The Lallantop
Advertisement

पंजाब के फिरोजपुर में गिरा पाकिस्तानी ड्रोन, एक ही घर के 3 लोग बुरी तरह घायल

Punjab के Ferozpur में Drone से निकले विस्फोटक से एक घर में आग लग गई. इस हादसे में तीन लोग जख्मी हो गए हैं. इनमें से एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है.

Advertisement
Ferozpur, Drone Attack
फिरोज में ड्रोन अटैक से तीन लोग जख्मी. (India Today)
pic
मौ. जिशान
9 मई 2025 (Updated: 9 मई 2025, 11:30 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पाकिस्तान ने पंजाब के फिरोजपुर में भी ड्रोन हमला किया है. खबर है कि फिरोजपुर के एक घर पर ड्रोन से निकले विस्फोटक गिरे हैं. इसकी वजह से घर में आग लग गई. घर में खड़ी कार तक भी ये आग पहुंच गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए हैं. इस बीच फिरोजपुर पुलिस की तरफ से कहा गया है कि आर्मी ने ज्यादातर ड्रोन डिफ्यूज किए हैं.

इंडिया टुडे से जुड़े अक्षय गलहोत्रा की रिपोर्ट के मुताबिक, फिरोजपुर के गांव खाई में पाकिस्तानी ड्रोन गिरने के कारण एक घर में आग लग गई. इसमें एक ही परिवार के तीन सदस्य- लाखा सिंह, उनकी पत्नी और बेटा झुलस गया. उनको इलाज के लिए फिरोजपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

चश्मदीदों ने बताया कि एक गोल आकार की जलती हुई चीज कार से टकरा गई. इसके बाद एक जोरदार ब्लास्ट हुआ और घर में आग लग गई. फिरोजपुर के SSP भूपिंदर सिंह ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा,

“झुलसने के घाव हैं, ज्यादातर ड्रोन आर्मी वालों नाकाम कर दिए हैं, बाकी इस तरह की कुछ ही घटनाएं सामने आई हैं. हमारी पूरी टीम तैनात है. इसके अलावा और कोई और मामला सामने नहीं आया है.”

वहीं, डॉक्टर कमल बागी ने बताया,

“हमारे पास 3 मरीज आए हैं. ब्लास्ट हुआ है, उन्होंने बताया कि बम गिरा है, कुछ चीज थी, जिसकी वजह से आग लग गई. जो महिला हैं, वो काफी ज्यादा झुलस चुकी हैं, वो खतरे से बाहर नहीं हैं, बाकी दो मरीज खतरे से बाहर हैं.”

डॉक्टर ने आगे बताया कि हमारे पास इमरजेंसी में काफी स्टाफ है. 8-10 मेंबर इमरजेंसी में रहते हैं, लेकिन अब ज्यादा हैं. डॉक्टर के मुताबकि, अस्पताल में इमरजेंसी हालात के लिए पर्याप्त सुविधा है.

इस बीच अमृतसर के 5 अलग-अलग इलाकों में कम से कम 15 ड्रोन देखे जाने की खबर है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, इनमें से ज्यादातर ड्रोन को नाकाम कर दिया गया है. इसके अलावा अमृतसर में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है और लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है.

वीडियो: पाकिस्तान के दावों पर विक्रम मिस्त्री ने क्या खुलासा किया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement