The Lallantop
Advertisement

लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में लगी आग, 200 मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट करना पड़ा

Lucknow Hospital Fire: आग लखनऊ के एल. डी. कॉलोनी में स्थित लोकबंधु अस्पताल के दूसरे फ्लोर पर लगी थी. इसकी वजह से पूरे अस्पताल में धुएं का गुबार भर गया था. सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया है. उन्होंने फोन पर अधिकारियों से घटना की पूरी जानकारी ली.

Advertisement
Fire Broke Out At Lucknow Lokbandhu Hospital, Patients Shifted To Nearby Hospitals
फिलहाल किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है. (फोटो- वीडियो ग्रैब)
pic
रिदम कुमार
15 अप्रैल 2025 (Updated: 15 अप्रैल 2025, 08:32 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक अस्पताल (Fire In Lucknow Hospital) में 14 मार्च की देर रात आग लग गई. आग की वजह से अस्पताल में मौजूद मरीज़ों और उनके परिजनों के बीच अफरा-तफरी मच गई. प्रशासन ने मुस्तैदी दिखाते हुए फौरन सभी मरीज़ों को रेस्क्यू कर नज़दीक के हॉस्पिटल में शिफ्ट किया. फायरकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है. फिलहाल किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है. आग के कारणों की जांच की जा रही है.

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, आग शहर के एल. डी. कॉलोनी में मौजूद लोकबंधु अस्पताल के दूसरे फ्लोर पर लगी थी. इसकी वजह से पूरे अस्पताल में धुएं का गुबार भर गया था. आग की सूचना पाकर फायर एंड रेस्क्यू डिपार्टमेंट तेज़ी से मौके पर पहुंचा और बचाव अभियान शुरू किया. घटना को लेकर लखनऊ के डीएम विशाख जी अय्यर का बयान भी सामने आया है.

यह भी पढ़ेंः गुजरात के पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट से लगी आग, अब तक 17 की मौत

डीएम विशाख अय्यर ने कहा,

जैसे ही हमें लोकबंधु अस्पताल में आग की सूचना मिली, हमने दमकल और बचाव विभाग की एक टीम को भेजा. उन्होंने बचाव अभियान शुरू किया. ICU, एक महिला वार्ड और एक अन्य वार्ड प्रभावित हुआ. इन वार्डों से सभी मरीज़ों को बचा लिया गया है. उन्हें तीन अस्पतालों में रेफर किया गया है. अभी स्थिति नियंत्रण में है.

सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया है. उन्होंने फोन पर अधिकारियों से घटना की पूरी जानकारी ली. आग लगने की जानकारी मिलते ही डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक लोकबंधु अस्पताल पहुंचे. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा,

ग्राउंड फ्लोर पर धुआं देखा गया. अस्पताल के कर्मचारियों ने तुरंत मरीज़ों को शिफ्ट करना शुरू कर दिया. करीब 200 मरीजों को शिफ्ट किया गया है. गंभीर मरीज़ों को KGMU भेजा गया है. कुछ को सिविल अस्पताल भी भेजा गया है. फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है. कोई हताहत नहीं हुआ है. सभी मरीज़ सुरक्षित हैं.

यह भी पढ़ेंः पश्चिम बंगाल में सिलेंडर ब्लास्ट होने से पटाखों में लगी आग, चार बच्चों सहित सात की मौत

ख़बर लिखे जाने तक आग के कारणों का पता नहीं चल सका है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में घटना के पीछे शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. फायरकर्मी और पुलिस की टीम आग के कारणों की जांच में जुट गई हैं. 

वीडियो: Kasganj: मंगेतर के सामने गैंगरेप में BJP नेता समेत 8 गिरफ्तार, पुलिस ने क्या बताया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement