The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • faridkot Family Wins 1.5 Crore Lottery, Leaves Home Fearing Gangsters Extortion Threats in punjab

मजदूर की लगी डेढ़ करोड़ रुपये की लॉटरी, लेकिन खुशी से ज्यादा डर में है ये परिवार, घर छोड़ा

पंजाब के फरीदकोट में मजदूरी करने वाले एक परिवार की 1.5 करोड़ रुपये की लॉटरी लगी. लेकिन अब परिवार के लोग अपना घर छोड़कर दूसरी जगह छिपकर रह रहे हैं.

Advertisement
Punjab Farm Labourers Family Wins 1.5 Crore Lottery, Leaves Home Fearing Gangsters Extortion Threats
परिवार ने जीती थी 1.5 करोड़ की लॉटरी. (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
रिदम कुमार
10 दिसंबर 2025 (Updated: 10 दिसंबर 2025, 11:27 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पंजाब में लॉटरी जीतने वाले लोग अब कारोबारियों की तरह ही गैंगस्टरों के निशाने पर आ रहे हैं. हाल ही में जयपुर के एक सब्जी बेचने वाले की 11 करोड़ रुपये की लॉटरी लगी थी. इसके बाद उसे धमकी मिली. अब पंजाब के फरीदकोट में मजदूरी करने वाले एक परिवार की 1.5 करोड़ रुपये की लॉटरी लगी. लेकिन अब उन्हें भी गैंगस्टरों से धमकियों का डर सता रहा है. इसकी वजह से मजबूरन वे अपना घर छोड़कर दूसरी जगह छिपकर रह रहे हैं.

फरीदकोट का परिवार जीता 1.5 करोड़

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, 1.5 करोड़ रुपये जीतने वाले कपल का नाम नसीब कौर और राम सिंह है. वे फरीदकोट के सैदेके गांव के रहने वाले हैं. राम सिंह आमतौर पर 50 रुपये वाली टिकट लेते थे. लेकिन इस बार उन्होंने 200 रुपये की टिकट लेने के लिए हामी भरी और इस टिकट ने उन्हें करोड़पति बना दिया. उन्हें शुरू में अपनी जीत के बारे में पता नहीं था. 

पास के सादिक शहर के लॉटरी बेचने वाले राजू ने 6 दिसंबर को राम सिंह को बार-बार फोन करने की कोशिश की. लेकिन सिंह राजस्थान में थे. उनसे संपर्क नहीं हो पाया. परिवार का पता लगाने के बाद राजू उन्हें टिकट जमा करने के लिए चंडीगढ़ लॉटरी ऑफिस ले गया. मजदूरी करने वाले इस कपल के लिए यह पल ज़िंदगी बदलने वाला था. लेकिन कुछ ही देर बाद उनके लिए यह परेशानी का सबब भी बन गया.

लॉटरी ऑफिस में अधिकारियों ने उन्हें बताया कि पिछले विजेताओं को फिरौती की धमकियां मिली हैं. इसमें जयपुर का वह सब्जी बेचने वाला भी शामिल है. उसने 11 करोड़ रुपये जीते थे. इन चेतावनियों से घबराकर परिवार ने अपना घर छोड़ दिया है. उनके घर पर ताला लग गया है. परिवार ने अपना फोन तक बंद कर दिया है. चिंता के चलते वे कहीं और रहने को मजबूर हैं. 

पुलिस ने आश्वासन दिया

दूसरी तरफ, फरीदकोट पुलिस ने परिवार से संपर्क करके उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिया है. DSP तरलोचन सिंह ने कहा कि अधिकारियों ने परिवार से तब संपर्क किया जब उन्हें पता चला कि परिवार को निशाना बनाए जाने का डर है.

उन्होंने कहा कि नसीब कौर ने 1.5 करोड़ रुपये जीते हैं. परिवार को डर है कि कोई उन्हें धमकी दे सकता है. पुलिस ने उनसे बात की और उन्हें बताया कि उन्हें डरने की कोई जरूरत नहीं है. अगर उन्हें ऐसा कोई कॉल आता है तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें. पुलिस उनके साथ है. SHO भी परिवार से मिले हैं.

एक चिंताजनक पैटर्न

पिछली घटनाओं को देखते हुए परिवार का डर जायज मालूम होता है. अधिकारियों के मुताबिक, 11 करोड़ रुपये की लॉटरी जीतने वाले जयपुर के सब्जी बेचने वाले अमित कुमार को अब तक फिरौती के कॉल आ रहे हैं. 

पंजाब स्टेट लॉटरी के एक अधिकारी ने बताया कि अमित इतना डरा हुआ है कि वह यह बताने से भी डर रहा है कि उसे कौन धमकी दे रहा है. वह अपने घर से बाहर निकलने से बच रहा है. वो औपचारिकताएं पूरी करने के लिए चंडीगढ़ जाने से भी हिचकिचा रहा है.

वीडियो: पंजाब में 13 साल की बच्ची का रेप करने वाले आरोपी का क्या हुआ?

Advertisement

Advertisement

()