The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Donald Trump Xi Jinping Meeting In Four Weeks US Farmers Soybean Tariff War

चीन ने US से सोयाबीन का आयात बंद किया, अमेरिकी किसान परेशान, ट्रंप बोले- 'जिनपिंग से मिलूंगा'

Donald Trump का कहना है कि वो चार हफ्ते के अंदर Xi Jinping के साथ मुलाकात करेंगे. US Farmers Soybean के न बिकने से परेशान हैं. क्योंकि Tariff War के चलते China, अमेरिका से सोयाबीन नहीं खरीद रहा.

Advertisement
Trump Will Meet Xi Jinping
ट्रंप ने जिनपिंग से मुलाकात करने की बात कही है. (फोटो- AP)
pic
हरीश
2 अक्तूबर 2025 (Published: 05:59 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा है कि वो चार हफ्ते में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे. और इस बीच बातचीत का अहम मुद्दा होगा सोयाबीन. ट्रंप के लगाए टैरिफ के बाद दोनों देशों के बीच व्यापार को लेकर तनाव है. ऐसे में चीन ने अमेरिका से सोयाबीन मंगाने से मना कर दिया है, जिससे अमेरिकी किसान परेशान हैं.

इसी को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट किया. लिखा,

हमारे देश के सोयाबीन किसानों को नुकसान हो रहा है. क्योंकि चीन सिर्फ ‘बातचीत’ के लिए सोयाबीन नहीं खरीद रहा है. हमने टैरिफ से इतना पैसा कमाया है कि हम उस पैसे का एक छोटा सा हिस्सा लेकर, अपने किसानों की मदद करेंगे. मैं अपने किसानों को कभी निराश नहीं होने दूंगा!

टैरिफ को लेकर अपनी ही पार्टी के नेताओं से नाराजगी झेल रहे रिपब्लिकन नेता ने आगे लिखा,

मैं चार हफ्तों में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलूंगा, और सोयाबीन चर्चा का एक प्रमुख विषय होगा. सोयाबीन और दूसरी छोटी फसलों को फिर से महान बनाएं. यानी उन पर फिर से ध्यान दें.

डॉनल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक नेता और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति पर भी हमला बोला. लिखा,

आलसी जो बाइडन ने चीन के साथ हमारे समझौते को लागू नहीं किया. इसके तहत वो (चीन) अरबों डॉलर के हमारे कृषि उत्पाद, खासकर सोयाबीन, खरीदने वाले थे. लेकिन अब सब कुछ बहुत अच्छा होने वाला है. मुझे अपने देशभक्तों यानी किसानों से प्यार है.

दरअसल, अमेरिका और चीन के बीच चल रहे ट्रेड वॉर से अमेरिकी किसानों को सोयाबिन बिक्री में अरबों डॉलर का नुकसान हुआ है. क्योंकि दुनिया का सबसे बड़ा सोयाबीन आयातक चीन अब अमेरिकी सोयाबीन से दूरी बना रहा है.

इंटरनेशनल न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने व्यापारियों और विश्लेषकों के हवाले से एक डिटेल रिपोर्ट की है. जिसके मुताबिक, अमेरिका-चीन की व्यापार वार्ता रुकने से सोयाबीन का निर्यात (अमेरिका से चीन) रुक गया है. इससे चीन दक्षिण अमेरिकी देशों (आपूर्तिकर्ताओं) से इस कमी को पूरा कर रहा है.

रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी आयातकों ने अक्टूबर के लिए लगभग 7.4 मिलियन मीट्रिक टन दक्षिण अमेरिकी सोयाबीन की बुकिंग की है. जो इस महीने के लिए चीन की अनुमानित मांग का 95% है. नवंबर के लिए यही अनुमानित आंकड़ा 1 मिलियन टन यानी लगभग 15% है.

बीते साल इसी समय तक चीनी खरीदारों ने सितम्बर-नवम्बर शिपमेंट के लिए लगभग 12 मिलियन से 13 मिलियन टन अमेरिकी सोयाबीन बुक कर लिया था. अमेरिका आमतौर पर अपना ज्यादातर सोयाबीन सितंबर और जनवरी के बीच चीन को भेजता है, क्योंकि इसके ठीक बाद के महीनों ब्राजील में भी सोयाबीन उपलब्ध हो जाता है. लेकिन चीनी खरीदारों ने अभी तक नए फसल वर्ष के लिए एक भी अमेरिकी कार्गो बुक नहीं किया है.

ये भी पढ़ें- ब्राजील ने सोयाबीन से अमेरिका में हाहाकार मचाया

रॉयटर्स ने आकंड़ों के हवाले से कुछ और जानकारियां दीं. बताया कि 2024 में चीन ने अपना लगभग 20% सोयाबीन अमेरिका से खरीदा, जो 2016 के 41% से कम है. जनवरी-जुलाई, 2025 तक चीन ने ब्राजील से 42.26 मिलियन टन आयात किया. जबकि अमेरिका से कुल 16.57 मिलियन टन आयात हुआ.

वीडियो: बारिश में सोयाबीन की फसल बही, किसान ने बचाने के लिए जो किया उसका वीडियो वायरल हो गया

Advertisement

Advertisement

()