The Lallantop
Advertisement

एड शीरन बेंगलुरु में सड़क किनारे गाना गाने जा रहे थे, पुलिस ने नहीं गाने दिया, वीडियो वायरल

वर्ल्ड फेमस ब्रिटिश सिंगर Ed Sheeran इन दिनों भारत आए हुए हैं. उनका एक वीडियो Bengaluru से वायरल हो रहा है. जैसे ही उन्होंने Street Concert में अपना हिट ट्रैक 'Shape of You' को गिटार के साथ गाना शुरु किया, तभी Bengaluru Police के एक अधिकारी वहां पहुंचे और उनके माइक्रोफोन का प्लग साउंड सिस्टम से निकाल दिया.

Advertisement
Ed Sheeran Street Performance Stopped by Police
पॉप सिंगर एड शीरन के शो को रोका गया (तस्वीर: सोशल मीडिया)
pic
सौरभ शर्मा
9 फ़रवरी 2025 (Updated: 9 फ़रवरी 2025, 10:31 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कर्नाटक के बेंगलुरु में वर्ल्ड फेमस ब्रिटिश पॉप सिंगर एड शीरन के परफॉर्मेंस को पुलिस ने रोक दिया. एड शीरन ने ‘इम्प्रोम्पटू’(माने अचानक से) स्ट्रीट पर अपनी परफार्मेंस शुरु की ही थी कि तभी पुलिस ने उन्हें रोक दिया. पुलिस का कहना है कि उन्होंने परमिशन नहीं ली थी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें ऐड शीरन कहते दिख रहे हैं कि हमने परमिशन ली हुई है.

एड शीरन अपने म्यूजिक टूर के लिए इन दिनों भारत आए हुए हैं. इस म्यूजिक टूर का नाम 'मैथमेटिक्स' है. उनका यह टूर 30 जनवरी से 15 फरवरी तक चलेगा. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, रविवार 9 फरवरी के दिन, एड शीरन बेंगलुरु के एमजी रोड मेट्रो स्टेशन के सामने चर्च स्ट्रीट पर गाना गाने पहुंचे. इस दौरान उनके साथ उनके बॉडी गार्ड्स भी मौजूद थे.

शीरन ने वहां मौजूद भीड़ से कहा,

“हम एक से अधिक गाने बजाएंगे, लेकिन पहले एक गाना बजाते हैं, ठीक है.''

जैसे ही उन्होंने अपने हिट ट्रैक 'शेप ऑफ यू' को गिटार के साथ गाना शुरु किया, तभी एक पुलिस अधिकारी वहां पहुंचा और उनके माइक्रोफोन का प्लग साउंड सिस्टम से निकाल दिया. देखिए घटना का वीडियो.

पुलिस के क्या कहा?

द हिंदू में छपी खबर के अनुसार, बेंगलुरु के कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया कि उन्होंने परफार्मेंस की परमिशन नहीं ली थी, ना ही हमें उनके आवेदन की कोई जानकारी मिली है. अगर उन्होंने आवेदन किया भी होता, तब भी पब्लिक प्लेस पर परफॉर्म करने से पहले परमिशन लेना जरूरी होता है. उन्होंने शनिवार (8 फरवरी) को एक कॉन्सर्ट किया था, जिसके 25,000 टिकट बिके थे. यह प्रदर्शन उन्होंने अचानक प्रमोशन के लिए किया होगा, जिससे कानून-व्यवस्था की समस्या हो सकती थी. इसलिए हमने कार्रवाई की.

उन्होंने आगे कहा, “उन्होंने कानून का उल्लंघन किया. इसलिए हमने उन्हें रोका और वहां से हटने की सलाह दी.”

कौन हैं एड शीरन?

गाहे बगाहे आपने इन इनके गाने सुन ही लिए होंगे. जैसे ‘शेप ऑफ यू’ और ‘परफेक्ट’. दुनिया भर में इनके लाखों प्रशंसक हैं. इनके खाते में अब तक चार ग्रैमी अवार्ड भी हैं. शनिवार, 8 फरवरी के दिन बेंगलुरु में मादावरा स्थित नाइस ग्राउंड्स में इन्होंने एक कॉन्सर्ट किया था. और रविवार, 9 फरवरी के दिन भी इनका एक शो होना है.  

वीडियो: पहले वीकेंड में बैडैस रविकुमार ने कितने की कमाई की?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement