The Lallantop
Advertisement

एकनाथ शिंदे एयरपोर्ट पहुंचने में लेट हो गए, पायलट ने कहा- 'ड्यूटी का टाइम ओवर, मैं नहीं जा रहा...'

Eknath Shinde को जलगांव एयरपोर्ट पहुंचने में देरी हुई. इसके कारण पायलट ने मुंबई के लिए उड़ान भरने से मना कर दिया. उसने कहा कि फ्लाइट के लिए निर्धारित समय निकल गया है और ड्यूटी के घंटे भी खत्म हो गए हैं.

Advertisement
Eknath Shinde
बंद कमरे में 45 मिनट के बातचीत के बाद पायलट ने उड़ान के लिए हामी भरी. (फाइल फोटो: इंडिया टुडे)
pic
दीपेश त्रिपाठी
font-size
Small
Medium
Large
7 जून 2025 (Published: 04:27 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का विमान करीब एक घंटे लेट (Eknath Shinde Flight Delayed) हो गया. कारण कि उनके निजी विमान के पायलट ने उड़ान भरने से इनकार कर दिया. पायलट ने ड्यूटी के घंटों के बाद फ्लाइट उड़ाने से मना कर दिया. हालांकि, अधिकारियों के मनाने के बाद पायलट मान गया.

दरअसल, हुआ यूं कि शिंदे मुक्ताईनगर में 'मुक्ताई की पालकी यात्रा' में भाग लेने पहुंचे थे. उनके विमान को 3:45 बजे जलगांव एयरपोर्ट पर पहुंचना था. लेकिन तकनीकी कारणों से उनको ढाई घंटे की देरी हुई. इसके कारण वो शाम 6:15 बजे एयरपोर्ट पर पहुंच पाए. इसके बाद उनको एयरपोर्ट से मुक्ताईनगर तक की यात्रा सड़कमार्ग से करनी पड़ी.

'पालकी यात्रा' में भाग लेने के बाद उन्होंने मुक्ताई मंदिर में दर्शन किया. रात के 9:15 बजे वो फिर से जलगांव एयरपोर्ट पहुंचे. यहांं से उनको वापस मुबंई के लिए उड़ान भरनी थी लेकिन पायलट ने मना कर दिया. उसने कहा कि फ्लाइट के लिए निर्धारित समय निकल गया है और उसकी ड्यूटी के घंटे भी खत्म हो गए हैं.

शिंदे के साथ तब उनके दो और मंत्री थे, गिरीश महाजन और गुलाबराव पाटिल. दोनों मंत्रियों ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ मिलकर पायलट को मनाने की कोशिश की. इंडिया टुडे इनपुट्स के मुताबिक, उनके बीच बंद कमरे में बातचीत हुई. करीब 45 मिनट की बातचीत के बाद पायलट ने उड़ान भरने के लिए हामी भरी.

ये भी पढ़ें: 'एक्शन का रिएक्शन होता है, लेकिन मैं...' कुणाल कामरा के वीडियो पर बोले डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे

‘किडनी मरीज की सहायता हो गई’

गिरीश महाजन ने इस दौरान हुई एक दूसरी घटना का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि शिंदे के विमान में देरी की वजह से एक महिला की मदद हुई जो किडनी मरीज थीं. दरअसल, शीतल पाटील नाम की एक महिला को इलाज के लिए जल्द से जल्द मुंबई पहुंचना था. लेकिन उनको एयरपोर्ट पहुंचने में देरी हो गई और फ्लाइट छूट गई.

मंत्री गिरीश महाजन ने बताया कि जैसे ही उनको इस बारे में पता चला, उन्होंने महिला और उनके पति को शिंदे के साथ उनके विमान में मुंबई भेजने की व्यवस्था की. मुंबई एयरपोर्ट पर उनके लिए एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराई गई. पाटिल ने कहा कि एकनाथ शिंदे आज भी संघर्ष के दिन भूले नहीं है, उन्होंने आम आदमी के लिए संवेदनशीलता दिखाई है.

वीडियो: कुणाल कामरा-एकनाथ शिंदे विवाद पर कंगना रनौत का आया बयान, BMC की कार्रवाई पर क्या बोलीं?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement