The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Fake ENO factory busted two accused arrested thousands sachets seized Delhi

ENO भी नकली बनने लगा, दिल्ली में पकड़ी गई अवैध फैक्ट्री, करीब 1 लाख पाउच बरामद

Delhi Police ने इस अवैध फैक्ट्री से बड़े पैमाने पर नकली ENO पाउच बरामद किए हैं. साथ ही लगभग 80 किलो कच्चा माल और पैकिंग मशीन भी बरामद हुई है.

Advertisement
Delhi Fake ENO factory busted
इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है (फोटो: आजतक)
pic
श्रेया चटर्जी
font-size
Small
Medium
Large
26 अक्तूबर 2025 (Updated: 26 अक्तूबर 2025, 03:12 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने राजधानी के इब्राहिमपुर गांव में एक नकली ENO बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी है. पुलिस टीम ने इस फैक्ट्री से बड़े पैमाने पर नकली ENO पाउच बरामद किए हैं. साथ ही लगभग 80 किलो कच्चा माल, पैकिंग मशीन, ब्रांडेड स्टिकर भी बरामद किए हैं. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है, जो दिल्ली के इब्राहिमपुर के ही रहने वाले हैं (Delhi Fake ENO).

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, क्राइम ब्रांच ने यह कार्रवाई यशपाल सपरा की शिकायत के बाद की, जो ENO बनाने वाली कंपनी ‘ग्लैक्सो स्मिथ क्लाइन फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड’ के अधिकृत प्रतिनिधि है. शिकायत में बताया गया था कि इब्राहिमपुर गांव में वैध उत्पादन की आड़ में अवैध फैक्ट्री चल रही है, जहां नकली ENO तैयार किया जा रहा है. इस नकली ENO को बाजार में असली बताकर बेचा जा रहा था. 

इसके बाद क्राइम ब्रांच हरकत में आई और इब्राहिमपुर गांव में छापेमारी की. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान संदीप जैन (45) और जितेंद्र उर्फ ​​छोटू (23) के तौर पर हुई है. दोनों आरोपी इब्राहिमपुर के ही रहने वाले हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस नकली माल की सप्लाई कहां-कहां हुई और इस रैकेट में कितने लोग शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: प्रयागराज के मदरसे में छप रहे थे नकली नोट, प्रिंसिपल ने किया सबसे बड़ा कांड

80 किलो कच्चा माल बरामद 

पुलिस ने इस अवैध फैक्ट्री से 91,000 से ज्यादा नकली ENO के पाउच बरामद किए हैं. नकली ENO बनाने के लिए लगभग 80 किलो कच्चा माल भी मिला है. इसके अलावा:-

- पैकेजिंग के लिए 13 किलो ENO ब्रांडेड रोल जब्त किया गया.

- नकली उत्पादों पर लगाने के लिए ENO के 54,780 स्टिकर बरामद किए गए.

- 2,100 अधूरे ENO पैकेट भी मिले, जिनमें नकली ENO भरना बाकी था.

पुलिस ने इस अवैध फैक्ट्री से ENO के पैकेट भरने और पैक करने की एक मशीन भी बरामद की है. फिलहाल, पुलिस ने फैक्ट्री को सील कर दिया गया है.

वीडियो: ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर आगरा में यूरिया से बनाया जा रहा था नकली घी

Advertisement

Advertisement

()