The Lallantop
Advertisement

नागपुर में मिला सबसे 'लचीला' चोर, लिकर शॉप के विंडो में घुसकर गल्ला साफ कर दिया

पुलिस जब मौके पर पहुंची तो देखा कि सब कुछ सही-सलामत था. दुकान के गेट पर कोई तोड़फोड़ नहीं की गई थी. और अंदर भी सारा सामान अपनी जगह पर व्यवस्थित था. फिर सीसीटीवी फुटेज निकलवाया. रिकॉर्डिंग चेक की तो एक-एक पुलिसकर्मी आंखें फटी की फटी रह गईं.

Advertisement
rubberman thief breaks into nagpur beer shop through small window steals 25k
एक बियर शॉप से 25 हजार की चोरी हो गई. (तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
17 जून 2025 (Updated: 17 जून 2025, 10:34 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

चूहा, बिल्ली, सांप और चोर में एक समानता होती है. इन्हें कहीं घुसना हो तो घुसकर ही मानते हैं. छलांग लगा देंगे, सुरंग खोद देंगे, शरीर सुकेड़ लेंगे, लेकिन उस पार जाना है तो जाना है. लेकिन महाराष्ट्र के नागपुर में एक चोर पैसे चुराने के लिए ऐसी जगह घुस गया कि चूहे और सांप भी मात खा जाएं. घटना एक शराब के ठेके की है. उसके काउंटर पर शराब और पैसे के लेन-देन के लिए जो छोटी सी विंडो होती है, ये चोर उसमें से निकल कर दुकान में घुसा और गल्ले पर बड़ा हाथ मार गया.

'हो नहीं हो सकता!'

नहीं हुआ है. सच में हुआ है. सबूत लेकर आए हैं.

इंडिया टुडे से जुड़े योगेश पांडे की रिपोर्ट के मुताबिक, बीती 6 जून को नागपुर पुलिस को ‘रमाश्री बियर’ नाम की दुकान में चोरी की सूचना मिली. पुलिस जब मौके पर जांच के लिए पहुंची तो देखा कि सब कुछ सही-सलामत था. दुकान के गेट पर कोई तोड़फोड़ नहीं की गई थी. और अंदर भी सारा सामान अपनी जगह पर व्यवस्थित था. क्राइम स्पॉट पर क्राइम का एक्को सुराग नहीं. करें तो करें क्या. सीसीटीवी फुटेज निकलवाया. रिकॉर्डिंग चेक की तो एक-एक पुलिस वालें की आंखें फटी की फटी रह गईं. क्यों, वो आप वीडियो देखकर समझ जाएंगे.

वीडियो में साफ दिख रहा है कि चोर काउंडर विंडो के छोटे से गैप से ही दुकान में घुस जाता है और 25 हजार रुपये कैश चुराकर बाहर आ जाता है. फुटेज में देखा जा सकता है कि चोर, लोवर-टीशर्ट में आया था. उसने पहले दोनों पैरों को विंडो के अंदर डाला. फिर बड़े आराम से रेंग-रेंगकर अंदर चला गया.

फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 20 साल के शेख बाबा को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने चोरी की बात स्वीकार कर ली. पूछताछ में उसने बताया कि वो पहले भी इस तरह की चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है.

वाठोडा पुलिस थाने के इंस्पेक्टर हरीश बोराडे ने बताया कि आरोपी को 13 जून को गिरफ्तार कर लिया गया था. उसका नाम शेख राजा उर्फ शेख बाबा है. वह अमरावती का रहने वाला है. कुछ दिन पहले वह अपने परिवार के साथ नागपुर आया था. इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी कम जगह में घुसकर चोरी करने में 'माहिर' है.

वीडियो: चोरी के मामले में आरोपी की जगह जज को अरेस्ट करने पहुंची यूपी पुलिस, बात IG तक पहुंच गई

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement