फ्रिज पर मैग्नेट लगाया और बिजली का बिल बढ़ गया? सच जानकर चौंक जाएंगे
फ्रिज पर मैग्नेट लगाने से क्या फ्रिज खराब होता है. या फिर ऐसा करने से बिजली का बिल बढ़ता है. ऐसी कई चर्चाएं रीलबाजों ने सोशल मीडिया पर चला रखी हैं. सच क्या है ये जान लीजिए.

लोगों के मन में अजीबोगरीब ख्याल आते रहते हैं. पहले जिस बदसूरत फ्रिज के दरवाज़े को सुंदर बनाने के लिए उसपर मैग्नेट, स्टिकी नोट्स जैसी तमाम चीज़ें लगाते हैं. बाद में सोचते हैं कि यार कहीं इससे फ्रिज खराब तो नहीं होगा. क्या पता मैग्नेट लगाने से बिजली का बिल आने लगे? अगर ज्यादा मैग्नेट लगा दिया तो क्या फ्रिज का दरवाज़ा खुल पाएगा? मैग्नेट्स चिपकाने से अगर फ्रिज पे प्रेशर आया तो बिजली का बिल बढ़ भी सकता है? चिंता मत करिए ऐसा कुछ भी नहीं होता, ‘ये सब कुछ एक मिथ है.'
यूनाइटेड किंगडम के वेल्स देश में स्थित एक न्यूज़ कंपनी है- वेल्स ऑनलाइन. उसने आपकी चिंता को ध्यान में रखते हुए एक रिपोर्ट छापी है. रिपोर्ट के मुताबिक़ अगर आपने खेल-खेल में 10, 20, 50 मैग्नेट भी फ्रिज के दरवाज़े पर लगा दिए तो वो फ्रिज का कुछ नहीं उखाड़ पाएंगे. फ्रिज वैसा ही चलेगा जैसा आपने खरीदा था.
रिपोर्ट के मुताबिक़, एंडेसा नाम की एनर्जी फर्म ने साफ कहा कि "ये सब कुछ झूठ है, मिथ है." उन्होंने आगे कहा,
छोटे बड़े जितने भी चुंबक आप लगा लीजिए इससे आपके फ्रिज पर कोई असर नहीं पड़ेगा. उन चुंबक का चुंबकीय क्षेत्र इतना कमज़ोर होता है कि फ्रिज के दरवाज़े के अंदर तक नहीं पहुंच पाता. इसीलिए बिजली की खपत पर कोई असर नहीं पड़ता.
आपके मन की शंका को पूरी तरह मिटाने के लिए रिपोर्ट में दो कंपनियों का ज़िक्र भी है. ये कंपनी ऑनलाइन और ऑफलाइन इलेक्ट्रिकल सामान बेचती हैं. इनमें से एक कंपनी ने कहा कि फ्रिज के दरवाजे के बाहर जो मैग्नेट लगाए जाते हैं, उससे न बिजली के खपत पर, न फ्रिज की वारंटी पीरियड पर और ना ही फ्रिज में रखे खाने पर कोई असर पड़ता है. वहीं दूसरी कंपनी के कर्मचारी ने बताया कि अगर आप बहुत कम मैग्नेट लगाते हैं तो उससे बिलकुल भी दिक़्क़त नहीं है. इसका सिर्फ एक ही नुकसान है वो ये कि आपके प्यारे फ्रिज को खरोंच आ जाए.
अब आपको अपने प्यारे फ्रिज को खरोंच से बचाना है या उसका सुंदरीकरण करते रहना है ये आप पे निर्भर करता है.
वीडियो: आसान भाषा में: कैसे चीजों को घनघोर ठंडा बनाता है फ्रिज ?


