The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • donald trump ally elon musk attack on stargate ai project

ट्रंप राष्ट्रपति बने नहीं कि विरोध में आ गए मस्क! बड़े उद्योगपतियों से भिड़े, मामला 43 लाख करोड़ का है

Donald Trump के सहयोगी और अरबपति बिजनेसमैन Elon Musk ने 'स्टारगेट' प्रोजेक्ट को हवा-हवाई बता दिया है. इसके साथ ही मस्क ने इस प्रोजेक्ट से जुड़ी कंपनियों पर निशाना साधा है.

Advertisement
donald trump elon musk stargate ai project
डॉनल्ड ट्रंप के एआई प्रोजेक्ट पर मस्क ने निशाना साधा है. (इंडिया टुडे)
pic
आनंद कुमार
23 जनवरी 2025 (Updated: 23 जनवरी 2025, 11:35 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद अपने पहले संबोधन में AI में निवेश को लेकर बड़ी घोषणा की. जिसके बाद अमेरिकी टेक दिग्गज आपस में भिड़ते नजर आए. ट्रंप ने 21 जनवरी को ‘स्टारगेट’ की घोषणा की. जिसे ओपनAI, ओरेकल और सॉफ्टबैंक संयुक्त रूप से फंड कर रहे हैं. यह प्रोजेक्ट 500 बिलियन डॉलर का है.

दी गार्डियन की रिपोर्ट के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट की घोषणा के वक्त राष्ट्रपति ट्रंप के साथ इन कंपनियों के लीडर सैम ऑल्टमैन, लैरी एलिसन और मासायोशी सोन मौजूद थे. सोन को इस प्रोजेक्ट का चीफ बनाया जाना है. ये तीनों ही अरबपति बिजनेसमैन हैं. इस समारोह के दौरान इस प्रोजेक्ट के एक और निवेशक एमजीएक्स (UAE AI Fund) का कोई प्रतिनिधि मौजूद नहीं था. यह पार्टनरशिप आर्टिफिशियल इंटिलीजेंस को डेवलप करने के लिए जरूरी डेटा सेंटर और कंप्यूटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने पर काम करेगी.

स्टारगेट प्रोजेक्ट की घोषणा के दौरान ट्रंप के सहयोगी एलन मस्क भी मौजूद नहीं थे. जोकि टेस्ला, स्पेसएक्स और एक्सAI के CEO और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. मस्क की गैर मौजूदगी इसलिए भी खबरों में है, क्योंकि उन्होंने इस प्रोजेक्ट को एक वित्तीय तमाशा बता दिया.

जब OPEN AI ने एक्स पर लिखा कि वह तुरंत 100 बिलियन डॉलर का निवेश शुरू कर देगा तो मस्क ने जवाब दिया कि असल में उनके पास पैसा नहीं है. मस्क ने आगे फिर चुटकी लेते हुए लिखा कि उन्हें एक विश्वसनीय सोर्स से जानकारी मिली है कि सॉफ्टबैंक के पास 10 बिलियन डॉलर से ज्यादा पैसे नहीं हैं.

मस्क यहीं नहीं रूके. 22 जनवरी को पूरे दिन वह स्टारगेट पर निशाना साधने में जुटे रहे. उन्होंने क्रैक पाइप की एक तस्वीर को रीपोस्ट करते हुए लिखा, 

 स्टारगेट के लिए 500 बिलियन डॉलर का आंकड़ा निकालने के लिए इस्तेमाल किए गए रिसर्च टूल की लीक हुई तस्वीर.

ऑल्टमैन ने शुरुआत में तो इस विवाद को शांत करने की कोशिश की. उन्होंने जवाब में लिखा कि मैं आपकी (एलन मस्क) उपलब्धियों का सम्मान करता हूं. आप हमारे दौर के सबसे प्रेरणादायक बिजनेसमैन हैं. लेकिन इसके बाद भी मस्क नहीं रूके तो ऑल्टमैन ने व्यंग्य के लहजे में लिखा, 

मुझे पता है कि देश के लिए जो अच्छा है वह हमेशा आपकी कंपनियों के लिए बेहतर नहीं होता है. लेकिन मुझे उम्मीद है कि आप नई भूमिका में US को आगे रखेंगे.

ट्रंप के नए कार्यकाल के शुरू होने के साथ ही मस्क खबरों में बने हुए हैं. ट्रंप के शपथ ग्रहण के कुछ घंटे बाद ही विवेक रामास्वामी ने DOGE से अलग होने की घोषणा की. इस खबर पर कहा जाने लगा कि एलन मस्क से उनके संबंध ठीक नहीं हैं. अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने लिखा कि विवेक और मस्क में बहुत ज्यादा गैर-बराबरी है. विवेक की तुलना में मस्क की प्रोफाइल बहुत ऊपर है.

वीडियो: डॉनल्ड ट्रंप के इन फैसलों पर जमकर बवाल होने वाला है

Advertisement