The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Ex DGP Son Who Died Last Week Alleged Father Wife Affair later Denied

पहले बहू-ससुर में 'अवैध संबंध' का दावा, फिर की तारीफ, पूर्व DGP के बेटे के वीडियो से खलबली

दूसरे वीडियो में अकील अख्तर ने कहा कि उन्होंने परिवार के खिलाफ जो भी बातें कही थीं, वो उनकी तबीयत खराब होने की स्थिति में कही गई थीं और वो सब निराधार हैं.

Advertisement
Ex DGP Son Who Died Last Week Alleged Father Wife Affair later Denied
अकील (बीच में) ने वायरल वीडियो में अपने पिता (बाएं) और मां (दाएं) पर कई आरोप लगाए थे. (फोटो- स्क्रीनग्रैब/इंडिया टुडे)
pic
प्रशांत सिंह
21 अक्तूबर 2025 (Updated: 21 अक्तूबर 2025, 05:56 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पंजाब में कांग्रेस नेता रजिया सुल्ताना और पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा के बेटे अकील अख्तर की मौत का मामला रोज नया मोड़ ले रहा है. 16 अक्टूबर की रात अकील की मौत हो गई थी. शुरू में इसे ‘दवाओं के ओवरडोज’ से जोड़ा गया. लेकिन दो वीडियो सामने आने के बाद मामला अब और जटिल हो गया है. पहले वीडियो में अकील अपने पिता और परिवार वालों पर गंभीर आरोप लगाते दिख रहे हैं, जबकि दूसरे वीडियो में वो पहले वीडियो की बातों को गलत बता रहे हैं.

पहले वीडियो में अकील ने अपने पिता मोहम्मद मुस्तफा और अपनी पत्नी के बीच ‘अवैध संबंध' का दावा किया था. इस वीडियो में उन्होंने कई और दावे भी किए थे, वो सब जानेंगे, और पूरे मामले के बारे में भी आपको बताएंगे. लेकिन पहले उनके हालिया वीडियो में किए गए दावों को जान लेते हैं.

अकील का ये दूसरा वायरल वीडियो 3 मिनट 23 सेकेंड का है. इसमें उनका चेहरा सिर्फ एक-दो जगह दिखता है. वीडियो में अकील अख्तर अपने पहले वाले आरोपों से पीछे हटते दिख रहे हैं. उन्होंने कहा कि परिवार के खिलाफ उन्होंने जो भी बातें कही थीं, वो उनकी तबीयत खराब होने की स्थिति में कही गई थीं और वो सब ‘निराधार’ हैं. अकील इस वीडियो में अपने परिवार की तारीफ करते हैं. कहते हैं कि उनके पिता और बहन ने उनकी पूरी देखभाल की. वो अपनी बहन को सबसे ज्यादा ख्याल रखने वाली भी बताते हैं. अकील कहते हैं,

“मुझे सिजोफ्रेनिया था. अल्लाह का शुक्र है, मेरे परिवार वाले वैसे ही हैं जैसे वो हैं. मैं बीमार था, इसलिए मुझे कुछ समझ नहीं आया. अब मैं ठीक हूं. मैं माफी मांगना चाहता हूं. भगवान का शुक्र है कि मुझे ऐसा परिवार मिला. देखते हैं आगे क्या होता है."

वीडियो में इस दौरान अकील का चेहरा नहीं दिखता. जब चेहरा फिर से दिखता है, तो वो अचानक कहते हैं, “ये लोग जान से मरवाएंगे या नहीं… क्योंकि हैं तो ये #&((# एक नंबर के…”

पिता और परिवार पर आरोप

इससे पहले अकील का एक और वीडियो सामने आया था. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक ये वीडियो कथित तौर पर 27 अगस्त के दिन रिकॉर्ड किया गया था. वीडियो में अकील ने आरोप लगाया कि उनके पिता और उनकी (यानी अकील) पत्नी के बीच एक्स्ट्रा मैरिटल रिलेशन है. उन्होंने कहा,

"मुझे अपनी पत्नी और पिता के अफेयर का पता चला है. मैं बहुत तनाव और मानसिक आघात में हूं. मुझे समझ नहीं आ रहा कि क्या करूं. मुझे हर दिन लगता है कि वो मुझे किसी झूठे केस में फंसाएंगे."

इस वीडियो में अकील ने ये भी आरोप लगाया कि उनकी मां रजिया और उनकी बहन इस साजिश में शामिल हैं. उन्होंने कहा,

"उनका प्लान मुझे झूठे केस में जेल भिजवाने या मेरी हत्या करवाने का है."

