The Lallantop
Advertisement

12 साल के लड़कों ने चाकू-पत्थर से तीसरी क्लास के बच्चे को मार दिया, बोले- 'ब्लैकमेल कर रहा था'

Etah 11 Year Old Murder: दोनों बच्चे पीड़ित को एक खेत में ले गए. वहां पहुंचकर, उनमें से एक ने चाकू निकाला और पीड़ित पर हमला कर दिया. दूसरे ने उसके सिर पर पत्थर से वार किया. लड़कों ने पीड़ित के निजी अंगों पर भी वार किया.

Advertisement
11 Year old killed in Etah
11 साल के बच्चे का शव एक खेत से मिला था. (फोटो: इंडिया टुडे)
pic
रवि सुमन
31 मई 2025 (Published: 07:16 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में 12 साल के दो लड़कों को हिरासत में लिया गया है. आरोप है कि इन दोनों ने 11 साल के एक लड़के पर चाकू और पत्थर से हमला किया उसकी हत्या (Etah child murder) कर दी. पुलिस ने कहा है कि मृतक तीसरी कक्षा में पढ़ रहा था और वो हिरासत में लिए गए दोनों बच्चे में से एक को ब्लैकमेल कर रहा था.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, सर्किल ऑफिसर संजय कुमार सिंह ने कहा कि 29 मई को दोनों लड़कों को हिरासत में लिया गया. इसके बाद उन्हें किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया. वहां से दोनों को आगरा के सुधार गृह में भेज दिया गया.

खेत में ले गए, एक ने चाकू से हमला किया दूसरे ने पत्थर से

14 मई को एक खेत से मृतक का शव मिला था. उसके चेहरे, सिर और पेट पर चोट के निशान थे. स्थानीय पुलिस ने हत्या के आरोप में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया. पुलिस ने संदेह के आधार पर दोनों लड़कों को हिरासत में लिया और पूछताछ की.

पुलिस का कहना है कि दोनों में से एक ने शुरू में कहा कि एक व्यक्ति नकाब पहनकर आया था, उसी ने पीड़ित पर हमला किया और उसे मार डाला. लेकिन पुलिस को दोनों पर संदेह होने लगा. क्योंकि आखिरी बार पीड़ित को उन्हीं के साथ खेतों की ओर जाते हुए देखा गया था. वो दोनों बार-बार अपना बयान बदल रहे थे.

ये भी पढ़ें: अंकिता भंडारी के हत्यारों की सजा से खुश नहीं उनकी मां, वजह भी बताई

पुलिस के अनुसार, इन दोनों से सख्ती से पूछताछ की गई, तब उन्होंने कबूला कि उन्होंने ही लड़के की हत्या की है. क्योंकि उसने हिरासत में लिए गए दोनों बच्चों में से एक को ब्लैकमेल किया था. उसने धमकी दी थी कि वो एक लड़की के साथ उसके ‘अनुचित व्यवहार’ के बारे में बता देगा. पुलिस ने कहा है कि मृतक ने दो मौकों पर पैसे भी लिए थे.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों ने हत्या की योजना बनाई. वो पीड़ित को एक खेत में ले गए. वहां पहुंचकर, उनमें से एक ने चाकू निकाला और पीड़ित पर हमला कर दिया. दूसरे ने उसके सिर पर पत्थर से वार किया. लड़कों ने पीड़ित के निजी अंगों पर भी वार किया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शव बहुत बुरी स्थिति बरामद हुआ था. 

पीड़ित जब होश खो बैठा तो दोनों लड़के गांव लौट गए. गांव के लोगों से उन्होंने कहा कि नकाब पहनकर एक आदमी आया था, उसने पीड़ित पर हमला किया. इसके बाद गांव के लोग खेत में पहुंचे. उन्होंने देखा कि वहां बच्चे का शव पड़ा हुआ था.  

वीडियो: कॉलेज लेक्चरर ने पार्सल बम से दो हत्याएं की थी, अब एक लेटर ने कैसे दिलाई उम्रकैद की सजा?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement