गाजियाबाद के रेस्टोरेंट में थूक लगाकर देते थे रोटियां, पुलिस ने दो लोगों को पकड़ा
गाजियाबाद के ' दिल्ली- 6 चिकन प्वाइंट' रेस्टोरेंट का वीडियो सामने आया था. पुलिस ने मालिक और खाना बनाने वाले, दोनों का गिरफ्तार किया.

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में 'दिल्ली- 6 चिकन प्वाइंट' नाम की एक रेस्टोरेंट पर थूक लगाकर रोटियां खिलाने का आरोप है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इस मामले में पुलिस ने दुकान के मालिक के साथ कारीगर को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपियों पर धार्मिक उन्माद फैलाने, संक्रमण फैलाने और सार्वजनिक स्वास्थ्य को खतरे में डालने जैसी गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
मामला गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र के गोविंदपुरम स्थित एक ' दिल्ली- 6 चिकन प्वाइंट' नाम के रेस्टोरेंट का बताया जा रहा है. जिसके मालिक का नाम अमजद है. इंडिया टुडे से जुड़े मयंक गौड़ की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला उस समय स्थानीय लोगों के संज्ञान में आया. जब उन्होंने रेस्टोरेंट में रोटी बनाने वाले फैजान नाम को रोटियों में थूक मिलाते हुए देखा. साथ ही सोमवार, 19 जनवरी को उसका वीडियो भी बना लिया गया.
सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद गोविंदपुरम पुलिस चौकी के इंचार्ज घटनास्थल पर पहुंचे. शिकायत और सबूतों को आधार पर उन्होंने रेस्टोरेंट के मालिक और कारीगर को गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि दोनों आरोपी यूपी के हापुड़ जिले के धौलाना इलाके के रहने वाले हैं.
इस मामले में कवि नगर SP सूर्यबली मौर्य ने बताया,
'प्राचीन शिव मंदिर के पुजारी आचार्य शिवाकांत पांडेय की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपियों के खिलाफ धार्मिक उन्माद फैलाने, संक्रमण फैलाने और सार्वजनिक स्वास्थ्य को खतरे में डालने जैसी गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई.'
बता दे कि गाजियाबाद में इससे पहले भी ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं. जिनमें पुलिस ने पहले भी कार्रवाई की थी. लेकिन इसके बाद भी ऐसी घटनाओं के होने से स्थानीय लोगों ने नाराजगी जाहिर की है.
वीडियो: ए.आर. रहमान के साम्प्रदायिक भेदभाव वाले बयान पर इम्तियाज अली ने क्या कहा?

.webp?width=60)


