The Lallantop
Advertisement

पुलिस ने एयरलाइन्स को फ़र्ज़ी बम की धमकी देने वाले को 'खोज लिया', आतंकवाद पर किताब लिखी थी!

पुलिस जानकारी के अनुसार, आरोपी का नाम जगदीश उइके है. कथित तौर पर उसने ‘आतंकवाद’ पर एक किताब लिखी है. साल 2021 में उसे एक मामले में गिरफ़्तार किया गया था.

Advertisement
bomb threat suspect
32 उड़ानों को बम से उड़ाने की फिर से धमकी दी गई. (फाइल फोटो)
pic
सोम शेखर
29 अक्तूबर 2024 (Published: 09:45 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इस महीने भारतीय एयरलाइनों को लगातार बम की धमकियां भेजी गईं थीं. हर दिन इससे जुड़ी एक ख़बर सामने आ रही थी. इससे दहशत फैली, उड़ानें रद्द हुईं, उनमें देरी हुईं, हवाई अड्डों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई. मगर यह सब धमकियां फ़र्ज़ी निकलीं. इस मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने गोंडिया में एक व्यक्ति को खोजने का दावा किया है.

नागपुर शहर पुलिस की विशेष शाखा की जानकारी के अनुसार, आरोपी का नाम जगदीश उइके है. कथित तौर पर उसने ‘आतंकवाद’ पर एक किताब लिखी है. साल 2021 में उसे एक मामले में गिरफ़्तार किया गया था. जांच कर रहे एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया है कि उइके फ़िलहाल फ़रार है.

कैसे पकड़ा गया?

पुलिस उपायुक्त (DCP) श्वेता खेडकर के नेतृत्व में की गई जांच में पता चला है कि कैसे ईमेल से आरोपी को पकड़ा गया. दरअसल, आरोपी ने प्रधानमंत्री कार्यालय, रेल मंत्री, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके डिप्टी, एयरलाइन दफ़्तरों, पुलिस महानिदेशक (DGP) और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) समेत अलग-अलग सरकारी बॉडीज़ को ईमेल भेजे थे.

यह भी पढ़ें - फ्लाइट्स में बम की फर्जी धमकियों पर सरकार सख्त, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को चेतावनी दी

द हिंदू की एक ख़बर के मुताबिक़, आरोपी ने दावा किया था कि उसने एक आतंकी कोड को डिकोड किया था और उसने एक ईमेल पर धमकी दी थी कि अगर उसे उस कोड की गुप्त जानकारी पेश करने का मौक़ा नहीं दिया, तो वह विरोध करेगा. इसके मद्देनज़र उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी. 

उसने आतंकी जोख़िमों के बारे में कुछ जानकारी पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का भी अनुरोध किया.

यह भी पढ़ें - राहुल गांधी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला पकड़ा गया, पुलिस ने नाम बताया

बीते 15 दिनों में भारतीय एयरलाइन्स की कुल 410 से ज़्यादा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बम की झूठी धमकियां मिली हैं. ज़्यादातर धमकियां सोशल मीडिया के ज़रिए दी गईं थीं. रविवार, 27 अक्टूबर को नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू ने कहा कि केंद्र सरकार इस समस्या से निपटने पर विचार कर रही है.

मंगलवार, 29 अक्टूबर को एयर इंडिया की 32 फ़्लाइट्स को बम की धमकी मिली थी. इससे एक दिन पहले ही कोलकाता आने-जाने वाली सात फ़्लाइट्स को सोशल मीडिया पर धमकी मिली थी. हालांकि, यह धमकी झूठी निकली.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: दिल्ली के 80 स्कूलों को बम की धमकी के तार कहां जुड़े?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement