हाईवे पर जानलेवा स्टंट! तीन युवक चलती कार की छत पर लेटे, पुलिस ने ठोका 12,000 का चालान
मेरठ एक्स्प्रेसवे पर खतरनाक स्टंटबाजी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें तीन युवक तेज रफ्तार कार की छत पर लेटकर सफर करते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि युवकों की मस्ती उन्हें तब भारी पड़ गई, जब ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें भारी-भरकम चालान थमा दिया.

भारत में हर साल रोड दुर्घटनाओं में हजारों जानें जाती हैं. लापरवाही से गाड़ी चलाना इसके लिए सबसे बड़ा कारण होता है. इतनी दुर्घटनाओं के बाद भी कुछ लोग सबक नहीं लेते हैं और सड़कों पर स्टंटबाजी करके खुद की और दूसरों की जान जोखिम में डाल देते हैं.
ऐसी ही एक स्टंटबाजी का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें तीन युवक हाइवे में चलती कार की छत पर लेटकर सफर कर रहे हैं. तीनों युवक तेज रफ्तार कार की छत में मजे से लेटे हुए जा रहे थे. पीछे से किसी अन्य वाहन में बैठे शख्स ने इसका वीडियो बनाकर शेयर किया है.
मेरठ एक्सप्रेसवे की घटनायह घटना गाजियाबाद में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे की बताई जा रही है. एक्सप्रेसवे में सभी गाड़ियां बहुत रफ्तार से चल रही होती हैं. ऐसे में जरा सी भी चूक पर यह घटना एक बड़े हादसे में बदल सकती थी. वीडियो में गाड़ी का नंबर भी कैद हुआ था, जिसके बाद अब ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वाहन का चालान काटा है. गाजियाबाद पुलिस ने वाहन पर 12,000 का चालान ठोका है.
वाहन मालिक की हुई पहचानएडीसीपी ट्रैफिक सच्चिदानंद ने आजतक को बताया कि यह कार हरियाणा नंबर की है और मालिक मोहम्मद निसार है. अब निसार एंड कंपनी को सबक मिल गया होगा कि छत पर सफर करना कोई फिल्मी स्टंट नहीं, बल्कि मोटर वाहन अधिनियम का सीधा उल्लंघन है. गाजियाबाद पुलिस का संदेश साफ़ है- सड़क पर सुपरमैन बनने की कोशिश भारी पड़ सकती है, क्योंकि उड़ान से ज्यादा महंगा चालान पड़ता है.
लोगों ने की आलोचनाइधर, वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने भी स्टंटबाज युवकों पर नाराजगी जताई है. लोगों का कहना है कि इस तरह की लापरवाही ही दुर्घटनाओं का कारण बनती है. सोशल मीडिया में वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि ये मज़ाक नहीं, जन–जीवन को खतरे में डालने वाली हरकत है. ऐसे लापरवाह युवकों पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि सड़कें सुरक्षित रह सकें.
एक अन्य यूजर ने लिखा कि ऐसे लोग देश और प्रदेश, सबकी इमेज खराब कर रहे हैं, इन पर कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं कुछ लोगों ने ट्रैफिक व्यवस्था पर भी सवाल उठाए कि एक्सप्रेसवे पर चालान नहीं है क्या. ऐसी स्टंटबाजी पर पुलिस क्या कर रही है.
वीडियो: BMW, Mercedes, Audi जैसी 35 गाड़ियां लेकर निकले स्कूली बच्चों ने सड़क पर किया स्टंट