 बजे दिल्ली से इंडिगो की 6E-1073 फ्लाइट पकड़ी थी. उससे ठीक पहले देर रात 12 बजे के आसपास गोवा के नाइटक्लब में आग भड़की थी. इस हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई है. 

इंडिया टुडे से जुड़े दिव्येश सिंह की रिपोर्ट के अनुसार, मामले में FIR दर्ज होते ही गोवा पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक टीम दिल्ली भेजी थी, ताकि आरोपियों के ठिकानों पर छापा मारा जा सके. लेकिन जब पुलिस वहां पहुंची तो दोनों आरोपी घर पर नहीं मिले. इसके बाद कानूनी प्रक्रिया के तहत उनके घर पर नोटिस चिपकाया गया. 7 दिसंबर की शाम तक गोवा पुलिस की रिक्वेस्ट पर ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन (BOI) ने सौरभ और गौरव के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (LOC) जारी कर दिया. 

इसके बाद जब दिल्ली के ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन से जानकारी ली गई तो पता चला कि दोनों आरोपी उसी सुबह फुकेट के लिए देश छोड़ चुके थे. पुलिस का कहना है कि इतनी जल्दी विदेश भाग जाना साफ दिखाता है कि वे जांच से बचना चाहते थे. अब गोवा पुलिस ने CBI की इंटरपोल डिवीजन से संपर्क किया है, ताकि दोनों आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके.

इंडिया टुडे से जुड़े अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक, गोवा की पुलिस अभी दिल्ली में है और अजय गुप्ता नाम के शख्स की तलाश कर रही है. सूत्रों के मुताबिक, गोवा के जिस क्लब में आग लगी, उस क्लब में सौरभ और गौरव के साथ अजय गुप्ता भी पार्टनर है.

मामले में गोवा पुलिस ने अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. सोमवार, 8 दिसंबर को दिल्ली में 5वीं गिरफ्तारी हुई. दिल्ली से क्लब का ऑपरेशन देखने वाले मैनेजर भरत कोहली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसे ट्रांजिट रिमांड पर गोवा लाया जा रहा है, ताकि आगे की पूछताछ हो सके. इससे पहले क्लब के चीफ जनरल मैनेजर राजीव मोडक, जनरल मैनेजर विवेक सिंह, बार मैनेजर राजीव सिंघानिया और गेट मैनेजर रियांशु ठाकुर को गिरफ्तार किया गया है. 

हादसे में जान गंवाने वाले सभी मृतकों का पोस्टमार्टम किया जा चुका है. उनके शव परिजन को सौंप दिए गए हैं. 

वीडियो: भारत में सूर्यवंशी, तो पड़ोसी देश पाकिस्तान में अभिषेक शर्मा हुए सबसे ज्यादा सर्च

Advertisement

Advertisement

()