The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Financial investor AK Mandhan viral post on wife's jewellery and his car value

'8 लाख की कार डेढ़ लाख की हो गई, लेकिन पत्नी के गहने... ', शख्स की पोस्ट इंटरनेट पर छा गई

ए. के. मंधान ने एक दिलचस्प किस्सा साझा किया है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी पत्नी के इन्वेस्टमेंट की चर्चा हो रही है.

Advertisement
AK Mandhan viral post
ए.के. मंधान ने इस पोस्ट में अपनी और अपनी पत्नी के इंवेस्टमेंट की तुलना बड़े मजेदार तरीके से की है. (सांकेतिक फोटो: आजतक)
pic
अर्पित कटियार
22 नवंबर 2025 (Updated: 22 नवंबर 2025, 04:12 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

फाइनेंस-इनवेस्टर ए. के. मंधान की हालिया पोस्ट इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है. इस पोस्ट में उन्होंने अपनी और अपनी पत्नी के इंवेस्टमेंट की तुलना बड़े मजेदार तरीके से की है. मंधान के मुताबिक, उन्होंने 8 लाख रुपये की एक कार खरीदी थी, जिसकी कीमत 10 साल में घटकर सिर्फ 1.5 लाख रुपये रह गई. जबकि, उनकी पत्नी ने उतनी ही रकम का सोना खरीदा था, जिसकी कीमत बढ़कर 32 लाख रुपये हो गई है.

ए. के. मंधान ने 'X' पर एक दिलचस्प किस्सा साझा किया. जब उन्होंने छुट्टियों पर खर्च करने के लिए गोल्ड में इंवेस्ट करने से मना कर दिया था, तो उनकी पत्नी ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया,

छुट्टियां 5 दिन की होती हैं, लेकिन सोना 5 पीढ़ियों तक चलता है.

मंधान ने बताया कि उनका 1 लाख रुपये वाला स्मार्टफोन भी आज केवल 8,000 रुपये का रह गया है, जबकि उनकी पत्नी ने उतने ही पैसों से करीब 2 लाख रुपये का गोल्ड अपने पास रखा हुआ है.

पोस्ट में मंधान ने लिखा, 

10 साल पहले, मैंने 8 लाख रुपये में एक कार खरीदी थी. उसने 8 लाख रुपये का सोना खरीदा. आज कार की कीमत 1.5 लाख रुपये है. उसका सोना? 32 लाख रुपये… मैंने 1 लाख रुपये का एक फोन खरीदा. उसने सोना खरीदा. अब? फोन की कीमत 8 हजार रुपये है. उसका सोना? 2 लाख रुपये. 

आखिर में मंधान ने ‘मोरल ऑफ द स्टोरी’ यानी सीख भी लिखी- "पत्नियां ज्यादा समझदार होती हैं."

ये भी पढ़ें: जानिए क्यूं सोने की ईंटें, अर्थव्यवस्था की नींव की ईंटें हैं

एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट किया, 

एक छुट्टी पांच दिन की होती है. लेकिन उसकी यादें जिंदगी भर रहती हैं. सोना लॉकर में रखा रहता है. कार आपके परिवार को यात्राओं पर ले जाती है. फोन आपको अपनों से जोड़ता है. जिंदगी की कुछ बेहतरीन संपत्तियां बैलेंस शीट पर नहीं दिखतीं.

AK Mandhan viral post
(फोटो: X)

एक दूसरे यूजर ने मजाकिया लहजे में लिखा, “असली इंवेस्टमेंट स्ट्रेटजी क्या है? अपनी पत्नी की बात सुनो.”

AK Mandhan viral post
(फोटो: X)

एक अन्य यूजर ने लिखा, 

सोना रुपये में जरूर मजबूत होता है… लेकिन कार, छुट्टियां, फ़ोन - ये ‘बुरे निवेश’ नहीं हैं. जब लंबे समय के लिए इंवेस्टमेंट की बात आती है तो पत्नियां अक्सर समझदार होती हैं.

AK Mandhan viral post
(फोटो: X)

इस पोस्ट से पता चलता है कि भारतीय घरों में सोने को बहुत समझदारी का निवेश माना जाता है. सोना सिर्फ आभूषण नहीं, बल्कि परिवार की भविष्य की सुरक्षा भी है. 

वीडियो: खर्चा पानी: सोना खरीदने वालों की चांदी हो गई, पर अब इन्वेस्ट करना है या नहीं, ये भी जान लीजिए

Advertisement

Advertisement

()