The Lallantop
Advertisement

5 लाख का CTC एक साल में हुआ 45 लाख, इस लड़के से देश मांग रहा करियर टिप्स

पोस्ट को लेकर यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ ने लड़के को 'धड़कन' वाले सुनील शेट्टी को पीछा छोड़ने वाला बता दिया तो किसी ने उसके दावे को झूठ माना. वहीं ज्यादात्तर लोग टिप्स मांगते और दुआ करते दिखे कि उन्हें भी कहीं तो बढ़िया CTC मिल जाए.

Advertisement
Devesh Massive Salary Jump in One Year
5.5 लाख से सीधा 45 लाख का सैलरी हाइक लेने वाले देवेश (तस्वीर : सोशल मीडिया)
pic
सौरभ शर्मा
28 मई 2025 (Updated: 28 मई 2025, 11:43 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सोशल मीडिया पर सैलरी हाइक से जुड़े एक पोस्ट से पूरा कर्मचारी समाज हिला हुआ है. देवेश नाम के एक यूजर ने हाल में बताया कि वो साढ़े 5 लाख रुपये के सालाना पैकेज पर काम कर रहे थे, लेकिन सालभर के भीतर ही उन्हें एक कंपनी ने 45 लाख के पैकेज का ऑफर दे दिया. माने लगभग 900% का हाइक.

पोस्ट को लेकर यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ ने लड़के को 'धड़कन' वाले सुनील शेट्टी को पीछा छोड़ने वाला बता दिया तो किसी ने उसके दावे को झूठ माना. वहीं ज्यादात्तर लोग टिप्स मांगते और दुआ करते दिखे कि उन्हें भी कहीं तो बढ़िया CTC मिल जाए. 

मंगलवार 27 मई को एक्स पर देवेश ने लिखा,

"मैने कभी इसका जिक्र नहीं किया, लेकिन सच कहूं तो मुझे आज भी ऐसा लगता है कि मैं एक सपने में हूं. मैंने पिछले साल IBM में 5.5 LPA से करियर शुरू किया था और अब एक साल के भीतर ही मेरे पास 45 LPA का ऑफर है. एक मिडल क्लास लड़के के लिए यह अब भी एक सपना ही है.”

देवेश की पोस्ट को अब तक 6 लाख से अधिक लोगों ने देखा है. उनके दावे पर अनु नाम के यूजर ने लिखा, "आपने सच में कड़ी मेहनत की है और आप इसके हकदार हैं". 

वहीं अबदुल्ला नाम के एक यूजर ने लिखा, “एक साल में 45 LPA तक पहुंचना अद्भुत है. कृपया कुछ टिप्स शेयर करें.”

तमाम रिएक्शन के बाद देवेश ने बताया कि वे इतनी भारी संख्या में मिली शुभकामनाओं से हैरान हैं. ज्यादातर लोगों ने देवेश से इस हाइक की कहानी पूछी जिस पर देवेश ने लिखा,

“मैं ज्यादा अनुभवी नहीं हूं, लेकिन एक सलाह देना चाहूंगा. अपने करियर की शुरुआत में जॉब को पैसों से ऊपर प्राथमिकता दें. अगर शुरुआत में बड़ा पैकेज नहीं मिल रहा, तो कम से ही एंट्री लें और मेहनत से इतना सीखें कि आप एक बड़ा जंप ले सकें. लेकिन इंडस्ट्री में एंट्री लेना जरूरी है.

इस बीच कई यूजर्स ने देवेश पर सवाल खड़े किए. अनुराग नाम के यूजर ने लिखा, “यह सामान्य बात नहीं है. क्योंकि सोशल मीडिया पर कुछ भी कहना सामान्य है, इसलिए इसकी पुष्टि के लिए अधिक जानकारी की आवश्यकता होगी.” 

एक अन्य यूजर प्रवार नाम के यूजर ने लिखा, “जल्दी मिली कामयाबी स्कैम होती है." 

वहीं कुछ यूजर्स ने HR पर सवाल उठाए तो कुछ ने कनेक्शन्स की बात की. इस पर देवेश ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा,

“जो लोग 5-6 LPA से सीधे 45 LPA पर सवाल उठा रहे हैं, उनके लिए मैं स्पष्ट करना चाहूंगा कि MAANG या FAANG जैसी कंपनियों का बेस पे और CTC पहले से फिक्स होता है. ये आपके पुराने पैकेज को देखकर आपकी सैलरी तय नहीं करते हैं.”

देवेश के पोस्ट पर प्रतिक्रियाओं का सिलसिला जारी है. उनकी साल 2023 की एक अन्य पोस्ट पर भी लोग अपना प्यार दे रहे हैं. इसमें उन्होने अपनी इंटर्नशिप की पहली सैलरी से घर के लिए AC खरीदने की बात बताई है. आपको देवेश के दावे में कितना दम दिखथा है, हमें कॉमेंट करके बताएं.

वीडियो: कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देने वाले विजय शाह के मामले में SIT ने सुप्रीम कोर्ट में क्या कहा?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement