The Lallantop
Advertisement

नौकरी के लिए इंटरव्यू देने गया, HR ने 30 साल पहले हाईस्कूल में हुए गैप के कारण नहीं दी नौकरी!

रेडिट यूजर ने लिखा जॉब रोल के लिए स्वीडन की भाषा आना जरूरी था. इंटरव्यू में वो इकलौता स्वीडन बोलने वाला एप्लिकेंट था, इसके बावजूद उसे नौकरी नहीं मिली. कई यूजर्स ने सीवी में गैप को लेकर अपने एक्सपीरियंस भी साझा किए हैं.

Advertisement
german company asked applicant to explain 30 years old gap in resume
शख्स ने 1996 में हाई स्कूल के बाद 3 साल का गैप लिया था. इसी पर इंटरव्यूअर ने सवाल पूछा था.
pic
उपासना
18 जून 2025 (Published: 04:38 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कई बार ऐसी चीजें होती हैं कि पढ़ाई या नौकरी से ब्रेक लेना पड़ता है. कभी सेहत की वजह से, कभी घरेलू वजहों से, तो कभी व्यक्तिगत कारणों से या जो भी अन्य वजह हो. इसके बाद शुरू होती है कभी ना खत्म होने वाली प्रक्रिया. प्रक्रिया उस सवाल का जवाब देने की कि, ‘आपने ये गैप क्यों लिया?’ गैप अगर एक दो साल पहले लिया हो तो वजह बताने में कोई गुरेज नहीं होता. लेकिन फर्ज़ कीजिए आपसे कोई 30 साल पहले लिए ब्रेक के बारे में पूछे तो? जाहिर तौर पर पारा हाई हो जाएगा. एक रेडिट यूजर के साथ ऐसा ही हुआ.

यूजर ने रेडिट पर पोस्ट कर लिखा कि एक इंटरव्यू के दौरान उसके साथ बेहद अजीब वाकया हुआ. इंटरव्यूअर ने उससे 30 साल पहले 1996 में दिख रहे गैप को लेकर सवाल पूछा. यह शख्स एक जर्मन कंपनी में मैनेजमेंट रोल के लिए इंंटरव्यू दे रहा था. इंटरव्यू कॉल के दौरान एचआर ने हाई स्कूल के बाद 3 साल के गैप पर उससे सवाल किया. कथित तौर पर इंटरव्यूअर ने पूछा, ‘मैं देख सकता हूं कि 1996 में आपने हाई स्कूल पूरा किया, लेकिन मुझे 1996 से 1999 के बीच गैप दिख रहा है.’

यूजर ने लिखा, ‘ये सवाल सुनकर मैं भौचक रह गया. उन्होंने सवाल का जवाब दिया मगर कंपनी को दो टूक सुनाने के बाद. यूजर ने कहा, ‘अगर मैं सीवी में अपनी सारी नौकरियां मेंशन करने लगा तो सीवी 10 पन्नों की बनेगी.’ उन्होंने पोस्ट में अपनी खीझ जाहिर करते हुए लिखा, ‘एक साल या उसके आस पास के गैप पर सवाल पूछे तो समझ में भी आता है. लेकिन 30 साल पुराने गैप के बारे में पूछना? वाकई? क्या फर्क पड़ जाएगा इससे?’

उन्होंने बताया कि इंटरव्यू में वो इकलौते शख्स से जिन्हें स्वीडन की भाषा आती थी. इस रोल की ये रिक्वायरमेंट थी. इसके बावजूद उन्हें नौकरी नहीं मिली. उनके इस पोस्ट पर यूजर्स ने अलग-अलग प्रतिक्रिया दी. बताया कि सीवी में गैप को लेकर उन्हें क्या झेलना पड़ा. एक यूजर ने लिखा, ‘इसका तो कोई मतलब ही नहीं है. ये सवाल पूछने वाला शख्स बेवकूफ है.’

दूसरे ने लिखा, ‘मुझे एक जॉब ऑफर नहीं मिला क्योंकि मेरे सीवी में एक साल का गैप था. हायरिंग मैनेजर ये नहीं समझ पाया कि मैं अपनी सेविंग्स यूज करके दुनिया घूम रहा था.’

कुछ लोगों ने सलाह दी कि सीवी एडिट कर लेना चाहिए. एक ने लिखा, ‘मैंने हाल ही में अपने सीवी में काम की अवधि से महीने हटा दिए. सिर्फ मोटा-माटी सालों का जिक्र किया. मैं वर्क पीरियड को एक्सप्लेन करते-करते थक गया था.’ एक यूजर ने लिखा, ये पूछने का कोई मतलब ही नहीं बनता. वो सिर्फ अपना काम जताना चाहते हैं कि वो कुछ कर रहे हैं. वो लोग हर इंटरव्यू प्रक्रिया की प्रैक्टिस करते हैं और उसी को फॉलो करते हैं.

वीडियो: टाटा ग्रुप ने LGBTQIA कर्मचारियों के लिए एचआर पॉलिसी में क्या बड़े बदलाव किए

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement