DUSU की जॉइंट सेक्रेटरी ने पुलिस के सामने प्रोफेसर को थप्पड़ जड़ दिया
यह घटना प्रिंसिपल के कमरे हुई. तब कमरे में पुलिस भी मौजूद थी.

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) की ज्वॉइंट सेक्रेटरी दीपिका झा ने विश्वविद्याल के एक प्रोफेसर को थप्पड़ मार दिया. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली विश्वविद्यालय के डॉ.भीम राव अंबेडकर कॉलेज में DUSU की जॉइंट सेक्रेटरी दीपिका झा ने प्रोफेसर द्वारा कथित तौर पर थप्पड़ मारा गया. ये घटना प्रिंसिपल ऑफिस के अंदर हुई. घटना के बाद शिक्षकों ने विश्वविद्यालय स्तर पर जांच की मांग की है.
दीपिक झा ने घटना के बाद एक बयान के जरिए 'पूरे शिक्षण समुदाय' से माफी मांगी. झा ने आरोप लगाया कि सुनील कुमार ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया था. हालांकि, प्रोफेसर कुमार ने इस बात को साफ तौर पर खारिज कर दिया. प्रोफेसर कुमार डिस्प्लिनरी कमेटी के सदस्य थे. इस घटना के बाद उन्होंने कमेटी से इस्तीफा दे दिया.
घटना के बाद डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट (DTF) ने आरोप लगाते हुए कहा कि डीयू अध्यक्ष आर्यन मान और जॉइंट सेक्रेटरी दीपिका के साथ करीब 50 छात्र कॉलेज में घुस गए. साथ ही शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार भी किया. यहां तक की समिति के संयोजक के इस्तीफे की मांग भी करने लगे. DTF ने अपने बयान में कहा
‘जॉइंट सेक्रेटरी ने प्रिंसिपल के ऑफिस में प्रोफेसर सुजीत कुमार को थप्पड़ मारा, जिसकी सीसीटीवी फुटेज भी है.’
DTF ने दीपिका झा की हरकत की पुरजोर निंदा की और चेतावनी देते हुए कहा,
'इस भीड़तंत्र और गुंडागर्दी की मानसिकता को फौरन रोका जाना चाहिए, वरना DU हिंसा में डूब जाएगी.'
इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत करते हुए प्रोफेसर सुजीत कुमार ने कहा,
'मैंने ABVP के एक उम्मीदवार के खिलाफ सिर्फ इसलिए कार्रवाई की क्योंकि वह NSUI के एक उम्मीदवार के साथ बदसलूकी कर रहा था. मैं किसी पार्टी विशेष का समर्थन भी नहीं कर रहा था. मुझे ऐसा लगता है कि यही बात ABVP के सदस्यों को परेशान कर रही है, जिन्होंने मुझे आज थप्पड़ मारा.'
प्रोफेसर कुमार ने कहा हैं कि यह घटना प्रिंसिपल के कमरे में करीब 4 बजे हुई थी. उन्होंने आगे बताया कि जॉइंट सेक्रेटरी दीपिका ने थप्पड़ मारा और पद से इस्तीफा देने के लिए भी दबाव बनाया. कुमार कहते हैं कि ऐसे छात्रों के खिलाफ कार्रवाई करना बहुत जरूरी है, जो शिक्षकों को साथ इस तरह का बर्ताव करते हैं. वरना शिक्षकों को पढ़ाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. प्रोफेसर कुमार ने कहा कि उनके 30 साल के कार्यकाल में इस तरह की घटना पहले कभी नहीं हुई थी.
यह भी पढ़ें: पेपर ना देना पड़े इसलिए छात्रों ने प्रिंसिपल का 'निधन' करा दिया, लेटरहेड ने खोली पोल
सोशल मीडिया पर इस घटना से जुड़ा कथित वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जिस दौरान यह घटना हुई, कमरे में पुलिस मौजूद थी. एक अधिकारी ने कहा,
‘हमें शिकायत मिली है और मामले की जांच की जा रही. उसके हिसाब से ही कार्रवाई की जाएगी.’
दीपिका झा ने दावा किया कि उन्हें छात्रों के द्वारा बुलाया गया था. प्रोफेसर कुमार के खिलाफ 'राजनीति से प्रेरित दुर्व्यवहार और मारपीट' की शिकायत की गई थी. झा ने कहा,
‘प्रिंसिपल के कमरे में, पुलिस की मौजूदगी में, प्रोफेसर सुजीत ने मुझे धमकाया और गालियां भी दीं. मैंने पुलिस से इस घटना की शिकायत भी की, लेकिन वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों ने कोई भी कार्रवाई नहीं की.'
झा ने आरोप लगाया कि प्रोफेसर कुमार नशे में कॉलेज आए थे. उनकी बार-बार धमकियों, लगातार घूरने और अभद्र टिप्पणियों से वह खुद को असुरक्षित महसूस कर रही थीं. जिसकी वजह से उन्होंने गुस्से में आकर प्रोफेसर पर हमला कर दिया.
वीडियो: गुजरात मंत्रिमंडल में हुआ फेरबदल, विधानसभा चुनाव की तैयारी अभी से शुरू