The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Donald Trump praise Pakistan PM Shehbaz Sharif army chief Asim Munir gaza plan

'बड़े शानदार लोग हैं', ट्रंप ने मुनीर-शरीफ की जमकर तारीफ की, वजह गाजा प्लान है

Gaza Plan पर PM Shehbaz Sharif ने कहा कि वे Donald Trump की इस पहल का स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा कि Pakistan इस गाजा प्लान का फुल सपोर्ट करता है. ट्रंंप ने इसके लिए PM शहबाज और फील्ड मार्शल Asim Munir की तारीफ की.

Advertisement
Shehbaz Sharif, Donald Trump, Asim Munir,  donald trump asim munir, donald trump shehbaz sharif, pakistan, america pakistan, gaza plan, gaza
वाइट हाउस में पाकिस्तान PM शहबाज शरीफ (बाएं), अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (बीच में) और पाकिस्तान आर्मी चीफ आसिम मुनीर (दाएं). (White House)
pic
मौ. जिशान
30 सितंबर 2025 (Published: 05:37 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने गाजा प्लान को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और आर्मी चीफ फील्ड मार्शल आसिम मुनीर की जोरदार तारीफ की है. डॉनल्ड ट्रंप ने कहा कि पाकिस्तान की लीडरशिप ने इस प्लान का 100 फीसदी समर्थन किया है और वे इसे बनाने में शुरुआत से ही अमेरिका के साथ थे.

ट्रंप ने गाजा में शांति लाने का एक समझौता तैयार किया है, जिसपर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भी राजी हैं. सोमवार, 29 सितंबर को उन्होंने इसकी जानकारी देने के लिए वाइट हाउस में बेंजामिन नेतन्याहू के साथ एक जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक डॉनल्ड ट्रंप ने मीडिया से कहा,

“पाकिस्तान के प्रधानमंत्री (शहबाज शरीफ) और फील्ड मार्शल (आसिम मुनीर). ये दोनों हमारे साथ शुरू से थे, बहुत ही शानदार लोग हैं. उन्होंने अभी एक बयान जारी किया है कि उन्हें इस समझौते पर पूरा विश्वास है... पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और फील्ड मार्शल की ओर से कहा गया है कि वे इसका 100 फीसदी समर्थन करते हैं.”

दरअसल, वाइट हाउस ने गाजा युद्ध को खत्म करने और इसे दोबारा डेवलप करने के लिए 20 पॉइंट का प्लान पेश किया है. ट्रंप ने इस शांति प्रस्ताव को आकार देने में सऊदी अरब, कतर, संयुक्त अरब अमीरात (UAE), जॉर्डन, तुर्किए, इंडोनेशिया और पाकिस्तान जैसे देशों के नेताओं की भूमिका को भी सराहा.

गाजा में शांति लाने का प्लान क्या है?

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने गाजा में शांति का जो प्लान पेश किया है, उसमें 20 पॉइंट शामिल हैं. अगर इजरायल और हमास दोनों राजी होते हैं तो युद्ध तुरंत रुक जाएगा. इसके बाद हमास को हथियार छोड़ने होंगे और इजरायली सेना को धीरे-धीरे गाजा से अपनी सेनाएं वापस बुलानी होंगी. योजना का मकसद टू-नेशन सॉल्यूशन को तय करना और क्षेत्र में स्थिरता लाना है.

इस प्लान के कुछ अहम बिंदु

  • इजरायल और हमास दोनों की रजामंदी से लड़ाई तुरंत बंद हो जाएगी.
  • हमास को सभी इजरायली बंधकों को 72 घंटे के अंदर लौटाना होगा.
  • इजरायल को उम्रकैद की सजा काट रहे 250 फिलिस्तीनी कैदियों और हिरासत में लिए 1,700 गाजावासियों को रिहा करना होगा.
  • इजरायल की सेना की धीरे-धीरे गाजा से वापसी होगी और सभी मिलिट्री ऑपरेशन को बंद किया जाएगा.
  • गाजा को 'आतंकवाद मुक्त' और 'कट्टरपंथ मुक्त' क्षेत्र के तौर पर दोबारा डेवलप करना, जिसमें फिलिस्तीनियों को घर ना छोड़ना पड़े और वेस्ट बैंक पर कब्जा ना हो.

शहबाज शरीफ का समर्थन

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने ट्रंप की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि पाकिस्तान इस गाजा प्लान का पूरी तरह समर्थन करता है. पीएम शरीफ ने कहा कि वे इस दिशा में काम करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने एक्स पर लिखा,

"मैं राष्ट्रपति (डॉनल्ड) ट्रंप के 20 पॉइंट प्लान का स्वागत करता हूं, जिससे गाजा में युद्ध खत्म हो सके. मैं मानता हूं कि क्षेत्र में राजनीतिक स्थिरता और इकोनॉमिक ग्रोथ के लिए फिलिस्तीन और इजराइल के बीच शांति का होना जरूरी है."

शहबाज शरीफ ने ट्रंप सरकार और अमेरिकी विशेष दूत स्टीव विटकॉफ की भी तारीफ की. उन्होंने जोर दिया कि इस क्षेत्र में शांति के लिए दो-देश सिद्धांत को लागू करना होगा.

वीडियो: भारत के मुद्दे पर रूस ने ट्रंप, शरीफ और जिनपिंग; सबके क्या संदेश दिया है?

Advertisement

Advertisement

()