कनिका कपूर के कॉन्सर्ट पर फैन का हमला, वीडियो वायरल और महिला सुरक्षा पर सवाल
Kanika Kapoor Viral Video: मेघालय के मी गॉन्ग फेस्टिवल 2025 में ‘काला चश्मा’ गाने के दौरान एक फैन ने स्टेज पर हमला किया. सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत उसे रोका. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, महिला सुरक्षा और कॉन्सर्ट सिक्योरिटी पर सवाल खड़े कर रहा है. पहले भी एरियाना ग्रांडे और करण औजला जैसे कलाकारों के साथ ऐसी घटनाएँ हो चुकी हैं.
.webp?width=210)
‘बेबी डॉल’, ‘चिट्टियां कलाइयां’, ‘देसी लुक’ जैसे दिलचस्प गानों के लिए मशहूर कनिका कपूर के साथ एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी. एक कॉन्सर्ट के दौरान पब्लिकली उनके साथ बदसलूकी हुई. इस घटना का वीडियो भी सामने आया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है. इस वीडियो ने महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. लेकिन ऐसा क्या हुआ?
मेघालय का सालाना जलसा 'मी गॉन्ग' फेस्टिवल 2025 चल रहा था. रविवार यानी 7 दिसंबर को कनिका कपूर का कॉन्सर्ट था. कनिका अपने रोचक अंदाज़ में परफॉर्म कर रहीं थीं. उनके आईकॉनिक गानों पर ऑडियंस वाइब कर रही थी. तभी ‘काला चश्मा’ गाने की परफॉरमेंस के दौरान उनके साथ एक हादसा हुआ.
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक़, स्टेज के साइड से एक फैन ऑडियंस की बीच से उठकर स्टेज पर आ गया. वो दौड़कर कनिका के पास पहुंचा और गलत तरीके से छूने की कोशिश की. उन्हें पैर से पकड़ कर गोद में उठाने की कोशिश करने लगा. सिक्योरिटी गार्ड्स स्टेज पर ही मौजूद थे. उन्होंने फ़ौरन फैन को कनिका से अलग किया और वापस नीचे भेज दिया.
घटना के दौरान कनिका थोड़ी देर तक हैरान रहीं, लेकिन फिर उन्होंने अपना कॉन्सर्ट पूरा किया. घटना का वीडियो जब सामने आया तो फैंस का गुस्सा उमड़ा. वायरल वीडियो को देखकर लोगों ने जमकर अपनी प्रतिक्रिया दी. किसी ने महिला सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए तो किसी ने कमज़ोर सिक्योरिटी पर सवाल उठाए.
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना?पहले भी कॉन्सर्ट में कलाकारों के साथ इस तरह की बदसलूकी के मामले सामने आए हैं. इसी साल के नवंबर में पंजाबी रैपर-सिंगर करण औजला नवी मुंबई में रोलिंग लाउड इंडिया परफॉरमेंस दे रहे थे. इसी दौरान एक फैन ने स्टेज की तरफ एक सफेद टी-शर्ट फेंकी, जो करण के पैरों के पास गिरी. उन्होंने तुरंत कोई रिएक्शन नहीं दिया, बल्कि अपने ट्रैक पर फोकस किया. कुछ सेकंड बाद, वह आराम से पीछे हटे, शर्ट उठाई, चेहरे से पसीना पोंछा, और उसे सीधे भीड़ में फेंक दिया.
नवंबर में मशहूर अमेरिकी सिंगर-एक्टर एरियाना ग्रांडे (Ariana Grande) के साथ भी ऐसा एक वाकिया हुआ. वो सिंगापुर में अपनी फिल्म के प्रीमियर के लिए गई थीं. तभी भीड़ से उठकर एक फैन बैरिकेड तोड़कर उनके पास आ पहुंचा. उसने एरियाना को पकड़ने की कोशिश की फिर सिक्योरिटी गार्ड्स ने उसे वहां से दूर हटाया. बाद में उस शख्स को 9 दिन की जेल की सज़ा हुई.
वीडियो: अपने साथ हुए मेंटल ट्रॉमा के लिए किसको दोष देती हैं कनिका कपूर?

.webp?width=60)

