गजा में बड़ा उलटफेर, हमास के खिलाफ उतरे फिलिस्तीनी, लेकिन क्यों?
गज़ा में मरने वालों की संख्या 50 हज़ार के पार पहुंच गई है. इज़रायल चाहता है कि हमास सभी बंधकों को रिहा कर दे. हमास की क़ैद में अब भी क़रीब 59 बंधक हैं. इज़रायल ने धमकी दी है कि जब तक हमास बंधकों को रिहा नहीं करेगा, तब तक वो हमले जारी रखेगा. और, इन्हीं हमलों के बीच हमास का विरोध शुरू हो गया है.
Advertisement
Comment Section
वीडियो: इजरायल और हमास के बीच हुए संघर्ष विराम समझौते के बाद घर लौटे 90 फिलिस्तीनी, 3 इजरायली भी शामिल