The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • eye witnesses of delhi red fort blast said body parts were scattered list of dead and wounded

"एक हाथ मेरे पीछे गिरा..." लाल किला धमाके के चश्मदीद की बात सुन सबके रोंगटे खड़े हो गए

Red Fort Blast के तुरंत बाद Delhi Police ने पूरे शहर में हाई अलर्ट जारी कर दिया. एनआईए, स्पेशल सेल और फॉरेंसिक टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं और सैंपल इकट्ठा किए. जम्मू में हुई बरामदगी और दिल्ली धमाके के बीच समय की नजदीकी ने एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है.

Advertisement
eye witnesses of delhi red fort blast said body parts were scattered list of dead and wounded
धमाके के बाद इलाके को सील कर दिया गया है (PHOTO-India Today/PTI)
pic
मानस राज
11 नवंबर 2025 (Published: 09:14 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली की लाल किले पर हुए धमाके में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 20 लोग अभी भी घायल हैं जिनका इलाज जारी है. मरने वाले लोगों में यूपी की अमरोहा से लेकर देवरिया और उत्तराखंड-हिमाचल के लोग भी शामिल हैं. चश्मदीद बताते हैं कि ये धमाका इतना जोरदार था कि उनके कान सुन्न पड़ गए.

क्या कहा चश्मदीदों ने?

36 साल के मृदुल धमाके के वक्त लाल किले पर मौजूद थे. इस हादसे का जिक्र करते हुए वो कहते हैं 

जब मैं किसी से बात कर रहा था, तभी एक हाथ मेरे पीछे गिरा. इसमें एक आदमी की शर्ट चिपकी हुई थी. विस्फोट के बाद लगभग 20-25 मिनट तक तो विश्वास ही नहीं हो रहा था कि क्या हुआ है. कुल ही पलों में आसमान लाल धुंध से ढक गया था.

मृदुल आगे बताते हैं कि विस्फोट की वजह से लोगों के शरीर के टुकड़े सड़क पर बिखरे हुए थे. वो बताते हैं कि खुद उन्होंने कई लोगों को, खासकर घायलों को एम्बुलेंस में बैठाने में मदद की. अधिकारियों ने बताया कि धमाका लाल किले मेट्रो स्टेशन के पास खड़ी कार में हुआ, जिसमें कई वाहन प्रभावित हुए और कम से कम दस लोगों की मौत हुई. विस्फोट के समय क्षेत्र में काफी लोग मौजूद थे, और 24 लोग घायल हुए. घायल लोगों को LNJP अस्पताल ले जाया गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कई वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और पास की दुकानों व मेट्रो स्टेशन के शीशे टूट गए.  अब तक कुल 8 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 20 लोग घायल हैं. घायलों और मृतकों की सूची कुछ इस प्रकार है.

1. शायना परवीन पुत्री मोहम्मद सैफुल्लाह, ख्वाब बस्ती, मिर्फ़ रोड, शकूर की डंडी, दिल्ली (घायल) 

2. हर्षुल पुत्र संजीव सेठी, गदरपुर, उत्तराखंड (घायल)

3. शिवा जायसवाल पुत्र अज्ञात, देवरिया, उत्तर प्रदेश (घायल)

4. समीर पुत्र अज्ञात, मंडावली,  दिल्ली - (घायल)

5. जोगिंदर पुत्र अज्ञात, नंद नगरी, दिलशाद गार्डन, दिल्ली (घायल)

6. भवानी शंकर सहरमा पुत्र अज्ञात, संगम विहार, दिल्ली (घायल) 

7. अज्ञात  (मृत)

8. गीता पुत्री शिव प्रसाद, कृष्णा विहार, दिल्ली (घायल)

9. विनय पाठक पुत्र रामकांत पाठक, आया नगर, दिल्ली (घायल)

10. पप्पू पुत्र दूधवी राम, आगरा, उत्तर प्रदेश (घायल)

11. विनोद पुत्र विशाल सिंह, बटजीत नगर, दिल्ली (घायल)

12. शिवम झा पुत्र संतोष झा, उस्मानपुर, दिल्ली

13. अज्ञात (अमान) (घायल)

14. मोहम्मद शहनवाज पुत्र अहमद जमन, दरियागंज, दिल्ली (घायल)

15. अंकुश शर्मा पुत्र सुधीर शर्मा, ईस्ट रोहताश नगर, शाहदरा (घायल)

16. अशोक कुमार पुत्र जगबंश सिंह, हसनपुर, अमरोहा (उत्तर प्रदेश) (मृत)

17. अज्ञात- (मृत)

18. मोहम्मद फारुख पुत्र अब्दुल कादिर, दरियागंज, दिल्ली (घायल)

19. तिलक राज पुत्र किशन चंद, रोहमपुर, हिमाचल प्रदेश (घायल)

20. अज्ञात (घायल)

21. अज्ञात ( मृत)

22. अज्ञात ( मृत)

23. अज्ञात (मृत)

24. मोहम्मद सफवान पुत्र मोहम्मद गुफ़रान, सीता राम बाजार, दिल्ली (घायल)

25. अज्ञात (मृत)

26.मोहम्मद दाऊद पुत्र जानुद्दीन, अशोक विहार, लोनी, गाज़ियाबाद

27. किशोरी लाल पुत्र मोहन लाल, यमुना बाजार, कश्मीरी गेट, दिल्ली (घायल)

28. आज़ाद पुत्र रसूलुद्दीन, पांचवीं पुश्ता, कर्तार नगर, दिल्ली (घायल) 

धमाके के तुरंत बाद दिल्ली पुलिस ने पूरे शहर में हाई अलर्ट जारी कर दिया. एनआईए, स्पेशल सेल और फॉरेंसिक टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं और सैंपल इकट्ठा किए. जम्मू में हुई बरामदगी और दिल्ली धमाके के बीच समय की नजदीकी ने एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है. आजतक के सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी जैश-ए-मोहम्मद के स्लीपर सेल से जुड़े थे और शिक्षण संस्थानों के जरिये युवाओं को प्रभावित कर रहे थे. एजेंसियों को शक है कि बरामद केमिकल का कुछ हिस्सा दिल्ली तक पहुंचा और वही इस ब्लास्ट में इस्तेमाल हुआ. 

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: Delhi के Lal Quila के पास जिस i20 Car में धमाका हुआ उसके बारे में क्या पता चला?

Advertisement

Advertisement

()