The Lallantop
Advertisement

गाजियाबाद की DLF कॉलोनी में फ्लैट की बालकनी की रेलिंग टूटी, नीचे खड़े दो लोगों की मौत

यह हादसा बुधवार रात करीब 10:30 बजे हुआ, जब दोनों फेरीवाले अपनी रेहड़ी पर सब्जियां बेच रहे थे और उसी वक्त बिल्डिंग की बालकनी की रेलिंग टूटकर उनके ऊपर आ गिरी।

Advertisement
Ghaziabad vendors died
बालकनी की रेलिंग गिरने से दो सब्जीवालों की मौत हो गई (India Today)
pic
राघवेंद्र शुक्ला
20 जून 2025 (Published: 12:11 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गाजियाबाद के शालीमार गार्डन इलाके की एक डीएलएफ कॉलोनी में बालकनी की रेलिंग गिरने से दो फेरीवालों की मौत हो गई. हादसा बुधवार, 20 जून को हुआ, जब दोनों अपनी रेहड़ी पर सब्जियां बेच रहे थे. तभी तीसरी मंजिल की बालकनी उनके ऊपर गिर गई. 

इंडियन एक्सप्रेस ने गाज़ियाबाद पुलिस के हवाले से बताया कि हादसे के तुरंत बाद एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. जबकि दूसरे ने गुरुवार सुबह इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मृतकों की पहचान शहीद नगर के रहने वाले 60 साल के मोहम्मद सलीम और न्यू मुस्तफाबाद के रहने वाले 60 साल के मोहम्मद अय्यूब के रूप में हुई है.

एसीपी शालीमार गार्डन सर्कल अतुल कुमार सिंह ने बताया,

बालकनी की बाउंड्री वॉल कमजोर हो गई थी. वह दोनों फेरीवालों के ऊपर गिर गई. हादसे के बाद तत्काल एक व्यक्ति को गाजियाबाद के अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. दूसरे को दिल्ली के अस्पताल में रेफर कर दिया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

पुलिस के मुताबिक, बालकनी की रेलिंग काफी जर्जर हालत में थी. जिस फ्लैट से रेलिंग गिरी, उसे किराए पर दिया गया था और उसके मालिक गाजियाबाद से बाहर रहते हैं.

पुलिस ने बिल्डिंग के मालिक और फ्लैट में रहने वालों की पहचान का खुलासा नहीं किया है.

शालीमार गार्डन के स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) बृजेश कुमार ने कहा, 

हमने कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं. दोनों का पोस्टमार्टम कराया गया है. अभी तक दोनों मृतकों के परिवार से कोई भी औपचारिक शिकायत दर्ज कराने नहीं आया है. अगर वे ऐसा करते हैं तो हम FIR दर्ज करेंगे.

ऐसा ही एक हादसा पुणे में एक हाउसिंग सोसाइटी में हुआ, जहां बालकनी की रेलिंग पर रखा एक गमला गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई थी. इस घटना ने गाजियाबाद और नोएडा में भी लोगों को सतर्क कर दिया था. 

इस घटना के बाद नोएडा में आवासीय फ्लैटों के मालिकों को अपनी बालकनी की रेलिंग से गमले हटाने को कहा गया था. नोएडा प्राधिकरण ने मामले में सख्त चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो फ्लैट मालिक के साथ-साथ अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट या बिल्डर दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.

वीडियो: ईरान से लड़ने में इजरायल को हर दिन कितना पैसा खर्च करना पड़ रहा?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement