The Lallantop
Advertisement

उदयपुर में फ्रांस की टूरिस्ट को घुमाने के बहाने फ्लैट पर ले गया, किया रेप, आरोपी अरेस्ट

French Tourist Rape in Rajasthan: आरोप है कि सिद्धार्थ ने सिगरेट पिलाने का बहाना बनाकर French Tourist से बातचीत शुरू की. इसके बाद उसने आसपास की जगह दिखाने की बात कही और महिला को एक अपार्टमेंट में ले गया.

Advertisement
Rajasthan Police
पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. (सांकेतिक तस्वीर: इंडिया टुडे)
pic
रवि सुमन
25 जून 2025 (Published: 12:35 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजस्थान के उदयपुर में एक फ्रांसीसी महिला पर्यटक के रेप (French Tourist Rape) का मामला सामने आया था. पुलिस ने इस मामले के आरोपी पुष्पराज उर्फ सिद्धार्थ को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने उसे चित्तौड़गढ़ से पकड़ा है. उससे पूछताछ की जा रही है. 

पुलिस ने बताया है कि 22 जून को पीड़िता जब एक कैफे में थीं, तब आरोपी ने उनको आसपास की जगह दिखाने की बात कही. अगले दिन वो महिला को बडगांव के पास सुखेर में एक किराए के अपार्टमेंट में ले गया. आरोप के अनुसार, यहीं पर उसने पीड़िता का रेप किया. इसके बाद उसने महिला को उनके होटल तक छोड़ दिया.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस फिलहाल सिद्धार्थ से घटना के बारे में और अधिक जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है.

क्या है पूरा मामला?

30 साल की पीड़िता ने बताया कि वो अपने दोस्तों के खाना खा रही थीं, तभी आरोपी उनके पास आया और बातचीत करने लगा. फिर वो सिगरेट पिलाने के बहाने महिला को बाहर ले गया. वो अंबामाता इलाके के एक होटल में ठहरी हुई थीं. अगले दिन यानी 23 जून की शाम को वो टाइगर हिल के पास ‘द ग्रीक फार्म कैफे एंड रेस्ट्रो’ की एक पार्टी में मिले. इसके बाद दोनों कार से घूमने चले गए. पीड़िता ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया, 

मैंने कई बार सिद्धार्थ को होटल छोड़ने के लिए कहा लेकिन ऐसा करने के बजाय वो मुझे अपने अपार्टमेंट में ले गया. वहां उसने मुझे गले लगाने को कहा. मैंने ऐसा करने से इनकार कर दिया. मेरा फोन डिस्चार्ज था. मैंने कई बार फोन चार्ज करने के लिए चार्जर मांगा जिससे मैं अपने होटल वापस पहुंच सकूं. 

इसके बाद सिद्धार्थ ने मुझे जबरदस्ती गले लगाने की कोशिश की, और मुझे छूने लगा. जबकि मैं लगातार उसे साफ ‘ना’ बोलती रही. मैं रोने लगी और उसने मेरा रेप किया. मैं लगातार रोती रही. इसके बाद मैंने उससे होटल छोड़ने की विनती की. वो मना करता रहा लेकिन आखिर में उसने सुबह 6 बजे मुझे होटल छोड़ दिया.

ये भी पढ़ें: नींबू पर बहस दो समुदायों का झगड़ा बन गई, उदयपुर पुलिस को भारी फोर्स तैनात करनी पड़ी

इसके बाद वो एक प्राइवेट अस्पताल पहुंची. उनकी हालत देख हॉस्पिटल के मैनेजमेंट ने खुद बडगांव पुलिस को इसकी जानकारी दी. पीड़िता का मेडिकल टेस्ट कराया गया. उसके साथ आए अन्य फ्रांसीसी पर्यटकों के बयान भी दर्ज कराए गए हैं. 

वीडियो: उदयपुर में फ्रांस की महिला से रेप, पुलिस ने क्या बताया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement