The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • ghaziabad female cops encounter after firing at police

महिला पुलिसकर्मियों ने गोली मारकर अपराधी को पकड़ा, गिड़गिड़ाते हुए बोला - अब नहीं करूंगा!

गाजियाबाद में एक अपराधी पुलिस को देखकर उन पर फायरिंग करने लगा और भागने की कोशिश करने लगा. इस पर महिला पुलिसकर्मियों ने जबरदस्त कार्रवाई करते हुए उसे गोली मारकर घायल कर दिया और फिर उसे पकड़ लिया.

Advertisement
ghaziabad female cops encounter after firing at police
महिला पुलिसकर्मियों ने अपराधी को गोली मारकर उसे धर दबोचा. (Photo- ITG)
pic
अरविंद ओझा
font-size
Small
Medium
Large
23 सितंबर 2025 (Updated: 23 सितंबर 2025, 10:19 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में महिला पुलिसकर्मियों ने जबरदस्त बहादुरी दिखाते हुए एक अपराधी का एनकाउंटर कर उसे धर दबोचा. अपराधी पुलिसकर्मियों को देखकर भागने लगा. उन पर फायरिंग करने की भी कोशिश की. जवाब में महिला पुलिसकर्मियों ने उसे पैर पर गोली मारकर घायल कर दिया. पकड़े जाने पर वह पुलिस के सामने ही गिड़गिड़ाने लगा और कहा कि अब ऐसी गलती नहीं करेगा.

रोकने पर भागने लगा शख्स

यह घटना देर रात की है. महिला थाने की एक टीम चौकी लोहियानगर के पास चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक स्कूटी सवार शख्स वहां पर आया. उसे रुकने को कहा गया, लेकिन शख्स पुलिस को देखते ही भागने लगा. पुलिस के अनुसार भागने की कोशिश में वह फिसलकर गिर गया. इसके बाद उसने महिला पुलिसकर्मियों पर गोली चलाने की कोशिश की.

आरोपी पर दर्ज हैं चोरी और लूट के मामले 

जवाब में पुलिस ने उसे गोली मारकर घायल कर दिया. पुलिस की ओर से बताया गया है कि पकड़े गए शख्स का नाम जितेंद्र है और उस पर लूट और चोरी के आठ मामले दर्ज हैं. आरोपी के पास से एक स्कूटी, टैबलेट, एक मोबाइल फोन और एक अवैध तमंचा भी बरामद किया गया है.

पुलिस के सामने गिड़गिड़ाने लगा आरोपी

पकड़े जाने पर आरोपी पुलिस के सामने गिड़गिड़ाने लगा और कहा कि अब वह दोबारा ऐसी गलती नहीं करेगा. घटना के बाद ली गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि घायल अपराधी पुलिसकर्मियों के कंधे का सहारा लेकर चल रहा है. महिला पुलिसकर्मियों के इस बहादुरी भरे काम की हर कोई तारीफ कर रहा है.

ghaziabad encounter
गोली लगने के बाद पुलिसकर्मियों का सहारा लेकर चलता हुआ आरोपी. (Photo- ITG)
दो दिन पहले इनामी बदमाश का हुआ था एनकाउंटर 

इससे पहले रविवार को गाजियाबाद में एक इनामी अपराधी को एनकाउंटर में मार गिराया था. गाजियाबाद क्राइम ब्रांच और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ₹50,000 के इनामी अपराधी बलराम ठाकुर का एनकाउंटर किया था. बलराम, अनिल दुजाना गैंग का एक सक्रिय सदस्य था. उस पर हत्या, लूट और रंगदारी जैसे कई गंभीर मामले दर्ज थे. पुलिस ने बताया कि कुछ दिन पहले ही उसने शहर के कारोबारियों से लाखों रुपये की रंगदारी मांगी थी.

वीडियो: गाजियाबाद के शख्स पर साइबर ठगी का आरोप, एंटीवायरस के नाम पर हजारों लोग बने शिकार

Advertisement

Advertisement

Advertisement

()