The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Female constable in Kanpur accuses female inspector son of rape and 15 lakh extortion

यूपी की महिला इंस्पेक्टर के बेटे पर महिला कांस्टेबल के रेप का आरोप, पीड़िता बोली- 'मां साथ दे रही थी'

महिला कांस्टेबल की शिकायत के आधार पर कानपुर पुलिस ने इंस्पेक्टर अनीता यादव (जो लखनऊ में तैनात हैं, लेकिन कानपुर की निवासी हैं) और उनके बेटे नवनीत के खिलाफ मामला दर्ज किया है. दोनों फिलहाल फरार हैं.

Advertisement
kanpur news women constable
महिला कांस्टेबल ने कहा है कि शादी का झांसा देकर 15 लाख रुपए की ठगी भी की गई है. (सांकेतिक फ़ोटो/इंडिया टुडे)
pic
मनीषा शर्मा
5 दिसंबर 2024 (Published: 05:41 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कानपुर में एक महिला कांस्टेबल ने एक महिला इंस्पेक्टर के बेटे पर ‘रेप’ का आरोप लगाया है. महिला कांस्टेबल ने कहा है कि शादी का झांसा देकर उससे 15 लाख रुपये की ठगी भी की गई है. पीड़िता ने ये दावा भी किया कि उसे चुप कराने के लिए उसकी ‘झूठी शादी’ कराई गई. महिला कांस्टेबल ने युवक की इंस्पेक्टर मां पर भी आरोप लगाया है कि वो उसका ‘साथ दे रही थी’.

इंडिया टुडे से जुड़े रंजय सिंह के इनपुट्स के मुताबिक महिला कांस्टेबल की शिकायत के आधार पर कानपुर पुलिस ने इंस्पेक्टर अनीता यादव (जो लखनऊ में तैनात हैं, लेकिन कानपुर की निवासी हैं) और उनके बेटे नवनीत के खिलाफ मामला दर्ज किया है. दोनों फिलहाल फरार हैं.

शिकायत के मुताबिक कांस्टेबल ने आरोप लगाया है कि अनीता ने उसे कानपुर स्थित अपने घर बुलाया था, जहां उसका परिचय नवनीत से हुआ. महिला ने आगे दावा किया कि नवनीत ने उसे दूसरे दिन फिर से घर बुलाया और ‘नशीला पदार्थ खिलाकर उसका रेप किया’. जब उसने अनीता को कथित रेप के बारे में बताया, तो इंस्पेक्टर ने उसकी शादी नवनीत से करवाने का वादा किया. समय के साथ अनीता ने कथित तौर पर शादी की तैयारियों का हवाला देते हुए कांस्टेबल के नाम पर 15 लाख रुपये का लोन ले लिया.

यह भी पढ़ें: Madhya Pradesh: चलती एंबुलेंस में किशोरी को बंधक बनाकर किया रेप, मामा के घर घूमने जा रही थी पीड़िता

इसके बावजूद, शादी नहीं हुई और कांस्टेबल को कथित तौर पर दो बार गर्भवती होने के बाद गर्भपात के लिए मजबूर किया गया.

महिला कांस्टेबल ने यह भी आरोप लगाया कि नवनीत ने उसकी मां की मिलीभगत से उसका लगातार शारीरिक और यौन उत्पीड़न किया और धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया तो वह उसके अश्लील वीडियो पब्लिक कर देगा.

कांस्टेबल ने आगे कहा कि वह आत्महत्या करने के बारे में सोच रही थी, क्योंकि उत्पीड़न उसके लिए बर्दाश्त से बाहर हो गया था. मामले की जानकारी देते हुए  ADCP कानपुर (पूर्व) राजेश श्रीवास्तव ने कहा,

"कांस्टेबल ने शादी के नाम पर शोषण का आरोप लगाया है. मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी."

पुलिस फिलहाल मां और बेटे का पता लगाने की कोशिश कर रही है, दोनों फरार हैं. 

वीडियो: यूपी: उपचुनाव में वोटिंग से पहले मैनपुरी में लड़की से रेप, डिंपल क्या बोलीं?

Advertisement