दुबई में बुर्ज खलीफा फेसिंग फ्लैट कितने का है जी? इस घर का किराया ही होश उड़ा देगा
Dubai में बुर्ज खलीफा (Burj Khalifa) फेसिंग फ्लैट का वीडियो इंटरनेट पर वायरल है. भारतीय मूल के प्रभ सिंह इसके ओनर हैं. लक्ज़री घर में जिम के साथ-साथ ओपन किचन भी है. रेंट कितना है?

आपने सी-व्यू (sea view), गोल्फ-व्यू ( golf view or garden view) और माउंटेन व्यू (mountain view) घरों के बारे में सुना होगा. कुछ लोग ड्रीम हाउस के तौर पर ऐसे ही घर की कल्पना करते हैं. मुंबई में तो सी-फेसिंग (sea facing) अपार्टमेंट मिलना मुश्किल और महंगा दोनों है. सोचिए अगर आपके घर के सामने कोई बड़ी इमारत हो तो क्या उतना ही क्रेज़ होगा? हर महीने 5 लाख रुपये किराया देना मंज़ूर करेंगे? शायद आप झट से मना कर दें. लेकिन एक शख्स ऐसे ही एक फ्लैट में रहते हैं और हर महीने 5 लाख रुपये किराया देते हैं. क्योंकि सामने है बुर्ज ख़लीफ़ा.
शख्स का नाम है प्रभ सिंह. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक़, प्रभ सिंह भारतीय मूल के हैं. दुबई में इनका घर है. इनके फ्लैट का वीडियो इंटरनेट पर वायरल है. जिसका केंद्र है बालकनी से बुर्ज ख़लीफ़ा व्यू और इसका रेंट.
दरअसल, शेनाज एक कंटेंट क्रिएटर हैं और इंस्टाग्राम पर ट्रैवेल व्लॉगिंग करती हैं. ऐसे ही एक वीडियो में उन्होंने प्रभ के घर का हाउस टूर किया. वीडियो की शुरुआत में ही शेनाज ने प्रभ से उनके घर का रेंट पूछा. जिसपर जवाब मिला, “ 18000 दिरहम हर महीने (5 लाख रुपये)”. इसके बाद शुरू हुआ खूबसूरत हाउस टूर. तो 5 लाख के रेंटेड फ्लैट में क्या-क्या मिला?
एंटर करते के साथ दरवाज़ा पहले से खुला था. प्रभ ने बताया कि दुबई में ये बहुत नार्मल सी बात है. यहां कोई किसी के घर में यूंही नहीं आ सकता है. घर में एक ओपन किचन है और बड़ा सा लिविंग रूम. लिविंग रूम से होते ही जैसे बालकनी में पहुंचेंगे तो आपको सामने बुर्ज ख़लीफ़ा बिल्कुल साफ़ दिखेगा. प्रभ के घर में एक बड़ा जिम भी है. जिम से भी ख़लीफ़ा साफ़ देखा जा सकता है. मतलब मोटिवेशन डबल.
क्रिएटर ने 'गर्ल मैथ' के साथ हाउस टूर का वीडियो पोस्ट किया. यानी उस घर के फायदे और नुकसान भी गिनवाए. घर के फायदे में शेनाज ने गिनवाया,
- कोई इनकम टैक्स नहीं देना
- AQI भारत से बेहतर है
- साफ़ रोड है. सुरक्षा की कोई चिंता नहीं.
- लक्ज़री है और घर से निकलकर सीधे दुबई मॉल तक जा सकते हैं.
कमी गिनाते हुए उन्होंने लिखा,
- रेंट बहुत ज़्यादा है
- यहां रहने के लिए लाइफस्टाइल भी काफी महंगी है
- गर्मियों में बहुत गर्मी होती है. हर किसी को रेगिस्तान की वाइब नहीं पसंद आती.
वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने लक्ज़री घर के बारे में अपनी राय रखी. कई यूज़र्स ने दुबई के लिए अपना प्यार जताया, लिखा “लव दुबई”. अवि नाम के यूजर ने कमेंट किया, “बहुत खूबसूरत है लेकिन महंगा भी बहुत है.”

जब्कि कुछ यूज़र्स ने अपना भारत प्रेम बनाए रखा. पवन नाम के यूजर ने लिखा, “सब कुछ तो ठीक है लेकिन मेरा दिल तो पंजाब के साथ है. यहां AQI भी अच्छा है और ट्रैफिक भी नहीं है”.

क्या आप हर रोज़ बुर्ज ख़लीफ़ा देखने के लिए इतना महंगा घर लेंगे? आपका ड्रीम हाउस क्या है? कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताएं.
वीडियो: शाहरुख खान के नाम दुबई में बनेगा बिल्डिंग, मेन गेट पर बनेगी एक्टर की मूर्ति

.webp?width=60)

