13वें बच्चे के पापा बनने के दावे पर एलन मस्क की पहली प्रतिक्रिया आई, जवाब सुनकर माथा पकड़ लेंगे
Elon Musk को लेकर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एशली सेंट क्लेयर ने बड़ा दावा किया था. अब मस्क ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा क्या है?

पिछले दिनों अमेरिका की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एशली सेंट क्लेयर (Ashley St Clair) ने एक बड़ा दावा किया था. उन्होंने कहा था कि वो SpaceX के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) के बच्चे की मां हैं, जो मस्क का 13वां बच्चा होगा. उन्होंने एक X पोस्ट में लिखा कि एलन और उनकी टीम उनके मैसेज का जवाब नहीं दे रहे हैं. हालांकि, बाद में ये पोस्ट डिलीट कर दिया गया. लेकिन इस बीच एशली के एक पुराने पोस्ट को लेकर विवाद शुरू हो गया.
दरअसल, MILO नाम के एक इन्फ्लुएंसर ने एशली के एक पुराने पोस्ट की तस्वीर खोज निकाली. और लिखा कि एशली सालों पहले से इस दावे को प्लॉट करने की तैयारी कर रही थीं. MILO ने दावा किया कि एशली ने 2020 में लिखा था,
मुझे एलन मस्क की अटेंशन चाहिए ताकि मैं उनको शादी के लिए प्रपोज कर सकूं.
MILO के इसी पोस्ट पर 16 फरवरी को मस्क ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने बस इतना ही लिखा, Whoa (वाओ). कैम्ब्रिज डिक्शनरी के मुताबिक, अमेरिकन इंग्लिश में इस शब्द का इस्तेमाल आश्चर्य जताने के लिए किया जाता है.
मस्क ने यही प्रतिक्रिया एशली के उस पोस्ट पर भी दी थी, जिसको इन्फ्लुएंसर ने बाद में डिलीट कर दिया.
ये भी पढ़ें: मस्क ने ChatGPT खरीदने की बात की, सैम ऑल्टमैन ने ऐसा जवाब दिया, झल्ला गए X के मालिक
Ashley St Clair ने क्या लिखा था?क्लेयर ने 15 फरवरी को लिखा था कि उन्होंने पांच महीने पहले एक बच्चे को जन्म दिया. उन्होंने बताया,
बच्चे के पिता एलन मस्क हैं. मैंने अब तक यह बात सिर्फ इसलिए सार्वजनिक नहीं की ताकि हमारे बच्चे की प्राइवेसी और सुरक्षा बनी रहे. लेकिन हाल के दिनों में यह साफ हो गया है कि मीडिया इस खबर को रिपोर्ट करना चाहती है, चाहे इससे कितना भी नुकसान क्यों न हो.
बाद में प्राइवेसी का हवाला देते हुए इन्फ्लुएंसर ने लिखा कि वो कुछ दिनों के लिए सोशल मीडिया से ब्रेक ले रही हैं. उन्होंने लिखा कि काश ऐसी स्थिति आती ही नहीं कि उन्हें इस बारे में सार्वजनिक रूप से बात करने की जरूरत पड़ती.
वीडियो: दुनियादारी: एलन मस्क को इतनी ताक़त क्यों दे रहे हैं डॉनल्ड ट्रंप?