The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • East Delhi Delivery Worker Assault at Zepto Store' Forced To Pose as Rooster, Beaten Up'

डिलीवरी बॉय ने Zepto स्टोर का परफ्यूम लगा लिया, मालिक ने मुर्गा बनाया, फिर थप्पड़ मारे

East Delhi Zepto Delivery Worker Assault: पूर्वी दिल्ली स्थित कोंडली के एक जेप्टो स्टोर का वीडियो वायरल हो रहा है. यहां एक डिलीवरी वर्कर को मुर्गा बनाया गया और पीटा गया. क्योंकि उसने स्टोर में रखे एक परफ्यूम का इस्तेमाल कर लिया था.

Advertisement
East Delhi Zepto Delivery Worker Assault
जेप्टो स्टोर में डिलीवरी वर्कर का मुर्गा बनाने का CCTV फुटेज (फोटो-इंडिया टुडे)
pic
रितिका
13 जनवरी 2026 (Updated: 13 जनवरी 2026, 11:06 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पूर्वी दिल्ली में एक स्टोर मालिक पर डिलीवरी बॉय को कथित तौर पर मुर्गा बनाकर पीटने का आरोप लगा है. पीड़ित ई-कॉमर्स कंपनी Zepto में डिलीवरी बॉय का काम करता है. उसने स्टोर में रखे परफ्यूम का इस्तेमाल कर लिया था, जिस वजह से स्टोर मालिक ने उसे मुर्गा बनाया और कई थप्पड़ भी मारे. ये पूरी घटना स्टोर में लगे CCTV कैमरा में कैद हो गई. बताया ये भी जा रहा है कि युवक से परफ्यूम का पैसा ले लिया गया था, फिर भी उसे मारा गया. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

इंडिया टुडे से जुड़े अमरजीत सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना अशोक नगर के कोंडली स्थित ऑनलाइन डिलीवरी स्टोर में हुई. डिलीवरी वर्कर पर आरोप लगाया गया कि उसने स्टोर में रखा परफ्यूम निकालकर अपने शरीर पर छिड़क लिया था. ये सब वहां मौजूद दूसरे वर्कर्स ने देख लिया. इसके बाद युवक को सबके सामने मुर्गा बनाया गया और मारा भी गया. 

CCTV कैमरा में कैद फुटेज में देखा जा सकता है युवक मुर्गा बना हुआ है और उसके आसपास लोग आराम से चल रहे हैं. अपना काम कर रहे हैं. मगर कुछ देर मुर्गा बनने के बाद जब युवक खड़ा होता है, तो एक शख्स (स्टोर मालिक) आकर उसको थप्पड़ मारना शुरू कर देता है.  

एक अन्य ऑनलाइन राइडर ने इंडिया टुडे से बात करते हुए बताया,

“उसने (पीड़ित) चोरी नहीं की थी. उसे नहीं पता था कि यहां या किसी भी दूसरी जगह परफ्यूम या अन्य चीजों का इस्तेमाल ऐसे ही उठाकर नहीं करते. उसने मान लिया था कि उसकी गलती थी. मगर उसे मुर्गा बनाकर मारा गया. ये गलत है. उससे पैसा भी भरवाया. फिर भी उसे मारा गया.”

पीड़ित की पिटाई पर अन्य लोगों के उसे बचाने के लिए आगे ना आने पर एजेंट ने बताया कि लोगों को डर था कि उनकी सैलरी होल्ड हो जाएगी. नौकरी चली जाएगी. इसलिए कोई कुछ नहीं बोला. फिलहाल न्यू अशोक नगर थाना की पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

वीडियो: बांग्लादेश में दो और हिन्दू की हत्या, आरोपी ऑटो रिक्शा लेकर फरार हो गए

Advertisement

Advertisement

()