The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Domestic servants killed woman in her apartment by sliting her throat in kukatpally hyderabad

फ्लैट पर अकेली थीं मालकिन, 10 दिन पहले आए नौकर ने गला रेता, 4 तोला सोना और रुपये ले गया

हैदराबाद से हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां घर पर काम करने वाले नौकरों ने महिला को अकेला फ्लैट पर पाकर उसकी गला रेतकर हत्या कर दी. फिर गहने और कैश लेकर वहां से फरार हो गए.

Advertisement
Domestic servants killed woman in her apartment by sliting her throat in kukatpally hyderabad
घटना के वक्त महिला का पति और बेटा काम पर गया हुआ था. (Photo: ITG)
pic
सचिन कुमार पांडे
11 सितंबर 2025 (Published: 12:00 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हैदराबाद के कुकटपल्ली इलाके में एक सनसनीखेज वारदात में घरेलू नौकरों ने महिला की गला रेतकर हत्या कर दी. फिर घर से गहने और नकदी चुराकर भाग गए. घटना के वक्त महिला फ्लैट पर अकेली थी. उसका पति और बेटा काम पर गया हुआ था.

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार घटना कुकटपल्ली के स्वान लेक अपार्टमेंट्स की है. यहां एक फ्लैट में 50 वर्षीय रेनू अग्रवाल अपने पति राकेश अग्रवाल और बेटे के साथ रहती थीं. बुधवार शाम को उनके घरेलू सहायक ने एक दूसरे घरेलू सहायक के साथ मिलकर रेनू की चाकू और कैंची से गला रेतकर हत्या कर दी. कथिततौर पर हत्या का मकसद घर का महंगा सामान लूटना था. हत्या करने के बाद दोनों आरोपी मालिक की दोपहिया गाड़ी लेकर फरार हो गए.

नौकर को 10 दिन पहले काम पर रखा था

रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से बताया गया है कि 10 दिन पहले ही परिवार ने हर्ष नाम के घरेलू सहायक को काम पर रखा था. वह रांची का रहने वाला था. परिवार ने कोलकाता के एक मैनपावर सप्लायर के माध्यम से उससे संपर्क किया था. बुधवार शाम करीब चार बजे उसने ऊपर के फ्लैट में काम करने वाले दूसरे घरेलू सहायक को बुलाया. फिर दोनों ने वारदात को अंजाम दिया.

आरोपियों ने रेनू के गले से सोने की चेन और नकदी चुराई. पुलिस के अनुसार चोर अलमारी नहीं खोल पाए थे. लेकिन, उन्होंने लगभग चार तोला सोना और एक लाख रुपये नकदी चुराई. हत्या के बाद दोनों आरोपी केपीएचबी कॉलोनी की ओर भाग गए. जब रेनू के परिवार के सदस्य शाम को घर लौटे, तब घटना का खुलासा हुआ.

यह भी पढ़ें- प्रेमिका और उसकी दोस्त की हत्या की, पुलिस को सब बताया, फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जान दे दी

स्थानीय लोगों में दहशत

हैदराबाद पुलिस ने बीएनएस की धारा 103 (1) (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और केस की जांच में जुट गई है. पुलिस ने बिल्डिंग और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं, जिससे पता चला है कि दोनों आरोपी शाम पांच बजे के करीब बिल्डिंग से फरार हो गए. पुलिस को शक है कि आरोपी रांची भागे हैं. उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. घटना के बाद अपार्टमेंट के निवासियों में दहशत फैल गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की वारदात एक गंभीर मामला है.

वीडियो: महाराष्ट्र के पुणे में 19 साल के लड़के का मर्डर, हमलावरों ने गोली मारकर की हत्या

Advertisement