'एक्सीडेंट की चोट' HR को दिखाकर छुट्टी ले ली, पता चला AI तिकड़म थी!
Employee AI fake injury: CEO ने आगे बताया कि ये घाव इतना शार्प था कि बिल्कुल असली जैसा लग रहा था. एंप्लॉयी ने ही एडिट चोट वाला फोटो HR को WhatsApp पर भेज दिया. फिर कहा कि वो बाइक चलाते हुए गिर गया और उसे डॉक्टर के पास जाना पड़ेगा.

ऑफिस में काम करने के अपने फायदे हैं. सबसे बड़ा फायदा है महीने के अंत में सैलरी क्रेडिट होना. ठीक बात. लेकिन जब बात छुट्टी की आती है, तो ऑफिस में कई लोगों के मुंह बन जाते हैं. तमाम सवाल पूछे जाते हैं कि भाई, क्यों छुट्टी चाहिए. हाफ डे कर लो. फिर कभी घूमने चले जाना, ये-वो. जिसके बाद आते हैं लोगों को बहाने. कुछ बहुत सीरियस, तो कुछ बहुत मासूम. ऐसा ही एक बहाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक भाई साहब को ऑफिस से छुट्टी चाहिए थी. इसके लिए उसने हाथ पर लगी चोट की फोटो भी भेज दी. ताकि HR को भरोसा हो जाए. बाद में पता चला कि उसने AI की मदद से 'चोट लगवाई' थी.
गोरिल्लाट्रेंड टेक्नोलॉजीज के फाउंडर और CEO श्रेयश निर्मल ने लिंक्डइन पर बताया कि कंपनी के एक एंप्लॉयी को छुट्टी चाहिए थी. इसलिए उसने अपने हाथ की फोटो क्लिक की और HR को भेज दी. ताकि पेड लीव मिल सके. तस्वीर में चोट साफ दिख रही थी. लेकिन एंप्लॉयी को ये चोट वाकई में नहीं लगी थी. उसने इसे AI की मदद से बनाया था.
श्रेयश निर्मल ने बताया, "एक एंप्लॉयी ऑफिस आ रहा था. इस बीच उसने अपने हाथ की फोटो क्लिक की. जिसमें कोई चोट, घाव कुछ नहीं था. उसे बस छुट्टी चाहिए थी. बिना ज्यादा बात या बहस के. इसलिए उसने Gemini Nano खोला और प्रोम्पट लिखा, ‘Apply an injury on my hand.’ यानी मेरे हाथ पर एक चोट बना दीजिए. "
CEO ने आगे बताया कि ये घाव इतना शार्प था कि बिल्कुल असली जैसा लग रहा था. एंप्लॉयी ने ही एडिट चोट वाला फोटो HR को WhatsApp पर भेज दिया. फिर कहा कि वो बाइक चलाते हुए गिर गया और उसे डॉक्टर के पास जाना पड़ेगा.
इसके बाद HR ने सारा किस्सा मैनेजर को सुनाया और चोट देखकर उन्होंने कहा कि छुट्टी लीजिए. आपकी पेड लीव अप्रूव है. डॉक्टर के पास जाइए.
श्रेयश निर्मल ने इस मामले पर कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल्स इतने सक्षम होते जा रहे हैं कि उनकी मदद से भरोसा जीतने लायक सबूत गढ़े जा सकते हैं.
फेक सबूत या बेहतर वर्क कल्चरसोशल मीडिया पर पोस्ट आया, तो लोगों ने भी अपनी-अपनी राय देनी शुरू कर दी. आकाश S नामक यूजर ने लिखा कि अगर वर्क कल्चर थोड़ा और बेहतर हो, तो एंप्लॉयी को छुट्टी लेने के लिए ऐसी झूठी कहानियां गढ़ने की जरूरत नहीं है. अगर उनके पास पहले से छुट्टी बची है, तो बस ऑफ लेने से पहले एक दिन पहले बता दें.

एक यूजर ने लिखा, “आपने सही कहा, ये बड़ी मुसीबत है कि फेक सबूत बनाना कितना आसान है. डीपफेक फोटो और AI एडिट ट्रस्ट के साथ खिलवाड़ कर सकता है.”

आपका इस एआई तिकड़म और छुट्टी के बहाने पर क्या कहना है, हमें कॉमेंट करके बताएं.
वीडियो: फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने लल्लनटॉप अड्डा में एक्टर-एक्ट्रेसेस के बारे में क्या बता दिया?


