The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • FIR against Javed Habib famous hair stylist controversy sambhal Police

जावेद हबीब पर दर्ज हुईं 20 से ज्यादा FIR, किस विवाद में फंसे मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट?

Javed Habib पर आरोप है कि उन्होंने और उनके परिवार ने 100 से ज्यादा निवेशकों से करोड़ों रुपये की ठगी की है. उन पर गैंगस्टर एक्ट और मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत भी कार्रवाई हो सकती है. पूरा मामला क्या है?

Advertisement
FIR against Javed Habib
जावेद हबीब के खिलाफ 20 से ज्यादा FIR दर्ज की गई हैं (फोटो: आजतक)
pic
अभिनव माथुर
font-size
Small
Medium
Large
7 अक्तूबर 2025 (Updated: 7 अक्तूबर 2025, 12:38 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश की संभल पुलिस ने मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब (Javed Habib) के खिलाफ 20 से ज्यादा FIR दर्ज की हैं. पुलिस ने जावेद हबीब और उनके परिवार के ख‍िलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है, ताक‍ि वो देश से बाहर न जा सकें. आरोप है कि परिवार ने 100 से ज्यादा निवेशकों से करोड़ों रुपये की ठगी की है. उन पर गैंगस्टर एक्ट और मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत भी कार्रवाई हो सकती है.

क्या है पूरा मामला?

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, जावेद हबीब और उनके परिवार पर करोड़ों रुपये ठगने के आरोप हैं. पूरा मामला करीब दो साल पुराना है. साल 2023 में संभल के सरायतरीन इलाके में FLC यानी follicle global company के नाम से एक प्रोग्राम रखा गया. इसमें करीब 150 लोगों ने हिस्सा लिया. मंच पर जावेद हबीब और उनके बेटे अनस हबीब भी मौजूद थे. दोनों ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से FLC कंपनी में इंवेस्ट करने को कहा. दावा किया कि एक साल में 50 से 75 फीसदी तक मुनाफा मिलेगा. लोग भी झांसे में आ गए और करीब 100 लोगों ने कथित तौर पर बिटकॉइन और बिनेंस कॉइन जैसे क्रिप्टो करेंसी में इंवेस्ट किया.

रिपोर्ट के मुताबिक, झांसे में आकर लोगों ने 5 से 7 लाख रुपये लगा दिए. धीरे-धीरे समय बीतता गया. एक साल बीत गए, लेकिन इंवेस्टर्स को कोई मुनाफा नहीं मिला. लोगों ने जब पैसे मांगे तो कंपनी के इनचार्ज सैफुल्लाह ने टालना शुरू कर दिया. जल्द ही मामला पुलिस थाने तक पहुंचा और लोगों ने जावेद हबीब और उनके परिवार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.

ये भी पढ़ें: कौन हैं बीजेपी जॉइन करने वाले जावेद हबीब जिनके सलून पर 'देवता' भी आते थे?

पुलिस ने बताया कि करीब 20 लोगों ने FIR दर्ज कराई है. जांच में पता चला कि कंपनी जावेद की पत्नी के नाम पर है. संभल एसपी केके बिश्नोई ने बताया,

कुछ लोगों ने इस बारे में शिकायत की कि जावेद हबीब, उनके बेटे और दूसरे कुछ लोग उनके लाखों रुपये लेकर भाग गए हैं. रायसत्ती पुलिस स्टेशन में मामले दर्ज कर लिए गए हैं. जांच में जावेद हबीब की पत्नी का नाम भी आया है. वो कंपनी की फाउंडर हैं.

उन्होंने यह भी कहा कि अगर लोगों का पैसा वापस नहीं दिया तो गैंगस्टर और मनी लांड्रिंग एक्ट में भी केस होगा. उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया है. ताकि वे देश छोड़कर न जा सकें. पुलिस के मुताबिक ठगी की रकम 5 से 7 करोड़ रुपये है.

पुलिस जल्दी ही जावेद हबीब के मुंबई के दिल्ली के ठिकानों पर भी जाएगी. उनकी बाकी प्रॉपर्टी की भी जांच होगी. सभी आरोपियों को पूछताछ के लिए भी नोटिस दिया गया है. अगर सामने नहीं आते हैं तो गैर जमानती वारंट जारी होगा. फिलहाल, आगे जांच की जा रही है.

इस बीच द लल्लनटॉप की टीम ने जावेद हबीब से संपर्क कर उनका पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने ना ही फोन उठाया और ना ही किसी मैसेज का जवाब दिया.

वीडियो: ईशान किशन की नई हेयरस्टाइल पर क्यों लपेटे में आए धोनी, हार्दिक पांड्या, जावेद हबीब ने बता दिया!

Advertisement

Advertisement

()