The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • goa fire Blue Corner Notice issued for Absconding Goa club owners Luthra brothers

गोवा के जिस क्लब में आग से 25 लोगों की मौत हुई, वहां पहुंचा सरकार का बुलडोजर

गोवा में नाइटक्लब में लगी आग की घटना के आरोपी लूथरा ब्रदर्स की संपत्तियों पर बुलडोजर चला है. खबर है कि उनके खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस भी जारी किया गया है.

Advertisement
luthra properties demolished
लूथरा की संपत्तियों पर चला बुलडोजर (india today)
pic
राघवेंद्र शुक्ला
9 दिसंबर 2025 (Published: 08:17 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गोवा में समुद्र की उठती-गिरती लहरों के एकदम पास Beach पर लकड़ी की एक छतनुमा संरचना पर कुर्सियां लगी हैं. कभी यहां बैठकर टूरिस्ट समुद्र को देखते नहीं अघाते होंगे. लेकिन अब इस पूरे स्ट्रक्चर पर बुलडोजर चल गया है. उन्हें गिरा दिया गया है. मंगलवार, 9 दिसंबर को जब पुलिस टीम इस कार्रवाई को अंजाम दे रही थी तो लोग अपने फोन में इसका वीडियो बना रहे थे. यह विवादित प्रॉपर्टी लूथरा ब्रदर्स यानी सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा की थी. वही, लूथरा ब्रदर्स जिनके ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ क्लब में भीषण आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई. 

इस घटना के बाद कथित तौर पर दोनों भाई 5 घंटे के भीतर ही देश छोड़कर थाईलैंड के फुकेट भाग गए. गोवा के पुलिस महानिदेशक आलोक कुमार के मुताबिक, दोनों भाई रविवार, 7 दिसंबर को तड़के 3 बजे दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे और आग लगने के 3 घंटे बाद सुबह 5.30 बजे फुकेत जाने वाली इंडिगो की उड़ान 6E-1073 में सवार हो गए.

इसी बीच सरकार के आदेश पर उनकी अवैध प्रॉपर्टीज को गिराने की कार्रवाई शुरू कर दी गई. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, गोवा पर्यटन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर धीरज वागले ने बताया कि वागाटोर इलाके में स्थित रोमियो लेन रेस्टोरेंट के बीच (Beach) की तरफ के एक हिस्से को तोड़ा जा रहा है, जो अवैध अतिक्रमण है. यहां तकरीबन 198 वर्ग मीटर जगह पर बुलडोजर चलेगा. इतना ही नहीं, वरिष्ठ अधिकारियों ने पुष्टि की है कि सौरभ और गौरव लूथरा के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया गया है. दोनों आग लगने के तुरंत बाद गोवा से भाग गए थे.

क्या है ब्लू कॉर्नर नोटिस

‘ब्लू कॉर्नर नोटिस’ इंटरपोल की ओर से ऐसे आरोपियों के खिलाफ जारी किया जाता है जो जांच से बचने के लिए देश छोड़कर भाग जाते हैं. इसका मकसद आरोपी की विदेश में सही लोकेशन के बारे में पता लगाना होता है. इंटरपोल के जरिए यह नोटिस दुनिया के 195 सदस्य देशों की पुलिस को भेजा जाता है और उनसे कहा जाता है कि अगर ये व्यक्ति आपके यहां दिखे तो तुरंत नोटिस जारी करने वाले देश को सूचित करें. 

डीजीपी गोवा आलोक कुमार ने कहा,

लूथरा भाइयों के खिलाफ इंटरपोल ने ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया है. घटना के दो दिन के अंदर हमने इसे जारी करवा लिया जो एक बहुत बड़ी सफलता है. आमतौर पर इसमें एक हफ्ते से ज्यादा का समय लगता है. लेकिन गोवा पुलिस ने तेजी से काम किया और सेंट्रल एजेंसियों से बड़ी मदद मिली. 

उधर, गोवा पुलिस ने पासपोर्ट ऑफिस को भी चिट्ठी लिखकर आरोपी लूथरा का पासपोर्ट तुरंत कैंसल करने की मांग की है.

लूथरा की संपत्तियों पर चलेगा बुलडोजर

गोवा पुलिस ने दिल्ली के मुखर्जी नगर में लूथरा बंधुओं के घर पर भी नोटिस चिपका दिया और स्थानीय प्रशासन को भी अलर्ट कर दिया. इंडिया टुडे से जुड़े साहिल जोशी और दिव्येश सिंह को सूत्रों ने बताया कि गोवा सरकार लूथरा ब्रदर्स की कुछ और संपत्तियों पर बुलडोजर चलाने की तैयारी कर रही है. खबर है कि वगाटर और आसपास के तटीय इलाकों में लूथराओं के सभी क्लब और कैफे तोड़ने का फैसला किया गया है. इसे लेकर जल्दी ही नोटिस जारी किया जा सकता है. 

वीडियो: संसद पहुंचा इंडिगो विवाद, मंत्री राम मोहन नायडू ने क्या कहा?

Advertisement

Advertisement

()