The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Fires and explosions Singapore flagged container vessel At Kerala coast

बीच समुद्र कार्गो शिप में ब्लास्ट, 18 लोग बचाए गए, 4 अब भी लापता

Fire On Cargo Ship In Kerala: हादसे के वक्त शिप पर 22 क्रू मेंबर्स मौजूद थे. इनमें से 18 लोगों को बचा लिया गया है. चार लोग लापता बताए जा रहे हैं. कई लोगों के घायल होने की भी ख़बर है. घटना की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं.

Advertisement
Fires and explosions Singapore flagged container vessel At Kerala coast
जहाज़ से निकलता धुएं का गुबार. (फोटो- @IndiaCoastGuard)
pic
रिदम कुमार
10 जून 2025 (Published: 03:17 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

केरल (Kerala) के कोच्चि (Kochi) में सिंगापुर के झंडे वाली एक कार्गो शिप में आग लग गई (Fire On Cargo Ship In Kerala). घटना 9 जून सुबह की है. घटना के दौरान शिप पर क्रू के 22 लोग मौजूद थे. इनमें से 18 लोग आग लगने के बाद समुद्र में कूद गए. इनमें कुछ झुलस गए हैं. सबको बचा लिया गया है. विस्फोट इतना ज़बरदस्त था कि 24 घंटे बीत जाने के बावजूद शिप से धुआं उठ रहा है. हादसे की सूचना पर इंडियन कोस्ट गार्ड्स ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.

Image
शिप से निकलता धुआं. (फोटो- @IndiaCoastGuard)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आग शिप पर मौजूद एक कंटेनर में विस्फोट के बाद लगी. आग धीरे-धीरे शिप पर रखे बाकी कंटेनर्स में भी फैल गई. हादसे के वक्त शिप पर 22 क्रू मेंबर्स मौजूद थे. इनमें से 18 लोगों को बचा लिया गया है. चार लोग लापता बताए जा रहे हैं. 

बचाए गए लोगों में आठ चीन, छह ताइवान, पांच म्यांमार और तीन इंडोनेशिया के रहने वाले हैं. लापता में दो ताइवानी, एक इंडोनेशियाई और एक म्यांमार का नागरिक शामिल है. कई लोगों के घायल होने की भी ख़बर है. 

Image
 शिप से क़रीब 1015 कंटेनर समुद्र में गिरे. (फोटो- @IndiaCoastGuard)

घटना की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि शिप के बिलकुल बीच में आग लगी हुई है. काले धुएं का गुबार निकल रहा है. शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिप से क़रीब 1015 कंटेनर समुद्र में गिरे हैं. अधिकारियों का कहना है कि इनमें खतरनाक केमिकल्स होते हैं. पानी में गिरने की वजह से यह समुद्री जीव-जंतु के लिए बेहद खतरनाक हैं.

Image
शिप के बिलकुल बीच में आग लगी हुई है. (फोटो- @IndiaCoastGuard)

उधर, इंडियन कोस्ट गार्ड ने बताया कि कार्गो शिप 7 जून को श्रृलंका के कोलंबो पोर्ट से रवाना हुआ था. इसे 10 जून को नवी मुंबई  पहुंचना था. लेकिन 9 जून को सुबह 10:30 बजे मुंबई मैरीटाइम ऑपरेशन सेंटर ने कोच्चि के मैरीटाइम अधिकारियों को कार्गो में आग लगने की जानकारी दी. 

शिप की निगरानी के लिए दो डोर्नियर विमान तैनात किए गए हैं. इसके स्पेशल फायर फाइटिंग और पॉल्यूशन जहाज़ों समेत कोस्ट गार्ड के पांच जहाज़ों को घटनास्थल पर भेजा गया है. दो हफ्ते पहले केरल के कोच्चि में ही लाइबेरिया का कार्गो शिप डूब गया था. इसमें 24 क्रू मेंबर शामिल थे. उन्हें बचा लिया गया था. 

वीडियो: शर्मिष्ठा पनोली केस से जिस वजाहत का नाम आया, वो कौन है? क्यों गिरफ्तार हुआ?

Advertisement