The Lallantop
Advertisement

बिहार: रेप पीड़िता के घर इलाज को गए डॉक्टर को बांधकर पीटने का आरोप, पुलिस ने केस कुछ और बताया

Gayaji Doctor Tied To Tree: कुछ बदमाशों ने डॉक्टर को घेर लिया और पेड़ में बांधकर उनकी पिटाई कर दी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इस मारपीट को लेकर दो तरह के दावे किए जा रहे हैं.

Advertisement
Gaya Doctor Tied To Tree
गया में बदमाशों ने डॉक्टर को पेड़ से बांध कर पिटाई की. (फ़ोटो- आजतक)
pic
हरीश
4 जून 2025 (Updated: 4 जून 2025, 01:43 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार के गयाजी जिले में एक डॉक्टर को पेड़ से बांधकर पीटा गया है. इसे लेकर दो तरह के दावे किए जा रहे हैं. गयाजी पुलिस का कहना है कि ये मारपीट एक आपसी विवाद के चलते की गई है. जबकि एक रेप विक्टिम की मां का दावा है कि पिटाई इसलिए की गई, क्योंकि डॉक्टर उनका (रेप विक्टिम की मां) इलाज करने गए थे. इसी दौरान कुछ बदमाशों ने डॉक्टर को घेर लिया और पेड़ में बांधकर उनकी पिटाई कर दी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. जिसमें डॉक्टर के शरीर से निकले ख़ून से उनके कपड़े सने हुए हैं. बाद में पुलिस पहुंची और डॉक्टर को छुड़ाकर इलाज के लिए ले गई.

आजतक से जुड़े पंकज कुमार की ख़बर के मुताबिक़, रेप केस के आरोपी दबाव बना रहे हैं कि विक्टिम के परिवार वाले अपनी शिकायत वापस ले लें. रेप विक्टिम की मां ने आरोप लगाया कि इसी सिलसिले में डॉक्टर की पिटाई की गई है.

घटना गुरपा थाना क्षेत्र में मंगलवार, 3 जून को हुई. बताया गया कि रेप विक्टिम की मां की तबियत ख़राब होने पर डॉक्टर जितेंद्र यादव को इलाज के लिए बुलाया गया था. तभी क़रीब 10 से 12 बदमाशों ने उन्हें घेर लिया. इसके बाद गांव के ही एक पेड़ से बांधकर उनकी पिटाई करने लगे. इस दौरान डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए.

इस घटना को लेकर रेप विक्टिम की मां ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने आजतक से बात करते हुए कहा,

साल 2021 में गांव के ही तीन लोगों ने रेप की घटना को अंजाम दिया था. इसे लेकर हमने केस किया, जो कोर्ट में चल रहा है. 30 मई, 2025 को कोर्ट में पेशी हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ़्तार किया है. अन्य आरोपी फरार चल रहे हैं. गांव के बदमाश हम पर केस वापस लेने का दबाव बना रहे हैं. इसी सिलसिले में हमारे घर इलाज करने आए डॉक्टर को पेड़ से बांधकर पीटा गया है.

Gayaji Police क्या बोली?

गयाजी पुलिस ने रेप विक्टिम की मां के इलाज के लिए पहुंचे डॉक्टर की पिटाई की ख़बर को भ्रामक बताया है. गयाजी पुलिस के X अकाउंट से SSP ऑफ़िस के हवाले से एक पोस्ट किया गया. इसमें बताया गया कि शुरुआती जांच के मुताबिक़, मीणा देवी और बसंती देवी दो प्रमुख पक्ष हैं. जिनके बीच विवाद उत्पन्न हुआ.

साल 2021 में दर्ज किया गया एक मामला इस झगड़े की जड़ है. जिसमें बसंती देवी के पूरे परिवार को अभियुक्त (आरोपी) बनाया गया था. बसंती देवी का ये मानना है कि ये केस डॉक्टर जितेंद्र यादव के कहने पर दर्ज कराया गया था.

SSP ऑफ़िस के मुताबिक़, एक जमीन को लेकर भी विवाद चल रहा था. जिसे खुशबू देवी अपने नाम कराना चाहती थी. लेकिन उस ज़मीन को जितेंद्र यादव ने अपने नाम करवा लिया. आज झगड़े के दौरान जितेंद्र यादव उस जगह से गुजर रहे थे. तब इसी मुद्दे को लेकर बसंती देवी, खुशबू देवी और उनके परिवार के सदस्यों ने उन पर हमला कर दिया.

SSP ऑफ़िस ने बताया कि गयाजी के मगध मेडिकल अस्पताल में जितेंद्र यादव का इलाज चल रहा है. फिलहाल वो सुरक्षित हैं. उनके बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

वीडियो: पिटाई होने के बाद पटना के PMCH से मनीष कश्यप ने बिहार सरकार से क्या कहा?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement