The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Gayatri Prasad Prajapati attacked in lucknow jail

गायत्री प्रजापति पर लखनऊ जेल में हमला, कैदी ने मारा अलमारी का स्लाइड

जेल प्रशासन ने साफ किया है कि पूर्व मंत्री Gayatri Prasad Prajapati को कोई गंभीर चोट नहीं आई है. उन्हें मामूली चोट आई थी जिसका तुरंत आवश्यक उपचार तुरंत किया गया है. अब प्रजापति बिल्कुल ठीक हैं.

Advertisement
Gayatri Prasad Prajapati, Gayatri Prasad Prajapati news, lucknow, lucknow jail, lucknow news
गायत्री प्रसाद प्रजापति को गैंगरेप केस में उम्रकैद की सजा मिली है. (India Today)
pic
आशीष श्रीवास्तव
font-size
Small
Medium
Large
30 सितंबर 2025 (Updated: 30 सितंबर 2025, 11:08 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति पर लखनऊ की जिला जेल में हमला हुआ है. आरोप है कि जेल में बने अस्पताल में साफ-सफाई का काम करने वाले एक कैदी ने उनके सिर पर हमला किया. उनके सिर पर चोट बताई जा रही है.

इंडिया टुडे/आजतक के आशीष श्रीवास्तव की रिपोर्ट के मुताबिक घटना के वक्त गायत्री प्रजापति जिला कारागार लखनऊ के जेल अस्पताल में भर्ती थे. जेल प्रशासन की तरफ से बताया गया है कि अस्पताल में सफाई ड्यूटी पर लगे एक बंदी के साथ कहा-सुनी होने पर धक्का-मुक्की की स्थिति पैदा हो गई. इसी दौरान उस बंदी ने गुस्से में अलमारी के नीचे का स्लाइड वाला हिस्सा प्रजापति पर दे मारा. 

जेल प्रशासन ने साफ किया है कि पूर्व मंत्री को कोई गंभीर चोट नहीं आई है. उन्हें मामूली चोट आई थी जिसका तुरंत आवश्यक उपचार तुरंत किया गया है. अब प्रजापति बिल्कुल ठीक हैं.

वहीं, इंडिया टुडे से जुड़े समर्थ श्रीवास्तव की रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति को लखनऊ की किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के ट्रामा सेंटर लाया गया है. सिर में चोट लगने की वजह से उनकी कई मेडिकल जांच होनी हैं. इसलिए जेल प्रशासन उन्हें KGMU के ट्रामा सेंटर में लाया है.

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सरकार में गायत्री प्रसाद प्रजापति को कई अहम जिम्मेदारियां मिली थीं. उन्हें परिवहन और खनन विभाग का मंत्री बनाया गया था. 2017 में उन्हें एक महिला के रेप और उनकी नाबालिग बेटी का रेप करने की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

लखनऊ की एक स्पेशल कोर्ट में उनके खिलाफ मुकदमा चला. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, 2021 में स्पेशल कोर्ट ने इस मामले में गायत्री प्रसाद प्रजापति, आशीष शुक्ला और अशोक तिवारी को दोषी करार दिया. कोर्ट ने तीनों को उम्रकैद की सजा सुनाई.

वीडियो: इंश्योरेंस के पैसों के लिए शख्स ने कराया मां, बाप और पत्नी का एक्सीडेंट

Advertisement

Advertisement

()