The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Faridabad Womans body found in a 10 feet deep pit In laws accused of murder

2 महीने से लापता थी बहू, अब पता लगा मारकर घर के आगे गली में गड़ा दिया था, पर ये किया कैसे?

Haryana: बहू को मारकर घर के ठीक आगे गली में गड़ा दिया. पुलिस ने गली को 10 फीट तक खोदकर महिला का शव बरामद किया है. ये कांड कैसे किया गया? और फिर पकड़े कैसे गए आरोपी ससुराल वाले?

Advertisement
Faridabad Womans body found in a 10 feet deep pit In laws accused of murder
तनु की शादी दो महीने पहले अरुण सिंह से हुई थी (फोटो: X)
pic
अर्पित कटियार
21 जून 2025 (Updated: 21 जून 2025, 03:51 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हरियाणा के फरीदाबाद में एक महिला का शव गली खोदकर बरामद किया गया. जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. महिला पिछले दो महीने से लापता थी. आरोप है कि ससुराल वालों ने महिला की हत्या कर उसके शव को गली में ही दबा दिया था. पुलिस ने ससुराल पक्ष के चार लोगों को हिरासत में ले लिया है.

क्या है पूरा मामला?

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला फरीदाबाद के पल्ला इलाके का है. शुक्रवार, 20 जून को पुलिस ने JCB की मदद से गली को 10 फीट की गहराई तक खोदा. और सड़क के नीचे एक महिला का सड़ा-गला शव बरामद किया. महिला की पहचान उत्तर प्रदेश के शिकोहाबाद की रहने वाली तनु (24) के रूप में हुई है. जिसकी शादी दो साल पहले फरीदाबाद के रोशन नगर के रहने वाले अरुण सिंह से हुई थी. तनु के परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही तनु के ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते थे और दहेज के तौर पर सोने के गहने और पैसे की मांग करते थे. इसी के चलते शादी के एक साल बाद तक वह अपने मायके में रही. हालांकि, बाद में पंचायत के हस्तक्षेप से वह वापस अपने ससुराल चली गई.

तनु की बहन प्रीति ने आरोप लगाया है कि करीब 2 महीने पहले ससुराल वालों ने बताया था कि तनु घर से कहीं भाग गई है. जब तनु के परिवार वालों को शक हुआ तो उन्होंने नवीन नगर चौकी में पुलिस को सूचना दी. उन्होंने दावा किया कि पुलिस ने कई दिनों तक कोई गंभीर कार्रवाई नहीं की. रिपोर्ट के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने बताया कि 23 अप्रैल को अरुण और उनके पिता (मृतका के ससुर) भूप सिंह ने गली में गड्ढा खुदवाया था. यह कहते हुए कि घर का गंदा पानी निकलने के लिए कोई जगह नहीं है. अगले ही दिन उस पर सीमेंट की स्लैब बिछा दी गई. इसके बाद 25 अप्रैल को ससुराल वालों ने तनु की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसमें दावा किया गया कि तनु मानसिक रूप से अस्थिर थी.

ये भी पढ़ें: नाले में मिला था महिला का शव, नाक के एक पिन से महीने भर बाद खुला केस

फिलहाल पुलिस ने शव को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है और ससुराल पक्ष के चारों सदस्यों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. इस मामले ने DCP (सेंट्रल) ऊषा कुंडू ने बताया कि एक हफ्ते पहले शिकायत दर्ज कराई गई थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सड़क खोदकर शव को बरामद किया है.

वीडियो: पंजाब की इंस्टा क्वीन कमल कौर की हत्या, कार में मिला शव, क्या कहानी सामने आई?

Advertisement