रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना के खिलाफ असम में FIR, CM हिमंता सरमा ने इन कॉमेडियंस के भी नाम लिए
India's Got Latent शो में 'वल्गर कॉमेंट' को लेकर यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया और कॉमेडियन समय रैना के खिलाफ असम में केस दर्ज हुआ है. मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने जानकारी दी कि गुवाहाटी पुलिस ने रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना और अन्य के खिलाफ FIR रजिस्टर्ड की है.
Advertisement
Comment Section
वीडियो: सोशल लिस्ट : Ranveer Allahbadia Controversy: समय रैना के India's Got Latent पर NCW की लाठी चलेगी?