अकील ने वीडियो में कहा कि उन्हें शक है कि उनके पिता उनकी शादी से पहले ही उनकी पत्नी को जानते थे. उन्होंने बताया,

"पहले दिन मेरी पत्नी ने मुझे खुद को छूने नहीं दिया. उसने मुझसे नहीं, मेरे पिता से शादी की."

अकील ने वीडियो में ये भी आरोप लगाया कि उनके परिवार वाले अक्सर उन्हें कहते थे कि वो भ्रम और वहम में जी रहे हैं. वो कहते हैं,

"जब भी मैं कोई ठोस तर्क देता था, उनका रवैया बदल जाता था."

इसके बाद परिवार ने अकील को रिहैब सेंटर भेज दिया. उन्होंने बताया,

"मैं पहले भी रिहैब सेंटर में था. मैं पूरी तरह ठीक था. ये अवैध था क्योंकि मैं नशे में नहीं था. अगर मैं मानसिक रूप से अस्थिर था, तो मुझे डॉक्टर के पास ले जाना चाहिए था. लेकिन ऐसा नहीं हुआ."

अकली ने उस वीडियो में परिवार पर उनके पैसे हड़पने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा,

"मैं हर समय तनाव में रहता हूं. मुझे समझ नहीं आता कि क्या करूं. क्या मुझे पहले अपना बार एग्जाम पास करना चाहिए और फिर सुरक्षा याचिका दायर करनी चाहिए? मेरे परिवार ने मेरे पैसे भी छीन लिए हैं.”

अकील ने आगे कहा कि उनका परिवार अपनी छवि को बचाने के लिए उन्हें पागल बता रहा है. उन्होंने कहा,

"वो मुझे धमकी देते हैं कि अगर मैं उनके खिलाफ कोई कदम उठाऊंगा, तो वो मुझे रेप या हत्या के मामले में फंसा देंगे. कोई मेरी मदद करे. कोई मुझे बचाए."

अकील ने ये भी आरोप लगाया कि उन्हें नहीं पता कि उनकी बेटी वास्तव में उनकी है या नहीं.

पूरा मामला क्या है?

गुरुवार, 16 अक्टूबर की देर रात अकील को पंचकूला स्थित उनके आवास पर बेहोशी की हालत में पाया गया था. परिजनों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी मौत की पुष्टि हुई. परिवार का कहना था कि अकील की मौत ड्रग ओवरडोज के कारण हुई. वहीं, पुलिस ने प्रारंभिक जांच के आधार पर बताया कि ऐसे संकेत मिले हैं कि कुछ दवा लेने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ी और मौत हुई.

मामला तब चर्चा में आया जब पड़ोसी ने अकील के परिवार पर गंभीर आरोप लगाए. आजतक से जुड़ीं कमलजीत संधू की रिपोर्ट के मुताबिक पड़ोसी शम्सुद्दीन ने पंचकूला पुलिस कमिश्नर को इस मामले की शिकायत सौंपी. इसमें उन्होंने पूर्व DGP, उनकी पत्नी रजिया और परिवार के अन्य सदस्यों पर हत्या की साजिश रचने के गंभीर आरोप लगाए. 

DCP सृष्टि गुप्ता ने बताया कि शम्सुद्दीन उनके परिवार का करीबी जानकार है. पुलिस अधिकारी ने कहा,

“शुरुआत में अकील की मौत में किसी गड़बड़ी का शक नहीं था. हमें एक शिकायत मिली जिसमें कहा गया कि परिवार के सदस्यों की अकील की मौत में भूमिका थी. साथ ही, अकील के सोशल मीडिया पोस्ट, कुछ वीडियो और तस्वीरों ने भी संदेह पैदा किया, जिसके आधार पर FIR दर्ज की गई."

फिलहाल पुलिस अकील के वीडियो की जांच कर रही है. अधिकारी ने कहा कि मोहम्मद मुस्तफा, रजिया सुल्ताना, अकील की पत्नी और उनकी बहन के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए एक SIT गठित की गई है.

बता दें कि अकील के पिता मोहम्मद मुस्तफा पंजाब पुलिस के पूर्व डीजीपी रहे हैं और 2021 में रिटायर होने के बाद कांग्रेस से जुड़ गए. उनकी मां रजिया सुल्ताना मलेरकोटला से तीन बार विधायक रह चुकी हैं और पंजाब की पूर्व कैबिनेट मंत्री भी रही हैं. इस मामले ने पंजाब के राजनीतिक हलकों में खासी हलचल मचा दी है.

वीडियो: पंजाब के पूर्व DGP के बेटे ने मौत से पहले परिवार पर क्या गंभीर आरोप लगाए थे?

Advertisement

Advertisement

()