The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • football star lionel messi goat tour in delhi amid high pollution and aqi fans urge for lungs insurance meme

दिल्ली की दमघोंटू हवा में मेसी का टूर, फैंस बोले- "फेफड़ों का इंश्योरेंस है न"

Lionel Messi अपनी भारत यात्रा के आखिरी पड़ाव में Delhi में होंगे. यहां वो Virat Kohli और PM Modi से मुलाकात कर सकते हैं. इस बीच दिल्ली का AQI भी बढ़ा हुआ है. लिहाजा इसे लेकर तरह-तरह के memes शेयर किए जा रहे हैं.

Advertisement
football star lionel messi goat tour in delhi amid high pollution and aqi fans urge for lungs insurance meme
मेसी दिल्ली आ रहे हैं, और इसे प्रदूषण से जोड़ते हुए कई मीम्स चल रहे हैं (PHOTO-India Today)
pic
मानस राज
15 दिसंबर 2025 (Updated: 15 दिसंबर 2025, 01:40 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

फुटबॉल के शानदार खिलाड़ी लियोनल मेसी का भारत दौरा जारी है. अपनी भारत यात्रा के आखिरी दौर में 15 दिसंबर को मेसी देश की राजधानी दिल्ली में होंगे. फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब हैं. लेकिन 15 की सुबह से दिल्ली में हालात ऐसे हैं कि मेसी के फैंस को शायद ही उनकी झलक पाएं. वजह, प्रदूषण और कोहरा. इसे लेकर इंटरनेट पर तरह-तरह में मीम्स चल रहे हैं.  सोमवार सुबह राजधानी में घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी लगभग जीरो हो थी, ट्रैफिक धीमा हो गया. दिन की शुरुआत ऐसी हुई जो जल्द ही इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गई. इंडिया मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट ने कोहरे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और तापमान गिरकर 8.2 डिग्री सेल्सियस हो गया, ऐसे में मेसी के दिल्ली दौरे पर कई मीम्स बन रहे हैं.

फैंस ने कहा - फेफड़े का इंश्योरेंस करा लो

15 दिसंबर की सुबह होते ही धुंध भरी सड़कों, मास्क पहने यात्रियों और स्मॉग से भरे आसमान की तस्वीरें हर सोशल मीडिया के टाइमलाइन पर छा गईं. फैंस ने मजाक में मेसी के दिल्ली आने को दिल्ली की ‘असलियत’ से जोड़ दिया. कुछ ही घंटों में मेसी और धुंध के मीम्स सर्कुलेट होने लगे. एक यूजर ने लिखा,

मेसी आपका दिल्ली में स्वागत है. मैंने सुना है कि आपका बायां पैर 900 मिलियन का इंश्योर्ड है, फेफड़ों का क्या?

messi meme
मेसी को लेकर यूजर ने मजेदार सवाल पूछा है (PHOTO-X)

एक दूसरे यूजर ने एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा दिल्ली में विराट कोहली और मेसी साथ होंगे. हालांकि उनकी फोटो कुछ ऐसी आएगी. और इसके साथ यूजर ने जो तस्वीर शेयर की, वो दिल्ली की हवा की क्वालिटी की असलियत दिखाती है. तस्वीर देख कर लग रहा है कि विराट और मेसी भारी कोहरे में खड़े हैं.

messi virat delhi
यूजर ने शेयर की तस्वीर (PHOTO-X)

एक यूजर तो इससे भी एक कदम आगे बढ़ गए. एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि ‘मेसी और विराट की तस्वीर’. एक साथ दो GOATS.

messi virat memes
मेसी को लेकर यूजर ने पोस्ट की तस्वीर (PHOTO-X)

एक यूजर ने मेसी और दिल्ली के AQI की तुलना कर दी. यूजर ने लिखा कि मेसी ने अपने करियर में 896 गोल किए हैं. लेकिन दिल्ली का प्रदूषण इस रिकॉर्ड को बीट कर देगा.

messi aqi goals
यूजर ने मेसी के गोल और  AQI की तुलना कर दी (PHOTO-X)

कहा जा रहा है कि लियोनल मेस्सी अपने भारत दौरे के आखिरी इवेंट के लिए अरुण जेटली स्टेडियम जाने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक हाई-प्रोफाइल मुलाकात करेंगे. ये भी संभावनाएं हैं कि मेसी अरुण जेटली स्टेडियम के कार्यक्रम में विराट कोहली से मुलाकात करेंगे. 

वीडियो: लियोनेल मेसी के देश अर्जेंटीना की कहानी, जहां नोट छापने की वजह से महंगाई छप्पड़ फाड़कर निकल गई

Advertisement

Advertisement

()